Story Translation Hindi To English – हिंदी कहानियों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करें

Story Translation Hindi To English के इस आर्टिकल में आज हम हिंदी कहानियों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना सीखेंगे। Story In English With Hindi Translation में आपको Story Hindi To English करने के Easy Steps पता चलेगा और हम कोशिश करेंगे कि आप English To Hindi Story  भी कर सके। 

हमारा यह आर्टिकल Story Translation Hindi To English खास तौर पर, उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अभी अंग्रेजी सीख रहे हैं क्योंकि शुरुआती समय में जब हम अंग्रेजी सीख रहे होते हैं तब अंग्रेजी का अभ्यास करने के लिए हमें Short Story Translation करने के लिए हिंदी कहानियां चाहिए होती है जिससे कि उनका हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेशन करके प्रैक्टिस किया जा सके। 

Story Translation Hindi To English
Story Translation Hindi To English

इस आर्टिकल में हम आपको दो अलग-अलग हिंदी की कहानियां देंगे जो हमारे द्वारा खुद से बनाई गई है और हम उन Story Translate Hindi To English करने की कोशिश करेंगे और यह जानेंगे कि जब हिंदी कहानियों को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जाता है तो उस दौरान ग्रामर के कौन से नियमों को फॉलो करना होता है और किन किन बातों का ध्यान रखना होता है। 

Story Translation Hindi To English – हिंदी कहानियों का इंग्लिश ट्रांसलेशन कैसे करें

दोस्तों जब हम कोई भी Story Hindi To English करते हैं तो उस दौरान हमें इंग्लिश ग्रामर की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि उस के माध्यम से हम यह समझ पाते हैं कि किस अंग्रेजी के वाक्य को किस तरीके से इंग्लिश ट्रांसलेट करना है इसलिए नीचे हम आपको कुछ लिंक दे रहे हैं ताकि आप उन आर्टिकल को पढ़कर उनकी लाइने बनाना सीख ले और उसके बाद आपको इंग्लिश ट्रांसलेशन करने में आसानी हो। 
दोस्तों उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल में सभी स्टोरी को ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे और उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने की कोशिश करेंगे। अगर दोस्तों ट्रांसलेशन करते समय आपको कोई भी समस्या आए तो अब हमें नीचे कमेंट जरूर करें। 

Story Hindi To English कैसे करें

दोस्तों नीचे हम आपको कुछ ऐसे Topic के Links दे रहे हैं जिन्हें आप जरूर पढ़े ताकि आपको स्टोरी हिंदी टू इंग्लिश करने में कोई समस्या ना आए। 

Tense

किसी भी हिंदी कहानी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए Helping Verb की जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए नीचे कुछ Helping Verb की लिस्ट दी गई है:-

Modal

अंग्रेजी में सिचुएशन पर आधारित वाक्य बनाने के लिए Modal की आवश्यकता पड़ती है इसलिए नीचे कुछ जरूरी Modal की List दी गई है,  इन्हें जरूर पढ़ें:-
See also  Tense कितने प्रकार के होते हैं? ( Tense Chart ) - Present Tense, Past Tense, Future Tense - डिटेल में जाने

Prepostions

जब आप Helping Verb और Modal पढ़ लेते हो तो उसके बाद यह जरूरी बन जाता है कि आपको Prepostion की जानकारी हो क्योंकि इससे हमें किसी भी चीज की दिशा, स्थान और उसकी अवस्था का पता चलता है :-
                                    🕽 Prepostions List

Hindi Story 01 – Story Translation Hindi To English

तीन दोस्त :-

एक गांव में, तीन गहरे मित्र रहते थे और वह इतने गहरे मित्र थे कि एक दूसरे पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह सभी समस्या अपने ऊपर ले लिया करते थे और एक दूसरे की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। 
In a village, there lived three close friends and they were such close friends that whenever each other faced any kind of problem, they used to take all the problems upon themselves and were always ready to help each other.
एक बार उनके गांव में बहुत दूर से एक व्यक्ति आया जो अपने आप को एक भविष्यवाणी बताने वाला ज्योतिषी दावा कर रहा था और कह रहा था कि मैं आने वाले समय का अंदाजा भली-भांति लगा सकता हूं। 
Once a person came to his village from far away claiming himself to be a prophetic astrologer and saying that he could predict the future very well.
पहले तो किसी ने भी उस ज्योतिषी के बातों पर विश्वास नहीं किया और सब ने उस ज्योतिषी को नजरअंदाज कर दिया परंतु उन तीन मित्रों को ज्योतिषी की बातें सच लग रही थी इसलिए उन्होंने ज्योतिषी जी से मिलने का निर्णय लिया। 
At first no one believed the words of the him and everyone ignored the astrologer, but those three friends found the words of the astrologer to be true, so they decided to meet him.
ज्योतिषी ने उन तीन मित्रों को कहा कि तुम मुझसे कुछ भी पूछ सकते हो, मैं तुम्हारे आने वाले सभी घटनाओं के बारे में बता सकता हूं और उन घटनाओं से निपटने का तरीका भी बता सकता हूं। 
The astrologer told those three friends that you can ask me anything, I can tell about all your upcoming moments and also tell you how to deal with those moments.
वे तीनों मित्र बहुत खुश हो गए और अपने अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए बहुत ही उत्साहित हो गए परंतु उन तीन मित्रों को यह नहीं पता था कि वह ज्योतिषी भविष्यवाणी बताने के नाम पर लोगों को मूर्ख बना रहा है। 
Those three friends became very happy and very excited to know about their future but those three friends did not know that the astrologer was fooling people in the name of telling predictions.
जब पहले मित्र दीपक ने उस ज्योतिषी से अपने भविष्य के बारे में पूछा तो ज्योतिष ने उसे बताया कि आने वाले कुछ समय में, वह बहुत अमीर होने वाला है और उसका जीवन बहुत ही खुशहाल होने वाला है। यह सुनकर दीपक बहुत खुश हो गया। 
When first friend Deepak asked the astrologer about his future, the astrologer told him that in some time, he is going to be very rich and his life is going to be very happy. Deepak was very happy to hear this.
जब दूसरे मित्र राहुल ने ज्योतिष अपने भविष्य के बारे में पूछा तो उस ज्योतिषी ने राहुल को कहा दीपक बहुत ही धनी होने वाले हो परंतु उसके लिए तुम्हें अत्यधिक मेहनत करनी होगी और सही समय का इंतजार करना होगा। 
When another friend Rahul asked astrology about his future, the astrologer told Rahul that Deepak is going to be very rich, but for that you have to work very hard and wait for the right time.
जब नीचे मित्र मोहन ने उस ज्योतिषी से अपने भविष्य के बारे में पूछा तो उस ज्योतिषी ने निराशा के साथ कहा कि तुम्हारे जीवन में बहुत ही कठिनाइयां है। यह सुनकर मोहन बहुत ही उदास हो गया और चुपचाप घर चला गया। 
When third friend Mohan asked that astrologer about his future, that astrologer said with disappointment that there are many difficulties in your life. Hearing this, Mohan became very sad and quietly went home.
वे तीनों मित्र अपने भविष्य के बारे में जानकर बहुत खुश हुए परंतु मोहन अभी भी उदास था। परंतु अंतिम में ज्योतिषी द्वारा बताए गए भविष्यवाणी का बिल्कुल विपरीत हुआ। मोहन बहुत ही अमीर व्यक्ति बन गया परंतु राहुल और दीपक की पुरानी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। 
Those friends were very happy to know about their future but Mohan was still sad. But in the end, the exact opposite happened as predicted by the astrologer. Mohan became a very rich person but there was no change in the old condition of Rahul and Deepak.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Story Translation Hindi To English पसंद आया होगा, किसी भी प्रकार के डाउट के लिए नीचे कमेंट जरूर करें। 

Hindi Story 02 – Story Translation Hindi To English

एक लड़का रोहित बिहार राजधानी के पटना शहर में रहता था और अपनी नौकरी को लेकर बहुत परेशान था। घर में सभी की स्थिति सही नहीं थी क्योंकि घर में रोहित के पिताजी की तबीयत सही नहीं थी और उनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वह अपने पिताजी का इलाज एक अच्छे अस्पताल में करा सकें। 
A boy Rohit lived in Patna city of Bihar capital and was very worried about his job. The condition of everyone in the house was not good because Rohit’s father was unwell and he did not have enough money to get his father treated in a good hospital.
दिन प्रतिदिन रोहित के ऊपर घर के जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता ही जा रहा था इसलिए रोहित यहां वहां नौकरी की तलाश में भटकता रहता था परंतु अत्यधिक प्रतिस्पर्धा होने के कारण उसका किसी भी नौकरी में चयन नहीं हो पाता और वह निराश होकर फिर घर वापस लौट जाता। 
Day by day the burden of household responsibilities was increasing on Rohit, so Rohit used to wander here and there in search of a job, but due to high competition, he could not get selected for any job and he returned home disappointed.
धीरे-धीरे बहन की भी शादी की उम्र होने लगी थी और माता जी की उम्र भी काफी हो चुकी थी। ऐसी स्थिति में रोहित के यह बहुत जरूरी हो गया था कि मैं सिगरेट कोई नौकरी प्राप्त कर सके और घर की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर ले सके। 
Gradually, the age of the sister was also started for marriage and the age of the mother was also getting old. In such a situation, it had become very important for Rohit that he could get a job and take the responsibilities of the house on his shoulders.
वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, रोहित जाकर एक चाय की दुकान में काम पर लग जाता है और घर की जिम्मेदारियों में साथ देने लगता है और साथ ही साथ वह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करता है ताकि वह अच्छी जगह नौकरी ले सके और घर की जिम्मेदारियों में अच्छे से साथ दे सके। 
Keeping in view the present circumstances, Rohit goes to work in a tea stall and starts supporting the household responsibilities, and at the same time, he also does an English-speaking course so that he can get a good job and take care of the house and could support well in responsibilities.
4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अंग्रेजी सीख लेता है और एक बहुत ही बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे सैलरी के साथ जॉब पर लग जाता है और फिर अपने घर के जिम्मेदारियों में अच्छे से साथ देता है। 
After 4 months of hard work, he learns English and gets a job in a very big multinational company with a good salary and then supports his household responsibilities well.
धीरे-धीरे घर की परिस्थितियां सही होने लग जाती है और परिवार के सभी सदस्य खुशहाल अपनी जिंदगी जीने लगते हैं और कुछ समय बाद जाकर, रोहित का अनुभव बढ़ने के कारण रोहित की सैलरी भी बढ़ जाती है। 
Gradually, the conditions of the house start getting better and all the family members start living their lives happily. After some time, Rohit’s salary also increases as Rohit’s experience increases.
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Story Translation Hindi To English भी पसंद आया होगा अगर आपको इस स्टोरी और ट्रांसलेशन से कोई भी दिक्कत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरुर करें। 

आपने क्या सीखा

इस Story Translation Hindi To English के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको स्टोरी हिंदी टू इंग्लिश करना सिखाया और इस आर्टिकल में हमने आपको ऊपर कुछ ऐसे जरूरी Helping Verb और Modal पर बात किया जो आपको जरूर सीखना चाहिए जिनके माध्यम से आप किसी भी हिंदी कहानी को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं। 
इसके बाद हमने आपको दो Short Hindi Story दी ताकि आप इस ट्रांसलेशन को अच्छे से समझ सके और आपने उन हिंदी कहानियों का इंग्लिश ट्रांसलेशन भी देखा। 
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह कहानी और स्टोरी ट्रांसलेशन पसंद आया होगा, दोस्तों इस के माध्यम से अगर आपको कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ जरूर भेजें ताकि वह भी इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ नया सीख सकें।