Was Were Use In Hindi – Worksheet, Sentences, Examples और Exercise | Was and Were का प्रयोग

क्या आपको Was और Were का प्रयोग ( Was Were Use ) करने में दिक्कत होती है और आप गूगल में Use Of Was Were In Hindi, Use Of Was Were Sentences In Hindi या फिर आप Was or Were Ka Use Kaise Kare लिख रहे है और आप हमारी वेबसाइट पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है और आप से वादा करते है की आपको यह पढ़ने के बाद कहि और नहीं जाना पड़ेगा लेकिन उसके लिए आपको एक वादा करना होगा की आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे और धीरे धीरे समझते हुए पढ़ेंगे 

was were use in hindi
was were use in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले आप से एक विनती है की अगर आपको हमारा यह लेख ( Was Were Use ) पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और एक प्यारा सा कमेंट ज्ररूर करे क्यूंकि आपका ऐसा करने से हमे और भी दिल से काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है 
चलिए दोस्तों अब हमारे इस लेख को शुरू करते है और आपका स्वागत है आपके अपने पोर्टल में 
………SEEKHO YHA……..


Was और Were का प्रयोग कैसे करे | Was Were Use In Hindi

अंग्रेजी के अंदर Was or Were का प्रयोग ( Was Were Use ) करना कोई मुश्किल काम नहीं है यह उसी प्रकार है जिस प्रकार हमने is am और are का प्रयोग वाक्यों में किया था क्योंकि यह इज़ एम आर ( is am are ) का भूतकाल है जिस तरह और जिस प्रकार के वाक्य हमने वहां बनाए थे, कोई भी बदलाव नहीं है सिर्फ सहायक क्रियाएं( Helping Verb ) ही बदलेगा – जिस प्रकार is am are use में हम दो अलग-अलग प्रकार के पहचान और किर्या वाले वाक्य ( is am are sentences ) बनाया करते थे जिनका संबंध सीधे तौर पर वर्तमान से हुआ करता था उसी प्रकार Was Were Use का संबंध भी पहचान और किर्या वाले वाक्यों में भूतकाल से होगा जैसे :-
वर्तमान में – रूस एक अमीर देश है ( Russia is a rich country. )
भूतकाल में – रूस एक अमीर देश था ( Russia was rich country. )
वर्तमान में – मिस्त्री घर बना रहे हैं ( Brickmasons are building the house. )
भूतकाल में – मिस्त्री घर बना रहे थे ( Brickmasons were building the house. )
अभी आपने ऊपर देखा कि मात्र सहायक क्रिया बदल देने से कोई भी वर्तमान की लाइन भूतकाल में परिवर्तित हो जाती है जैसे ऊपर एक वाक्य दिया गया है कि रूस एक अमीर देश है तो दोस्तों इस वाक्य में रूस के वर्तमान में भी अमीर होने की बात की गई है परंतु दूसरी और अगर यह कहा जाए कि रूस एक अमीर देश था तो ऐसे में रूस का वर्तमान में अमीर होने से कोई संबंध नहीं रहा इसका मतलब रूस अमीर पहले था इसी प्रकार बाकी के वाक्यों में भी ऐसा ही होगा
यह भी पढ़ें !


Rule of Was Were Use In Hindi | Was और Were प्रयोग करने के नियम

दोस्तों इसके अंदर दो अलग-अलग प्रकार के वाक्य बनते हैं और दोनों ही अलग-अलग तरह के वाक्यों को बनाने के लिए हमारे पास अलग-अलग नियम है जिनके बिना Was Were Sentences नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए आपका यह जानना जरूरी है की Was Were Sentences के क्या नियम है :-

Rule 1 – कर्ता के अनुसार Was और Were का प्रयोग

दोस्तों अंग्रेजी के अंदर हर एक सहायक क्रिया का प्रयोग कर्ता ( subject ) यानी कि वाक्य में दिए गए काम करने वाले व्यक्ति के साथ एकवचन या बहुवचन ( Singular/Plural ) के अनुसार होता है उसी प्रकार was और were का प्रयोग भी Subject के अनुसार होता है जैसे :-

Was का प्रयोग कहां होता है | Use of Was

दोस्तों Was का प्रयोग हमेशा एकवचन कर्ता के साथ होता है अर्थात वाक्य में काम करने वाला व्यक्ति अगर अकेला होगा तो हमेशा उसके साथ Was आएगा जैसे रमेश एक कलम विक्रेता था तो आपने देखा कि इस वाक्य में रमेश एक अकेला व्यक्ति है इसलिए इसके साथ हमेशा Was आएगा 
Was का प्रयोग नीचे दिए गए सही सब्जेक्ट के साथ होता है :
  • He ( वह ) – पुलिंग के लिए
  • She ( वह ) – स्त्रीलिंग के लिए
  • It ( यह ) – निर्जीव वस्तुओं के लिए
  • This ( यह ) – नजदीकी चीजों के लिए
  • That ( वह ) – दूर वाली चीजों के लिए
  • Single Name ( कोई एक नाम ) – यहां काम करने वाले व्यक्ति अकेला हो

Were का प्रयोग कहां होता है | Use of Were

दोस्तों इसका प्रयोग हमेशा बहुवचन कर्ता यानी दो या दो से ज्यादा काम करने वाले व्यक्तियों के साथ होता है जैसे सुबोधा और आकाश कल उपस्थित नहीं थे तो आपने देखा कि इस वाक्य में हम सुबोधा और आकाश दो व्यक्ति की बात कर रहे हैं इसलिए Subject एक से ज्यादा होने के कारण हम यहां पर Were का प्रयोग करेंगे
इसी प्रकार जहां भी वाक्यों में Subject दो या दो से ज्यादा होंगे तो हम वहां हमेशा Were का प्रयोग करेंगे 
Were का प्रयोग नीचे दिए गए सभी सब्जेक्ट के साथ होता है :-
  • You ( तुम या आप )
  • We ( हम या हम लोग )
  • They ( वे, वे लोग या उनका )
  • These ( ये) – नजदीक के ज्यादा चीजों के लिए
  • Those ( वे ) – दूर के ज्यादा चीजों के लिए
  • Two or More names ( दो या दो से अधिक नामों के लिए )
See also  English bolna kaise sikhe | घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे - English bolna sikhe

Rule 2 – वाक्यों के अनुसार Was Were Use का स्थान

दोस्तों किसी भी भाषा में किसी से बात करने के लिए एक व्यक्ति के पास 6 अलग-अलग तरह के वाक्य होते हैं और इन सभी बातों को बनाने के लिए हमारे पास अलग-अलग फार्मूले भी है जिसे आप इसे जरूर देखें पर आपसे विनती है की इन्हे याद कर लेना बैठे बल्कि इन्हें समझने का प्रयत्न करें 
  • Positive Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
Subject + Was/Were + V1 + Ing + Object
  • Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
Subject + Was/Were + Not + V1 + Ing + Object
  • Inrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Was/Were + Subject + V1 + Ing + Object
  • Introgative and negative Sentences ( प्रश्नवाचक एवं नकारात्मक वाक्य )
Was/Were + Subject + Not + V1 + Ing + Object
  • Wh Family + Inrogative Sentences ( डब्लू. एच. फैमिली और प्रश्नवाचक वाक्य )
WH Family + Was/Were + Subject + V1 + Ing + Object
  • Wh Family + Introgative + Negative Sentences ( डब्लू. एच. फैमिली + प्रश्नवाचक एवं नकारात्मक वाक्य )
WH Family + Was/Were + Not + Subject + V1 + Ing + Object
आपने ऊपर जितने भी फार्मूले देखें बस सभी फार्मूले सिर्फ आप को समझाने के लिए आप से विनती है कि इन्हें बिल्कुल भी याद करने की कोशिश ना करें बल्कि आप मेरी एक छोटी सी बात पर ध्यान देना जिससे आपको यह सभी फार्मूले बनाने आ जाएंगे अगर आप जरा ध्यान से सभी फार्मूले को देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि नकारात्मक लाइन बनाने के लिए सिर्फ सहायक क्रिया के बाद Not प्रयोग किया है, प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए सहायक क्रिया को कर्ता से पहले लगा दिया है और प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्यों के लिए प्रश्नवाचक फार्मूले में सब्जेक्ट के बाद नोट लगाया है इसी प्रकार बाकी के सभी फार्मूले हैं जिन्हें आप दो या तीन बार देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा 

Was Were Sentences in Hindi – Worksheet, Examples

नीचे कुछ Was Were Use या फिर कहो was were worksheet से संबंधित हिंदी और अंग्रेजी में वाक्य दिए गए हैं जिन्हें आप जरूर अंग्रेजी में बनाने की कोशिश करें और वाक्य को समझने का प्रयत्न करें इन्हें अपनी कॉपी में लिखकर बनाने की कोशिश जरूर करें 

Positive Sentences ( सकारात्मक वाक्य )

  • यह एक बटन था ( It was a Button )
  • यह एक चूहा था ( It was a Mouse )
  • रोहन एक ऑफिसर था ( Rohan was an officer )
  • कृष्णा एक होशियार बच्चा था ( Krishana was an intelligent kid )
  • दीपक रावत एक यूट्यूब कलाकार था ( Deepak Rawat was an artist of YouTube )
  • ऋषभ बहुत चालाक था ( Rishab was very clever )
  • मेरी पेंट गंदी थी ( My paint was dirty )
  • मैं तुमसे परेशान था ( I was upset with you )
  • यह फोन का एप्लीकेशन था ( It was an application of phone )
  • वे गंदे लोग थे ( They were bad )
  • सुनील कंप्यूटर ठीक कर रहा था ( Sunil was repairing the computer )
  • कल एक मोर उड़ रहा था ( A Peacock was flying yesterday )
  • शेर दहाड़ रहा था ( The lion was roaring )
  • आप में से 5 लोग नकल कर रहे थे ( Five of you were cheating )
  • वे लोग सुनील को समझाने की कोशिश कर रहे थे ( They were trying to make sunil understand )
See also  How can I improve my English? - इंग्लिश कैसे सुधारे

Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )

  • यह मेरी तस्वीर नहीं थी ( It was not my photo )
  • हमारे बच्चे छोटे नहीं थे ( Our kids were not small )
  • तुम्हारे बाल अच्छे नहीं थे ( Your hair was not good )
  • आपके कपड़े गंदे नहीं थे ( Your clothes were not dirty )
  • यह एक काला तार नहीं था ( It was not a black wire )
  • रमेश पागल नहीं था ( Ramesh was not mad )
  • वह एक आदिवासी नहीं था ( He was not a tribal )
  • वह ऑफिसर नहीं थी ( He was not an officer )
  • वह क्रिकेट टीम की कप्तान नहीं थी ( She was not a captain of cricket team )
  • यह उसका नाम नहीं था ( It was not his name )
  • कल आप अच्छे से नहीं पढ़ रहे थे ( You were not reading well yesterday )
  • कल रात मोहित ठंड से नहीं कांप रहा था ( Mohit was not shivering with cold yesterday )
  • कल मैं अपने दोस्तों के साथ फिल्म नहीं देख रहा था ( I was not watching a movie with my friends yesterday )
  • हम सोहन की बात नहीं कर रहे थे ( We were not talking about sohan )
  • मुझे बात करने का मन नहीं कर रहा था ( I was not feeling like to talk )

Inrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य )

  • क्या यह मेरी तस्वीर थी ? ( Was it my photo? )
  • क्या वहां 7 लोग थे ? ( Were their seven people? )
  • क्या आप हंस रहे थे ? (  Were you laughing? )
  • क्या यह सफेद दीवार था ? ( Was it white wall? )
  • क्या आप एक ऑफिसर थी ? ( Were you an officer? )
  • क्या सुनीला नेता थी ? ( Was Sunila a leader? )
  • क्या कल आसमान में तारे थे ? ( Were there stars in the sky? )
  • क्या हरीश गेम खेल रहा था ? ( Was Harish playing game? )
  • क्या नकुल गेम खेल रहा था ? ( Was Nakul playing game? )
  • क्या कल रात कूलर तेज चल रहा था ? ( Was Cooler moving fast last night? )
  • क्या अरविंद केजरीवाल एक अधिकारी थे ? ( Was Arvind Kejriwal an officer? )
  • क्या मनीष सिसोदिया स्कूलों में भाषण दे रहे थे ? ( Was Manish Sisodiyan delivering a speech in schools? )
  • क्या बच्चे कल पेन से लिख रहे थे ? ( Was kids writting with pen? )
  • क्या विकास नकल कर रहा था ? ( Was Vikas cheating? )
  • क्या आपका खेलने का मन कर रहा था ? ( Were you feeling like to play? )
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख WAS WERE USE IN HINDI पसंद आ रहा होगा अगर ऐसा है तो कृपया शेयर जरूर करें इससे हमें खुशी होगी

WH Family Introgative Sentence ( डब्लू. एच. के प्रश्नवाचक वाक्य )

  • कल रोहित को पढ़ने का मन क्यों नहीं कर रहा था? ( Why was rohit not feeling like to play? )
  • सुनील का नाम शेर क्यों था? ( Why was sunil name Sher? )
  • आप छात्रों को कब पढ़ा रहे थे? ( When were you teaching the students? )
  • आप कहां थे? ( Where were you? )
  • मोहित क्या कह रहा था? ( What was mohit saying? )
  • कल बच्चे भाग क्यों नहीं रही थे? ( Why were chlidren not running yesterday? )
  • आपकी कक्षा में कौन होशियार था? ( Who was intelligent in your class? )
  • आप कौन सी फिल्म देख रहे थे? (Which Movie were you watching? )
  • आप और सोनू गणित क्यों नहीं पढ़ रहे थे? ( why were Sonu and you not reading math? )
  • आपका दोस्त सुनार को फोन कब कर रहा था? ( When was your friend calling to Sunar? )

Was Were Sentences for Practice in Hindi

दोस्तों नीचे यह जितने भी हिंदी वाक्य ( Was Were Sentences in Hindi ) दिए गए हैं, आप इन सभी वाक्य की प्रैक्टिस जरूर करें और अपने नोट्स की कॉपी में जरूर लिखें 
  1. क्या यह फोन आपका था?
  2. अलार्म बज क्यों नहीं रहा था?
  3. क्या यह बेकार में था?
  4. कल सभी नशे में कार चला रहे थे
  5. कल दीपक ठंड से कांप रहा था
  6. हम लोग कल कार साफ कर रहे थे
  7. यह आपका पानी का गिलास था
  8. यह किताब मोहित का नहीं थी
  9. उनमें से कुछ लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे
  10. यह आपके कागजात नहीं थे
  11. आप फालतू की चीजे क्यों ला रहे हो?
  12. यह मेरा कुत्ता नहीं था
  13. आप उसे क्यों भड़का रहे थे?
  14. मै हरयाणा सेट के बारे में लिख रहा था
  15. ये हमारी अपनी खुद की बात थी 
  16. रोहित यहां आ रहा था
  17. मोहित और मेरा दोस्त साइकिल चला रहा था
  18. आप यह फोन चला रहे थे
  19. मैं कुछ बच्चों को पढ़ा रहा था
  20. कुछ लोग मेरे बारे में कुछ सोच रहे थे
  21. सोहन और मोहन छलांग लगा रहे थे
  22. मैं अंग्रेजी लिख रहा था
  23. हम Was और Were का प्रयोग सीख रहे थे
  24. वह सीखों यहां ढूंढ रहा था
  25. वह लड़की किसी की तलाश में घूम रही थी
  26. जानवर खाना नहीं खा रहे थे
  27. भिखारी सड़क पर भीख मांग रहे थे
  28. क्या अंग्रेज अंग्रेजी बोल रहे थे?
  29. अंबेडकर रोड बहुत सुंदर था ।
  30. क्या पुजारी पूजा नहीं कर रहे थे?
  31. वह उस अकादमी के अध्यापक थे
  32. आप ऐसा क्यों सोच रहे थे?
  33. हम लोग कब उनकी फोटो खींच रहे थे?
  34. क्या आपका कैमरा बहुत महंगा था
  35. वे लोग मेरी बातें समझ रहे थे
  36. आप डर रहे थे
  37. वे लोग दिल्ली जा रहे थे
  38. आप अंग्रेजी पढ़ रहे थे
  39. यह मेरे लिए आसान था
  40. मेरे दादाजी राजनेता थे
  41. रोहित और सुनील इंतजार कर रहे थे
  42. कल आप पानी पी रहे थे
  43. मैं मुकेश के साथ फुटबॉल खेल रहा था
  44. सारे दरवाजे खुले हुए थे
  45. पानी की टंकी फुल थी
  46. पक्षियों चहचहा रहे थे
  47. यह बंदा हुआ था
  48. मेहमान घर आ रहे थे
  49. तुम अंग्रेजी सीख रहे थे
  50. मुकेश तस्वीर खींच रहा था
  51. महात्मा गांधी जी की मूर्ति लटकी हुई थी
  52. रोहित खाना खा रहा था
  53. हम गणित के सवाल कर रहे थे
  54. मैं तुम्हारा पीछा कर रहा था
  55. तुम उसे बर्बाद कर रहे थे
  56. उसका फोन महंगा था
  57. आप खाना परोस रहे थे
  58. दादी सुबह पूजा कर रही थी
  59. हम बहुत मनोरंजन कर रहे थे
  60. आम का पेड़ बहुत सुंदर था
  61. तुम मेरे दोस्त थे
  62. यह आकृति बनी हुई थी
  63. हाथी चल रहा था
  64. आप सभी एक अच्छे कलाकार थे
  65. यह बॉल मेरा था
See also  रोजाना के प्रयोग वाले - Daily Use English Words With Hindi Meaning With Sentence Examples

Was Were Sentence In English Translation

  1. Was this your phone?
  2. Why wasn’t the alarm ringing?
  3. Was it in vain?
  4. Yesterday everyone was driving drunk
  5. Deepak was shivering with cold yesterday
  6. We were cleaning the car yesterday
  7. It was your water glass
  8. This book was not of mohit
  9. Some of them were preparing for upsc
  10. It was not your papers
  11. Why are you bringing unnecessary things?
  12. It was not my dog
  13. Why were you provoking him?
  14. I was writing about Haryana set
  15. It was our own thing
  16. Rohit was coming here
  17. Mohit and my friend were cycling
  18. You were playing this phone
  19. I was teaching some kids
  20. Some people were wondering about me
  21. Sohan and Mohan were jumping
  22. I was writing English
  23. We were learning to use was and were
  24. He was looking for lessons here
  25. The girl was looking for someone
  26. The animals were not eating the food
  27. Beggars begging on the street
  28. Were the British speaking English?
  29. Ambedkar road was very beautiful.
  30. Was the priest not performing the puja?
  31. He was a teacher at that academy
  32. Why were you thinking so?
  33. When were we taking his photograph?
  34. Was your camera too expensive
  35. They were understanding me
  36. You were afraid
  37. They were going to delhi
  38. You were studying English
  39. It was easy for me
  40. My grandfather was a politician
  41. Rohit and sunil were waiting
  42. Were you drinking water yesterday
  43. I was playing football with mukesh
  44. All doors were open
  45. The water tank was full
  46. The birds were chirping
  47. It was closed
  48. The guests were coming home
  49. You were learning english
  50. Mukesh was taking a picture
  51. The statue of mahatma gandhi was hanging
  52. Rohit was eating food
  53. We were doing math problems
  54. I was following you
  55. You were ruining it
  56. His phone was expensive
  57. You were serving food
  58. Grandma was doing morning worship
  59. We were having a lot of fun
  60. The mango tree was very beautiful
  61. You were my friend
  62. This shape was made
  63. The elephant was walking
  64. You all were a good artist
  65. This ball was mine

आपने क्या सीखा

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Was Were Use अच्छे
 से समझ आ गया होगा और ऊपर दिए गए Was Were Sentences की प्रैक्टिस भी की होगी – आपने देखा कि हम Was vs Were में Identity और Action  प्रकार के दो अलग-अलग वाक्य बनाते हैं जिनको बनाने का नियम है ऊपर दिया गया है जिसे आप बारीकी से पढ़ चुके हैं
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारे इस लेख से फायदा हुआ हो तो कृपया करके इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस लेख से फायदा उठा सकें और आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल उठे तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे या फिर किसी अन्य बातों के लिए आप हमें नीचे दिए गए संपर्क लिंक से बात कर सकते हैं 
यह भी पढ़े!