अगर आप गूगल पर use of is am are in hindi, is am are worksheet या is am are rule लिखकर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है हम आपसे वादा करते हैं की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसी और वेबसाइट में नहीं जाना पड़ेगा हमने यहां पर आपके लिए हर एक चीज को बहुत बारीकी से कवर किया है इसलिए हमारा यह मानना है की यह आपको is am are rule अच्छे से सिखा देगा लेकिन उसके लिए आपको इस आर्टिकल को धीरे धीरे समझते हुए आराम से पढ़ना है, उम्मीद है कि आप आराम से पढ़ेंगे और हमारे इस आर्टिकल का 100% लाभ लेंगे
use of is am are in Hindi sentence |
How to use of is am are in Hindi sentence – Rules, Examples, Worksheet, and Exercise | Learn English Seekho Yha
आइए दोस्तों हम जानते हैं कि हम किस प्रकार से इंग्लिश के अंदर is am are का इस्तेमाल ( use of is am are in hindi ) कर सकते हैं | दोस्तों अंग्रेजी के अंदर is am are का एक अहम हिस्सा होता है क्योंकि संपूर्ण अंग्रेजी की भाषा कहीं ना कहीं Basic English पर निर्भर करती है और उस Basic English के अंदर Present Continuous Tense आ जाता है इसलिए यह जानना जरूरी है की कैसे use of is am are in hindi होता है
Is am are use in English – Rules
दोस्तों हिंदी के किसी भी वाक्य को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए आपको अंग्रेजी के कुछ नियम जानना बहुत जरूरी है जिसे बिना जाने हिंदी की किसी भी वाक्य को अंग्रेजी में रूपांतरण नहीं किया जा सकता है जैसे आपको पता होना चाहिए की किसी भी वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय कौन सा शब्द कहां पर रखना है जिसे कहते हैं Sentence Formation Rule of English और इसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, नीचे कुछ फार्मूला दिए गए है जिन्हे प्लीज आप रटे ना वल्कि उसे देखकर समझने की कोशिस करे की इंग्लिश में किस शव्द का स्थान कहाँ होता है
Subject + Is/am/are + Object
( Affirmative Sentence )
Subject + Is/am/are + Not + Object
( Negative Sentence )
Is/am/are + Subject + Object
( Introgative Sentence )
Wh Family + is/am/are + Subject + Object
( Wh Family Intogative Sentece )
ऊपर दिए गए सभी फॉर्मूले आप देखेंगे की इंग्लिश में काम करने वाला व्यक्ति ( Subject – कर्ता ) हमेशा वाक्य में पहले आता है और फिर सहायक किर्या ( Helping Verb ) आती है हम लास्ट में जिस चीज के बारे में बात करते है ( Object ) आता है
कैसे नकारात्मक वाकय बनाए (How to make negative sentences) – दोस्तों अगर आपको इंग्लिश में वाक्य बनाने के फॉर्मेट समझ आ चुके है तो आपको इसमें बिलकुल भी दिक्कत नहीं होगी क्यूंकि मात्र नॉट (Not) का प्रयोग करके आप किसी भी सेंटेस को ना में बदल सकते हो, बस इसके लिए आपको सहायक किर्या ( Helping verb ) के साथ एक नॉट लगाना होगा जैसे :-
I am a sweeper. ___ I am not a Sweeper.
You are Intelligent. ____ You are not Intelligent.
She is beautiful. ___ She is not beautiful.
प्रश्नवाचक वाक्य कैसे बनाए (How to make introgative senteces) – दोस्तों इसमें भी कोई बहुत बड़ा खेल नहीं है, वस आपको सहायक किर्या को कर्ता ( Subject ) से पहले लगाना होता है जिससे कोई भी वाक्य प्रश्न में बदल जाता है जैसे :-
I am a Sweeper. ___ Am I a sweeper?
You are Intelligent. ___ Are you intelligent?
She is beautiful. _____ Is she beautiful?
Use of is am are in hindi according to the subjects
दोस्तों सहायक क्रिया का प्रयोग कर्ता के अनुसार होता है यानी ने की वाक्य में काम करने वाले व्यक्ति के अनुसार हमें सहायक क्रिया का का इस्तेमाल करना होता है उसी प्रकार Is Am Are का प्रयोग भी कर्ता के अनुसार ही होगा जैसे AM का प्रयोग हमेशा I के साथ होता है और ARE का प्रयोग हमेशा बहुवचन ( Plural Subject ) के साथ होगा और Is का प्रयोग हमेशा एकवचन ( Singular Subject ) के साथ होगा, आप नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं से इसे अच्छे से समझ सकते हैं
👉AM👈
I
👉ARE 👈
You, We, They, These, Those, Two Names ( Sonu and Monu )
👉IS👈
He, She, It, This, That and Single name ( Sonu )
Types of Sentences in Use of is am are in Hindi
दोस्तों अंग्रेजी के अंदर is am are का इस्तेमाल एक Auxiliary Verb या फिर कहो Helping Verb के रूप में होता है और यह हेल्पिंग वर्ब टेंस के अंतर्गत प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस ( Present Continuous Tense ) के अंदर आता है चलो यह तो हुआ अंग्रेजी व्याकरण की भाषा यानी कि English Grammar की भाषा,
दोस्तों अंग्रेजी के अंदर is am are का इस्तेमाल दो अलग-अलग सिचुएशन में होता है जिसे समझना बेहद ही जरूरी है अगर आप इन दो अलग सिचुएशन को समझ जाते हैं तो आपको अंग्रेजी के इस कांसेप्ट में कोई दिक्कत नहीं होगी और यह दो अलग-अलग सिचुएशन पहचान वाले वाक्य ( Identity Type ) या कार्य वाले वाक्य ( Action Type ) है आप घबराइए मत अभी हम इन दोनों ही अलग-अलग सिचुएशन को बारीकी से समझेंगे और मैं वादा करता हूं कि आप को यह समझने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी
Identity Types Sentences ( वर्तमान पहचान बाले वाक्य )
दोस्तों इस is am are के इस टाइप में हम अक्सर किसी व्यक्ति से जब भी बात करते हैं तो हम हमेशा वर्तमान समय की चीज को लेकर बात करते हैं जिसमें हम किसी भी चीज की पहचान का जिक्र करते हैं और वह पहचान हमेशा ही वर्तमान की होती है जैसे मान लीजिए कोई इंसान किसी दूसरे इंसान से कहता है कि मैं एक डॉक्टर हूं तो वह व्यक्ति अपनी पहचान की बात करता है जिसमें उसने कहा कि वह एक डॉक्टर है यानी कि व्यक्ति ने अपने डॉक्टर होने की पहचान का जिक्र किया और यह पहचान उसके वर्तमान की पहचान है यानी कि वह अभी भी डॉक्टर है अगर वह यह कहता कि वह एक डॉक्टर था तो यह भी एक पहचान वाला ( Identity Type ) सेंटेंस है लेकिन यह पहचान उसके अतीत की है यानी किसी समय पर वह व्यक्ति डॉक्टर रहा होगा लेकिन is am are के अंदर हम हमेशा ही वर्तमान पहचान की बात करते हैं तो इसलिए आपको यह याद रखना है कि किसी भी तरह का वर्तमान पहचान ( presenet identity) बाले वाक्य is am are के अंदर ही बनाये जाते है और यह भी जानना जरुरी है की हर किसी चीज के नाम के साथ चाहे फिर वह व्यक्ति का नाम हो या स्थान या भाव का नाम – हर किसी के पहचान वाले वाक्य के साथ is am are use ही होगा, नीचे कुछ उदहारण ( is am are sentence in hindi ) दिए गए है जिसे देखने के बाद इसे आप और अच्छे से समझ जायेंगे
Example of is am are use in Hindi – Identity Type
- यह एक कीबोर्ड है ( This is a Keyboard )
- क्या आप एक भगवान हो? ( Are you a God? )
- यह एक नहीं मेज है ( This is not a Table )
- मोहित काला है ( Mohit is Black )
- आप अंधे हो ( You are Blind )
- सुनील गूँगा नहीं है ( Sunil is not Dumb )
- आप हॅसमुख हो ( You are happy )
- यह एक काला जानबर है ( This is a black animal )
- मुकेश एक होशियार सिपाही है ( Mukesh is an intelligent soldier )
- यह देब की अकादमी है ( This is a Dev Academy )
- आपका नाम पायल है ( Your Name Is Payal )
- कृष्णा होशियार है ( Krishna is Intelligent )
- हम नालायक है ( We are fool )
- गौरव एक हिंदी शब्द है ( Gaurav is a hindi word )
Action Type of is am are use in Hindi ( वर्तमान क्रिया वाले वाक्य )
Is am are के प्रकार में हम अक्सर वर्तमान समय में घटित होने वाले वाक्य बनाते हैं जिसके अंदर काम लगातार चल रहा होता है या चल रहे होने का भाव प्रतीक होता है जैसे कभी कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से कहता है कि मैं यह कर रहा हूं तो उस वाक्य के अंदर वह व्यक्ति अपने वर्तमान समय में करने वाले घटना को बता रहा होता है जो कि अभी भी चल रहा है जैसे अमित लिख रहा है तो आप देखेंगे कि अमित कोई कार्य कर रहा है जो कि उसका लिखने का काम है और वह कार्य वर्तमान में अभी भी चल रहा है नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं इसे देखने के बाद आपको यह और भी अच्छे से समझ आ जाएगा
Example of is am are use in Hindi – Action type
- मोहित हंस रहा है ( Mohit is laughing.)
- सुनील नहीं डांट रहा है ( Sunil is not scolding.)
- पंखा चल रहा है ( Fan is moving. )
- आप अमेरिका जा रहे हो ( You are going to Amercia.)
- मै उसे मनाने की कोशिश कर रहा हु ( I am trying to consider him. )
- क्या हवलदार यह समझ रहा है? ( Is Constable understanding this.)
- चोर भाग रहा है ( Thief is running. )
- शंकर पढ़ा रहा है ( Shankar is teaching. )
- यह आवाज कर रहा है ( It is Sounding )
- हम कपडे धो रहे है ( We are washing the clothes. )
- दिलबर किताब पर लिख रहा है ( Dilbar is writting on Book. )
- आप पागल क्यों बना रहे हो ? ( Why are you making me crazy? )
Use of is am are worksheet exercise
- वह कीबोर्ड पर बटन दबा रहा है
- हवा चल रही है
- सुनील समझ रहा है
- रोहित डरा हुआ है
- दरवाजा खुला हुआ है
- क्या मेरा दोस्त डॉक्टर है
- हम बातें नहीं कर रहे हैं
- मोहित और दीपक इधर आ रहे हैं
- सुनील फुटबॉल खेल रहा है
- प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं
- क्या हम पानी पी रहे हैं
- लोग हमें देख रहे हैं
- क्या यह पानी ठंडा है?
- आप ढूंढ रहे हो ।
- मुंबई में बारिश हो रही है
- आपका मित्र आपको पुकार रहा है
- यह बहुत कठिन है
- लोग पूजा कर रहे हैं
- कुछ लोग यहां देख रहे हैं
- आप क्यों नहीं समझ रहे हो?
- यह एक ऊंचा दीवार है
- यह कागज का टुकड़ा है
- वहां पेड़ पर एक पक्षी है
- यह आपके फोन में क्या है
- यह रोड़ काफी खतरनाक है
- अभी आप छोटे हो
- यह एक बिजली वाला है
- सुनील मेरे बचपन का दोस्त है
- दीपक स्कूल बस से जा रहा है
- आप फोन कर रहे हो
- रमेश राकेश को परेशान कर रहा है
- पेड़ से पत्ते नहीं गिर रहे हैं
- यह एक सफेद बोर्ड है
- आप अभी नौवीं क्लास के बच्चे हो
- आप होशियार हैं
- यह घर बना हुआ है
- वह लोग मेहमान को बुला रहे हैं
- वह 5 बच्चों को पढ़ा रही है
- रोहित और दीपक पानी पी रहे हैं