Did का प्रयोग कब किया जाता है? – Did Use In Hindi – Rules, Examples and Sentence – जाने गहराई से प्रयोग

अक्सर लोगों के मन में use of did को लेकर काफी सारे डाउट रहते हैं और आज हम आपको did in hindi सिखाने वाले हैं जिसके बाद did use in which tense या use of did not जैसे सवाल आपके मन में कभी नहीं आएंगे। 

इस लेख में आपको did use to examples और worksheet आदि मिलेंगी जिससे आपको प्रैक्टिस करने में सहायता होगी और आप अपनी इंग्लिश को और अच्छे से सुधार पाएंगे।  
खैर जो भी है लेकिन इतना जरूर है की इससे आप did use in sentence सीख जायेंगे तो चलिए शुरू करते है और अपनी इंग्लिश को मजबूत करते है लेकिन उससे भी पहले मै आपका स्वागत करता हू SeekhoYha.In  में और विनती करता हु की आर्टिकल पूरा पढ़े ताकि आप डिड का प्रयोग कर सके। 
use of did in sentence in hindi
use of did in sentence in Hindi

Did का प्रयोग कब किया जाता है? – Use Of Did In Sentence In Hindi

कभी ना कभी आपने लोगों को अंग्रेजी के अंदर डिड का प्रयोग करते जरूर देखा होगा और आप यह सोचते होंगे कि आखिर यहां did ka use क्यों किया गया और आज हम आपको बहुत ही गहराई के साथ English sentence में use of did in Hindi सिखाने वाले हैं। 
मेरे प्यारे दोस्तों डिड का प्रयोग अंग्रेजी में Past Indefinite Tense के लिए किया जाता है जिसके साथ हम क्रिया की दूसरी फॉर्म प्रयोग करके अंग्रेजी के वाक्य बनाते

डिड का प्रयोग करने के लिए सेंस

Did ka Use हमेशा भूतकाल के लिए किया जाता है जिसमें अतीत में कुछ करने की बात होती है अर्थात जब एक व्यक्ति किसी और से बात करता है तो वह अतीत के वाक्यों को अलग-अलग तरह से कहते हैं उन्हीं में से एक वाक्य के लिए भी डिड का प्रयोग होता है जोकि क्रिया पर ही समाप्त हो जाता है। 
मोहित ने कागज पलटा
आपने जो ऊपर वाक्य देखा, उसमें मोहित ने अतीत में कागज पलटने का काम किया अर्थात पलटना एक कार्य है और ऊपर दिया गया वाक्य भी क्रिया पर समाप्त हो रहा है इसलिए यहां पर did use होगा

सब्जेक्ट के अनुसार Did Ka Use

हर एक सहायक क्रियाओं की तरह did ka use होता है परंतु यहां पर Did का कोई भी अल्टरनेट नहीं है इसलिए हर एक सब्जेक्ट के साथ use of did in sentence किया जाता है। सब्जेक्ट के साथ डिड का प्रयोग करने के लिए आपको सिंगुलर या फिर प्लूरल नहीं देखना पड़ेगा। 
  • He
  • She
  • It
  • This
  • That
  • You
  • We
  • They
  • Those
  • These
  • Singular Noun
  • Plural Noun
See also  Which novel is best for English beginners? - इंग्लिश सीखने के लिए महत्वपूर्ण किताब

Did Use करने के लिए सूत्र

हर एक सहायक क्रिया की तरह Did Use नहीं होता है इसका प्रयोग अन्य सहायक क्रिया उसे थोड़ा अलग है जिसमें सकारात्मक वाक्य को बनाने के लिए Did ka Use करते हुए भी डिड को वाक्यों में नहीं दिखाते हैं। परंतु नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य में हमें डिड को लाइनों में दिखाना होता है। नीचे दिए गए सूत्र से आप अच्छे से समझ पाएंगे
सकारात्मक वाक्य 👉 Subject ㅡ Verb2 ㅡ Object 
नकारात्मक वाक्य 👉 Subject ㅡ Did ㅡ Not ㅡ Verb1 ㅡ Object
प्रश्नवाचक वाक्य 👉 Did ㅡ Subject ㅡ Verb1 ㅡObject
डब्लू एच के साथ डिड का इस्तेमाल 👉 Wh Family ㅡ Did ㅡSubject ㅡ Verb1 ㅡ Object

Did Use In Sentence 

मेरे प्यारे मित्रों, आपको नीचे कुछ Did Sentence दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी कॉपी में जरूर करें और सबसे पहले इसे खुद से करने की कोशिश करें और फिर यहां देखें। 

Positive Sentence

भगवान जी ने मुझे बुलाया 👉 God called me.
आप दोनों कुर्सी पर बैठे 👉 Both of you sat on the chair.
उसने खिड़की खोली 👉 He opened the window.
मैंने आपको कानून समझाया 👉 I made you understand the law.
रोहित को कम अंक मिले 👉 Rohit got less marks.

Negative Sentence

मोहित ने कागज नहीं पलटा 👉 Mohit did not turn the paper.
आपने कीबोर्ड पर पांच नहीं दबाया 👉 You did not press five on the keyboard.
आप दोनों ने चाऊमीन नहीं खाई 👉 Both of you did not eat Chowmein.
हमने यह ट्रिक आज नहीं सीखा 👉 We did not learn this trick today.
मोहित ने रोहित को यह नहीं बताया 👉 Mohit did not tell this to Rohit.

Interrogative Sentence

क्या आपने प्रतिशत पढ़ा 👉 Did you read Peercentage?
क्या आज भी मोहित ने ड्रामा किया 👉 Did Mohit do drama even today?
क्या मुझे पासा समझ नहीं आया 👉 Did i not understand Dice?
क्या आपने नौकरी के लिए तैयारी की 👉 Did you prepare for the job?
क्या हम में से सभी ने शोर किया 👉 Did all of us make noise?

Wh Family के साथ Did Use in Sentence

परसो आपने ऐसा क्यों किया 👉 Why did you do this a day before yesterday?
सुनीता ने पिताजी को दवाई क्यों दीया 👉 Why did Sunita give medicine to father?
सलमान खान ने आने से इंकार कैसे किया 👉 How did Salman Khan refuse to come?
हमने मोहित को यह कब बताया 👉 When did we tell this to mohit?
किसने आपका बैग नहीं उठाया 👉 Who did not pick up your bag?

Did Use Practice Sentences

👉मैंने अपने निर्णयों में निष्पक्ष रहने का प्रयास किया।
I tried to be impartial in my decisions.
👉 घूम कर देखा।
Turned around and saw.
👉 एक आवारा लक्ष्यहीन होकर भटकता रहा।
A vagrant wandered aimlessly.
👉 तभी और वहीं, ऐसा हुआ.
Then and there, it happened.
👉 वह शर्मीली लेकिन प्यारी लग रही थी।
She looked shy but lovely.
👉 अब कमरा खाली कर दिया.
Vacated the room now.
👉 उसने यह उपहार ले लिया.
He took this gift.
👉 मैंने जल्दी से अपनी शर्ट उतार दी.
I untucked my shirt quickly.
👉 उन्होंने लाइटें बंद कर दीं.
They switched off the lights.
👉 मैं सुरक्षित रूप से घर चला गया।
I Drove home safely.
👉 उसने कल उसका अपमान किया।
He insulted her yesterday.
👉 उनमें से दो ज़ोर से हँसे।
Two of them laughed loudly.
👉 शीशा नाजुक था, टूटा हुआ था।
The glass was fragile, broken.
👉 उसने अपने प्यार का इज़हार किया.
He proclaimed his love.
👉 एक प्यारा सा पिल्ला हमारे साथ खेला।
An adorable puppy played with us.
👉 मुझे एक इंद्रधनुष नजर आया। 
I glimpsed a rainbow.
👉 यह टेस्टी था, थोड़ा आजमाकर देखा।
It was delicious, tried some.
👉 उन्होंने एक साथ बहुत दूर तक यात्रा की।
They traveled far together.
👉 उन्होंने थूका और अलग हो गए।
They spat and parted ways.
👉 हम तेजी से बाहर निकले.
We got out swiftly.

Did Use Worksheet – अब आप कोशिश करें

  1. अलमारी उठाने में, मैंने रोहित की मदद की
  2. मैंने कागज़ से गंदगी साहब की
  3. मंजिल पाने के लिए रोहित ने खूब मेहनत किया
  4. आप यहां कैसे आए
  5. कुछ लोगों ने यूट्यूब छोड़ दिया
  6. क्या आपने हिंदी की किताब दी
  7. इस स्कूल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया
  8. आज उन्होंने निमंत्रण दिया
  9. अंजना ने महान हस्तियों को बुलाया
  10. आप लोग एक यूट्यूब पर क्यों बने
  11. दीपक इधर आया
  12. तुमने यह नहीं पढ़ाया
  13. उसने यह बात समझा
  14. हम गांव गए
  15. मेरे पिताजी ने मुझे नहीं डांटा
  16. उसने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
  17. रोहित ने दीपक को नहीं बुलाया
  18. तुमने मेरी जिंदगी खराब कर दी
  19. क्या मैं उससे मिलने गया
  20. आपने मुझे धोखा दिया
  21. क्या तुमने कभी मेरा साथ दिया
  22. रोहित ने वह लिखा
  23. क्या आपने फोन चलाया
  24. मैंने उसके लिए दरवाजा खोला
  25. मेरी मम्मी ने आज सफाई करी

Did Worksheet Answer

  1. I helped Rohit to lift the cupboard.
  2. I cleaned the dirt with paper.
  3. Rohit worked hard to achieve his destination.
  4. How did you get here?
  5. Some people left YouTube.
  6. Did you give the Hindi book?
  7. This school taught me a lot.
  8. Today, he invited.
  9. Anjana called great personalities.
  10. Why did you guys become a YouTuber?
  11. Deepak came here.
  12. You didn’t teach this.
  13. He understood it.
  14. We went to the village.
  15. My dad didn’t scold me.
  16. He took part in that competition.
  17. Rohit did not call Deepak.
  18. You ruined my life.
  19. Did I go to meet him?
  20. You ditched me.
  21. Did you ever support me?
  22. Rohit wrote that.
  23. Did you use the phone?
  24. I opened the door for him.
  25. My mom cleaned today.
See also  Do और Does का प्रयोग कब करते हैं? - Do Does Use In Hindi - डिटेल में सीखे

आज आपने क्या खास सीखा

अभी आपने सीखा कि हम अंग्रेजी के अंदर डिड का प्रयोग किस प्रकार कर सकते हैं और आपने देखा कि इन सभी चीजों को इस्तेमाल करना वास्तविकता में ही बहुत आसान है। मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और आपने यहां से कुछ भी सीखा हो तो आप हमें लाइक करके तारीफ कर सकते हैं। अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि वह भी Use Of Did सीख जाए। 
किसी भी प्रकार की सहायता और बातों के लिए आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे अन्यथा आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं
यह भी पढ़ें!

2 thoughts on “Did का प्रयोग कब किया जाता है? – Did Use In Hindi – Rules, Examples and Sentence – जाने गहराई से प्रयोग

Comments are closed.