Will और Shall का प्रयोग कब किया जाता है? – Use of Will and Shall In Hindi – सम्पूर्ण जानकारी

भविष्य के बातों को बोलने के लिए Will Shall Use in Hindi (Will Shall का प्रयोग कब किया जाता है? ) आना चाहिए जोकि Simple Future Tense के अंतर्गत आता है अर्थात Will or Shall Ka Use सिर्फ भविष्य में बोले जाने वाली बातों के लिए किया जाता है।  

मेरे प्यारे दोस्तों आज का यह हमारा आर्टिकल Will Shall Use In Hindi आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको इसमें Will Use और Shall Use बहुत ही बारीकी से समझा देंगे। जिसके बाद आपको जीवन में कभी भी गूगल या यूट्यूब पर will ka use kaha hota hai या Use of Shall in Hindi लिखकर कभी भी सर्च नहीं करना पड़ेगा। 

will shall use in hindi
will shall use in Hindi

बस मैं आपसे एक ही विनती करना चाहता हूं और वह विनती है कि आप इसे यानी कि इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से और लगन से पड़ेंगे। तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और एक बार पहले आपका स्वागत करते हैं आपके अपने वेबसाइट seekhoyha.in पर

Will or Shall Ka Use कहां होता है | Will Shall Use In Hindi

मेरे प्यारे मित्रों अंग्रेजी के अंदर Will or Shall Ka Use बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति अंग्रेजी नहीं बोल सकता है। अक्सर जब आप अपने भाई बहन या फिर अपने मित्र वगैरा से बात करते हैं तो आपने भविष्य पर आधारित वाक्यों का इस्तेमाल जरूर किया होगा या फिर जरूर सुना होगा। 
इस तरह के वाक्य भविष्य की घटनाओं से संबंधित होते हैं जिसमें किसी कार्य का होना या फिर करना भविष्य पर निर्भर करता है अर्थात जब कोई व्यक्ति किसी काम के करने की बात करता है और उस निश्चित काम का संबंध आने वाले समय से हो तो वह हमेशा Will Shall Use होता है। 

Use of Shall and Will करने के लिए सिचुएशन 

Will Shall Use हमेशा सिर्फ एक ही सिचुएशन में इस्तेमाल होता है और ऐसा भी नहीं है कि इसका सिर्फ एक ही सिचुएशन है। Will or Shall के साथ Be का इस्तेमाल करके भी एक और मतलव बना सकते है। लेकिन हम इसे किसी दूसरे आर्टिकल में कवर करेंगे जिसका एक पूरा आर्टिकल तैयार हो सकता है।  चलिए अब बात करते है Will Shall  Use के वारे में। 

हम Should Have Been के बारे में पढ़ेंगे। 

ऊपर दिए गए वाक्य में आपने देखा कि हम पढ़ने की बात कर रहे हैं और वह पढ़ने का काम भविष्य में किया जाएगा अर्थात उपरोक्त वाक्य के अनुसार व्यक्ति ने अभी नहीं पढ़ा है बल्कि वह पढ़ने की बात कर रहा है जोकि वह व्यक्ति यूपी की फ्री कोचिंग सेंटर के विषय में पढ़ेगा। 
अर्थात कुल मिलाकर जब किसी काम को भविष्य में करने की बात की जाती है तब हम सिंपल फ्यूचर टेंस यानी Will or Shall Ka Use करते हैं
Will Shall Use In Hindi
Will Shall Use In Hindi
See also  Causative Verb In Hindi (Get, Make, Let, Help, Have) - Sentences Examples Types & Formula

कर्ता के अनुसार Will Shall Use In Hindi

दोस्तों हर एक सहायक क्रियाओं की तरह Will and Shall का भी प्रयोग होता है जिसमें I or We को छोड़कर बाकी बचे सभी सब्जेक्ट के साथ विल का प्रयोग होता है जिसे आप नीचे देख सकते हैं :-

Use of Shall

  • I
  • We

Use of Will

  • He
  • She
  • It
  • You
  • They
  • Those
  • These
  • Two or more names

Use of will and shall in Hindi examples | शैल और विल वाले वाक्य

दोस्तों कुछ नीचे विल वाले वाक्य और शैल वाले वाक्य दिए गए हैं जिसे आप ध्यान से जरूर देखें और हर एक वाक्य को समझने का प्रयास करें तथा अपने कॉपी में जरूर लिखें और इसका प्रतिदिन अभ्यास करें। 

सकारात्मक वाक्यों में शैल और विल का प्रयोग | Will Shall Use

  • अब मैं उससे दीपावली पर मिलूंगा ( Now i will meet her on Deepawali. )
  • आप मेरी किताब पढ़ोगे। ( You will read my book. )
  • हम कल पहाड़े लिखेंगे। ( We shall write table tomorrow. )
  • आप भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखक बनोगे। ( You will become a great writer of India. )
  • कल में अपने परिवार के साथ बांग्ला साहिब जाऊंगा। (Tomorrow I shall go to Bangla Saheb with my family. )

नकारात्मक वाक्यों में शैल और विल का प्रयोग | Use of  Will Not और Shall Not

  • मैं कंप्यूटर नहीं चलाऊंगा। ( I shall not use the Computer. )
  • मैं यह वाला एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करूंगा। ( I shall not install this application. )
  • आप सरसों का तेल अपने शरीर पर नहीं लगाओगे।  ( You will not apply mustard oil over your body. )
  • दीपक कॉलेज के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेगा। ( Deepak will not participate in School’s programme. )
  • वे लोग खीर नहीं खाएंगे। ( They will not eat Kheer. )
See also  1000+ Daily Use English Sentence To Hindi - बहुत जरूरी वाक्य

प्रश्नवाचक लाइनों में शैल और विल का प्रयोग | Use of Will or Shall + Sub

  • क्या आज मैं किताब लिखूंगा? (Shall i write the book today? )
  • क्या आप डॉक्टर बनोगे? ( Will you become a Doctor? )
  • क्या मोहित घर पर दुकान खुलेगा? ( Will Mohit open a shop at his home? )
  • क्या वह ट्यूशन आएगी? ( Will she come to Tuition? )
  • क्या हम कल पक्षी आवास जाएंगे? ( Shall we go to Zoo tomorrow? )

प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्यों में Use of Will or Shall 

  • क्या रोहन खाना नहीं बनाएगा? ( Will Rohan not cook food? )
  • क्या आप इस आर्टिकल को लाइक नहीं करोगे? ( Will you not like this Article? )
  • क्या हम ITBP बारे में नहीं लिखेंगे? ( Shall we not read about ITBP? )
  • क्या रोहित हिस्सा नहीं लेगा? ( Will Rohit not participate? )
  • क्या मम्मी बाजार से कपड़े नहीं खरीदेगी? ( Will Mom not buy clothes from the market? )
उम्मीद करता हू कि आपको Will Shall Use In Hindi समझ आ रहा होगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट जरूर करे। 

डब्ल्यू एच फैमिली के साथ Will or Shall Ka Use

  • आप शाहरुख खान से कैसे मिलोगे? ( How will you meet Sarukh Khan? )
  • हम चिड़ियाघर क्यों नहीं जाएंगे? ( Why shall we not go to the Zoo? )
  • मोहित अंग्रेजी क्यों सीखेगा? ( Why will Mohit learn English? )
  • वह मुझे कब बताएगी? ( When will she tell me? )
  • मेरे दोस्त यहां क्यों नहीं आएंगे? ( Why will my friends not come here? )

Use of shall and will exercise in Hindi

  • हम यह कपड़े नहीं पहनेंगे। 
  • आज कुछ लोग मेरे घर पर आएंगे। 
  • आप लोग अंग्रेजी जल्दी सीख जाओगे। 
  • हम इसे लाइक जरूर करेंगे। 
  • मोहित हरियाणा सीईटी के लिए फॉर्म भरेगा। 
  • दीपक मेरा कंप्यूटर नहीं चलाएगा।
  • वह आज मैथ पड़ेगी। 
  • हम सभी दोस्त कल घूमने जाएंगे। 
  • सुनीता टाइपिंग कोर्स करेगी। 
  • आप अंग्रेजी क्यों नहीं लिखोगे। 
  • हम विदेश जाएंगे। 
  • आज हमारे अध्यापक नहीं आएंगे।
  • मैं अभी से आयकर विभाग के लिए तैयारी करूंगा। 
  • तुम यूपीएससी के लिए नहीं पढ़ोगे। 
  • आज बारिश आएगी। 
  • यह सवाल आप मुझसे नहीं पूछोगे। 
  • मैं आपके साथ क्यों नहीं जाऊंगा?
  • रोहित मेरा फोन नहीं चलाएगा। 
  • आज अक्षय कुमार सलमान खान के घर जाएगा। 
  • आज से मैं एक घंटा ज्यादा लिखूंगा। 
See also  Use of is am are in hindi sentence - Rules, Examples, Worksheet and Exercise - SeekhoYha.In

आपने क्या सीखा

हमारे इस आर्टिकल में आपने देखा कि हम किस प्रकार से अंग्रेजी के अंदर Will Shall Use In Hindi करते हैं और आपने देखा कि इसे सीख कर अंग्रेजी में भविष्य में बोली जाने वाली प्रत्येक लाइनों को आप बड़े ही आराम से बोल सकते हैं। 
आपको यह आर्टिकल Will or Shall Ka Use पसंद आया होगा अगर आपको वास्तविकता में ही पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और प्यारे प्यारे कमेंट करके हमारा मोटिवेशन जरूर बनाए अगर कोई गलती हुई हो तो हमे माफ़ जरूर कर दे। 
 
यह भी पढ़े!