use of has and have in Hindi – Has और Have का प्रयोग – SeekhoYha.In

अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए use of has and have in Hindi आना जरूरी है अर्थात बिना Has और Have का प्रयोग सीखें एक अच्छी अंग्रेजी बोलना असंभव है। आज हम आपको Rule के साथ Has Have Worksheet और Has Have Sentences In Hindi देंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आप सभी से एक विनती करना चाहता हूं की आप इस लेख को बिल्कुल ध्यान से और धीरे-धीरे पढ़ेंगे ताकि आपका 100% लाभ ले सके और अपने दैनिक जीवन में Has और Have का प्रयोग उतार सके और कृपया करके वेबसाइट seekhoyha.in को सब्सक्राइब जरूर करें जो कि बिल्कुल फ्री है

use of has and have in Hindi
use of has and have in Hindi by seekhoyha.in

Use of Has and Have in Hindi – Has और Have का प्रयोग कैसे करें 

दोस्तों अगर हम इसे अंग्रेजी व्याकरण की भाषा में बात करें तो यह Present Perfect Continues Tense के अंतर्गत आता है जिसे व्याकरण की भाषा में समझना बेहद मुश्किल प्रतीत होता है और अंग्रेजी व्याकरण से सीख कर व्यवहार में लाना बहुत ही मुश्किल है। भारत में कई लोग अंग्रेजी सीखने के लिए इंग्लिश ग्रामर का सहारा लेते हैं तथा अंत में ज्यादातर लोगों को निराशा ही महसूस होती है लेकिन मेरा आपसे वादा है की मैं आपको कुछ ही मिनट में Has और Have का प्रयोग सिखा दूंगा उसके लिए आपको हमारा यह लेख use of has and have in Hindi पूरा और ध्यान से पढ़ना होगा। 

कर्ता के अनुसार Has and Have Use

अंग्रेजी के अंदर Has and Have का इस्तेमाल कर्ता के अनुसार होता है अर्थात कर्ता अकेला होगा तो हमेशा Has का इस्तेमाल होगा और कर्ता दो या दो से ज्यादा होंगे तो Have का इस्तेमाल होगा। आइए नीचे और भी देख लेते हैं :

Has Use

  • He
  • She
  • It
  • Sonu

Have Use

  • I
  • You
  • We
  • They

Has और Have का प्रयोग कहां होता है

दोस्तों Use of Has and Have in Hindi का प्रयोग हमेशा वर्तमान वाले वाक्यों में किया जाता है और Has and Have के अंदर सिर्फ दो तरह के ही वाक्य बनाए जाते हैं अर्थात पूरी अंग्रेजी के अंदर Has और Have का प्रयोग सिर्फ दो परिस्थितियों में किया जाता है जिसमें पहली परिस्थिति के अंदर हमेशा “पास है” वाले अंग्रेजी के वाक्य बनाए जाते हैं तथा दूसरी परिस्थिति के अनुसार हमेशा कोई काम वर्तमान में खत्म हुआ हो अर्थात क्रिया वाले वाक्य हो तब Has and Have इस्तेमाल किया जाता है। चलिए अब इन्हें बारीकी से समझते हैं

पास है वाले वाक्यों में Has Have Use

मेरे प्यारे दोस्तों जब हम Has Have Use पास है वाले वाक्यों में की बात करते हैं तो इसे हमेशा तब इस्तेमाल किया जाता है जब कोई व्यक्ति कोई चीज अपने पास होने का दावा करता है अर्थात “सुरेश के पास एक महंगा फोन है” यहां आपने देखा कि हम एक फोन की बात कर रहे हैं जो कि सुरेश के पास है या सुरेश के पास होने का दावा कर रहे हैं और जब भी ऐसे वाक्य होंगे तो Has Have Use किया जाएगा। 

क्रिया वाले वाक्यों में Use of Has and Have in Hindi

दोस्तों जब भी किसी वाक्य में क्रिया के होने या करने की बात होती है और कार्य का वर्तमान में खत्म होने का आभास हो तब Has and Have Use होता है। इस तरह के वाक्य को पहचानने के लिए भी कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिन्हें देखकर हम आसानी से यह बता सकते हैं की यहां Has Have Use होगा जो नीचे दिए गए हैं :-
  • लिया है
  • दिया है / दी है /  दिए हैं
  • चुका है / चुके हैं / चुकी है
अगर ऊपर दिए गए शब्द किसी वाक्य के अंत में प्रयोग होते हैं तो वहां हमेशा Has and Have Use होगा। इससे संबंधित नीचे कुछ वाक्य भी दिए गए हैं जिसे देखने के बाद आपको यह आसानी से समझ आ जाएगा। 

पास है वाले has have sentences in Hindi

दोस्तों नीचे आपको कुछ has have sentences in hindi दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी कॉपी में जरूर लिखें और एक बार उसे बिना देखे बनाने की कोशिश करें। 

सकारात्मक वाक्य

  • मोहित के पास अच्छे कपड़े हैं ( Mohit has good clothes. )
  • रोहित के पास मेरा कलम है ( Rohit has my pen. )
  • मेरे पास दीपक की यादें हैं ( I have memories of Deepak. )
  • हमारे पास नीले कपड़े है ( We have blue clothes. )
  • हम में से दोनों के पास एटलस साइकिल है ( Both of us have Atlas Bicycle. )
See also  Future Perfect Tense In Hindi - Sentence, Rules and Examples - 5 मिनट में सीखे

नकारात्मक वाक्य

  • 50 में से 2 लोगों के पास फोन नहीं है ( 2 out of 50 do not have phone. )
  • शाहरुख खान के पास बाइक नहीं है ( Sarukh Khan does not have motorcycle. )
  • हम लोगों के पास आध्यात्मिक शक्तियां नहीं है ( We do not have spiritual power. )
  • तुम्हारे पास कागज के टुकड़े नहीं है ( You do not have peaces of paper. )
  • मोहित के पास ₹10 नहीं है ( Mohit does not have 10 rupees. )

प्रश्नवाचक वाक्य

  • क्या आपके पास रानी के लिए गुड़िया है ( Do you have a doll for Rani? )
  • क्या आपके पास ₹10 के खुले हैं ( Do you have coins of 10 rupees? )
  • क्या रोहित के पास लाल रंग की शर्ट है ( Does Rohit have blue colour Shirt? )
  • क्या आमिर खान के पास महंगी कार है ( Does Amir Khan have expensive car? )
  • क्या तुम्हारे पास पढ़ने के लिए संसाधन है ( Do you have resources for study? )

डब्ल्यू एच के साथ Has Have Use

  • आपके पास कार क्यों है? ( Why do you have car? )
  • इस परीक्षा भवन में रोहित के पास फोन कैसे है? ( How does Rohit have phone in this examination hall? )
  • आपके पास कार कब से है? ( Since when do you have car? )
  • उन लोगों के पास शिक्षा क्यों नहीं है? ( Why do those people have not education? )
  • हमारे पास क्या नहीं है? ( What do we not have? 

क्रिया वाले has have sentences in hindi

दोस्तों नीचे जितने भी लाइने दी गई है उनका अभ्यास जरूर करें और यह सभी चीजें अपनी कॉपी में लिख कर करें इससे आपको बहुत फायदा होगा। 

सकारात्मक वाक्य

  • सुरेश गणित का कार्य कर चुका है ( Suresh has done math work. )
  • सुनीता क्रिकेट का हिस्सा बन चुकी है ( Sunita has become part of the Cricket. )
  • हम में से कुछ लोग समझ चुके हैं ( Some of us have understood. )
  • रोहित ने अपने कपड़े मोहित को दे दिए हैं ( Rohit has given his clothes to Mohit. )
  • आपने अपना सामान ले लिया है ( You have taken your goods. )
See also  3000+ Daily Use English Words With Hindi Meaning PDF - SeekhoYha

नकारात्मक वाक्य

  • सलमान ने किताब नहीं पढ़ा है ( Salman has not read the book. )
  • हम सभी कन्याकुमारी नहीं जा चुके हैं ( We all have not gone to the Kanyakumari. )
  • हम यह नियम नहीं सीख चुके हैं ( We have not learnt this rule. )
  • मैंने कभी शहरों में शेर नहीं देखा है ( I have not seen a lion ever in the city. )
  • तुमने किताब नहीं लौटाए हैं ( You have not returned book . )

प्रश्नवाचक वाक्य

  • क्या हमने उससे लिखवा लिया है? ( Have we got him written? )
  • क्या सुरेश ने संस्कृत का काम कर लिया है? ( Has Suresh done his Sanskrit work? )
  • क्या सुरेश ने मुझे बता दिया है? ( Has Suresh told me? )
  • क्या तुमने गोपी नाटक देख लिया है? ( Have you watched Gopi Serial? )
  • क्या मेरे पिताजी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है? ( Has my father joined the BJP? )

डब्ल्यू एच के साथ Has Have Use

  • ट्रेन बंगाल के स्टेशन पर क्यों नहीं पहुंची है? ( Why has the train not reached the Bengal station? )
  • आपने दीवार पर सलमान खान की फोटो क्यों लटकाया है? ( Why have you hanged the photo of Salman Khan on the wall? )
  • वह लड़की यहां क्यों आ चुकी है? ( Why has that girl reached here? )
  • दीपक ने आपको पेन कब दिया है? ( When has Deepak given you pen ? )
  • आपने कैसे कंप्यूटर चलना सीखा है? ( How have you learnt to use the Computer? )
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख use of has and have in Hindi पसंद आ रहा होगा अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो नीचे कमेंट जरूर करें !

अभ्यास के लिए Has Have Worksheet 1

  1. उसके पास एक अजीब गाय है
  2. रोहित के पास महंगा कंप्यूटर है
  3. हम में से दोनों के पास मोटरसाइकिल है
  4. हमें Has Have Use की जानकारी है
  5. मेरा अपना एक वेबसाइट है
  6. तुम्हारे पास अपना घर है
  7. उन लड़कों के पास चार घर नहीं है
  8. उस मछुआरे के पास मछलियां नहीं है
  9. मुंबई के मालियों के पास अच्छे फूल नहीं है
  10. क्या अमिताभ बच्चन के पास अपना घर है?
  11. क्या तुम्हारे पास आध्यात्मिक शक्तियां है?
  12. आजकल के नए कलाकारों के पास फिल्मे में नहीं है
  13. क्या तुम्हारे पास तार है?
  14. आपके पास अपना घर क्यों नहीं है?
  15. क्या उन लड़कों के पास कोई काम नहीं है?
  16. रोहित के पास काला हेलमेट नहीं है
  17. हमारे पास अपना निजी स्विमिंग पूल नहीं है
  18. क्या सलमान खान के पास खूब कार है?
  19. मेरे पास तैयारी के लिए संसाधन नहीं है
See also  Story Translation Hindi to English - 2 Practice Story | Easy Steps

Has Have Sentence Practice ( Possess) Worksheet 2

  1. मुकेश के पास पांच फोन है
  2. तुम्हारे पास सब कुछ है
  3. मिलियाना के पास हथियार नहीं है
  4. मेरे पास बड़ा घर है
  5. तुम्हारे पास दो गिलास पानी नहीं है
  6. क्या रोहित के पास कला है?
  7. गाय के पास चार पैर होते हैं
  8. तुम्हारे पास दिमाग नहीं है
  9. कुछ लोगों के पास 11 अंगुली होती है
  10. सुनील के पास कुछ नहीं है
  11. उसके दो भाई है
  12. आपके पास क्यों हजार रुपए नहीं है
  13. आपके पास यह यंत्र यहां कैसे हैं?
  14. मोहिनी और कामिनी के पास बहुत सारे कंचे हैं
  15. इस जगह पर हम लोगों के पास एक महंगा कार कैसे हैं

Has Have Use In Hindi Worksheet Sentence (Action ) – 3

  1. तुम इसे बता चुके हो
  2. रोहित कहानी सुना चुका है
  3. मैंने उसे डरा दिया है
  4. उन लोगों ने मेरे लिए दरवाजा खोल दिया है
  5. मुकेश के पिताजी ने मुकेश को भगा दिया है
  6. मैंने उसको भुला दिया है
  7. मैंने तुम्हारे शब्दों को लौटा दिया है
  8. मैंने उसको पहाड़े सिखा दिया है
  9. वह पेड़ पर चढ़ चुकी है
  10. आप इसे याद नहीं कर चुके हो
  11. क्या तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें बुलाया है
  12. राधा और श्याम ने 2 का पहाड़ा याद कर लिया हैं
  13. मोटू और पतलू ने सारे समोसे खा लिए हैं
  14. क्या शिनचेन हिमाभारी के साथ खेल चुका हैं
  15. डॉक्टर झटका ने मोटू का इलाज कैसे किया है

The answer of has/have Worksheet 1

  1. He has a funny cow
  2. Rohit has an expensive computer
  3. We both have motorcycles
  4. We have information about Has Have Use
  5. I have my own website
  6. You have your own house
  7. Those boys don’t have four houses
  8. That fisherman has no fish
  9. Mumbai gardeners don’t have good flowers
  10. Does Amitabh Bachchan have his own house?
  11. Do you have spiritual powers?
  12. Nowadays new actors don’t in films do
  13. You have wire
  14. Why don’t you have your own house?
  15. Don’t those boys have any work?
  16. Rohit does not have a black helmet
  17. We don’t have our own private swimming pool
  18. Does Salman Khan have a lot of cars?
  19. I don’t have the resources to prepare

The answer of has/have Worksheet 2

  1. Mukesh has five phones
  2. you have everything
  3. Miliana doesn’t have a weapon
  4. I have a big house
  5. You don’t have two glasses of water
  6. Does Rohit have art?
  7. The cow has four legs
  8. You don’t have a brain
  9. some people have 11 fingers
  10. Sunil has nothing
  11. He has two brothers
  12. Why don’t you have thousand rupees
  13. How do you have this equipment here
  14. Mohini and Kamini have lots of marble
  15. How do we have an expensive car in this place?

The answer of Has Have Worksheet 3

  1. you have told it.
  2. Rohit has told the story
  3. I have scared her
  4. They have opened the door for me
  5. Mukesh’s father has kicked Mukesh out.
  6. I have forgotten him
  7. I have returned your words
  8. I have taught him the table
  9. She has climbed the tree
  10. You haven’t missed it
  11. Has your father called you?
  12. Radha and Shyam have memorized the table of 2
  13. Motu and Patlu have eaten all the samosas
  14. Has shin chan played with himabhari?
  15. How has Dr. Jhatka treated Motu?

आपने क्या सीखा

आपने ऊपर देखा कि हम इस प्रकार से Has और Have का प्रयोग अंग्रेजी में करते हैं जिसमें हमने आपको ऊपर काफी सारे has have sentences in hindi भी दिए जिससे आपको Has Have Use को समझने में आसानी हुई होगी। दोस्तों अगर ऐसा है तो हमारे इस use of has and have in Hindi वाले लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें जिससे हमें मोटिवेशन मिलता है और हम आपके लिए और भी आर्टिकल लिख पाते हैं। 
यह भी पढ़ें!