Story Translation Hindi to English करना सभी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है परंतु आज हम आपको Hindi to English story translation practice के साथ-साथ story translation in Hindi to English करने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपको Story Hindi to English Translate करने में एक्सपर्ट बना देगा।
आज का यह आर्टिकल उन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिन्हें स्टोरी हिंदी टू इंग्लिश करने में दिक्कत होती है और इस आर्टिकल की सहायता से आप कुछ ऐसे तरीके जान पाएंगे जिन्हें आप इस्तेमाल करके आसानी से Story Hindi To English कर सकते हैं।
आइए बिना देरी करें, हम अपने आर्टिकल की और आगे बढ़ते हैं लेकिन उससे पहले आप सभी से एक विनती है की कहानियों को हिंदी में देखकर आप सर्वप्रथम खुद से उसे Story Hindi To English करने का प्रयास करें और उसके पश्चात आप हमारे द्वारा दिया गया English Translation देखें।
Story Translation Hindi To English |
Story Translation Hindi To English क्या होता है
जब भी हम किसी भी एक वाक्य को उसके नियमों के अनुसार Hindi to English करते हैं तो इस तरह उसे Sentence Translation कहते हैं उसी प्रकार जब हम एक छोटी या बड़ी कहानी को हिंदी टू इंग्लिश करते हैं तो ऐसे में उसे स्टोरी ट्रांसलेशन कहा जाता है यानी कि हिंदी में इसे कहानियों का अंग्रेजी रूपांतरण कहते हैं।
यह जरूरी नहीं है की जब भी एक Story Translation Hindi to English किया जाएगा तो उसी को ट्रांसलेशन कहते हैं बल्कि यह किसी भी 2 भाषाओं के बीच हो सकता है जैसे Story Translation English to Bengali या किसी अन्य भाषा में भी हो सकता है।
Story Hindi To English Translate करना क्यों जरूरी है
विश्व में अलग-अलग भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने वाले लोग रहते हैं तो ऐसे में उन लोगों के लिए अलग अपरिचित भाषा को पढ़ने और समझने में परेशानी होती है इसलिए उन लोगों को किसी भी चीज को समझाने के लिए हम लोग ट्रांसलेशन का सहारा लेते हैं जिससे कि है पढ़कर उस बात को समझ सके।
इसे कुछ ऐसे समझने का प्रयास करें, मानो एक व्यक्ति को हिंदी पढ़ने में और बोलने में दिक्कत होती है तो ऐसे में उस व्यक्ति को समझाने के लिए ट्रांसलेशन बहुत जरूरी है। हम उस व्यक्ति को वह बातें Story Translation Hindi to English करके दे सकते हैं ताकि वह बातों को अंग्रेजी में पढ़ कर समझ सके।
Hindi to English Story Translate करने के नियम
दोस्तों एक कहानी को हिंदी टू इंग्लिश करने के पीछे कई नियम होते हैं जो कि हमने आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सब कुछ सिखा दिया है। अगर आप हमारे वेबसाइट पर नए हो और आपको यह नियम नहीं पता है तो हम नीचे कुछ आर्टिकल के लिंक दे रहे हैं उन्हें आप जरूर पढ़ें।
Present | Past | Future | |
Simple | Do / Does | Did | Will / Shall |
Continues | Is / Am / Are | Was / Were | Will Be |
Perfect | Has / Have | Had | Will Have |
Perfect Continues | Has Been / Have Been | Had Been | Will Have Been |
इसके साथ साथ आपको कुछ Modals भी आने चाहिए जो कि हमारे इस वेबसाइट पर सब कुछ उपलब्ध है, आप जाकर उन्हें बारी बारी करके पढ़ सकते हैं।
Hindi To English Story Translation Practice
चलिए कुछ कहानियों के माध्यम से हिंदी टू इंग्लिश स्टोरी ट्रांसलेशन (Story Translation Hindi to English) को समझने का प्रयास करते हैं।
Hindi To English Story No 1 – Travel To Mumbai
एक बार एक लड़का दिल्ली से मुंबई की ओर जाने की सोच रहा था परंतु रास्ते के विषय में ना पता होने के कारण थोड़ा परेशान भी था इसलिए उसने मुंबई जाने का निर्णय अपने दोस्तों के साथ बना लिया।
Once a boy was thinking of going from Delhi to Mumbai but was a little worried because of not knowing about the route, so he decided to go to Mumbai with his friends.
मुंबई जाने से पहले उसे बहुत ही तैयारियां करनी थी तो इसलिए उसने एक दिन बाजार जाने का भी निर्णय लिया और वह समय आने पर बाजार गया और वहां से कुछ नए कपड़े, जूते और सामान ले जाने के लिए एक सूटकेस भी ले आया।
He had to do a lot of preparations before going to Mumbai, so he decided to go to the market one day and he went to the market when the time came and brought a suitcase to carry some new clothes, shoes and luggage.
घर आने के बाद उसने अपने लिए कुछ खाना बनाया और ले जाने के लिए कुछ चावल भून लिए और साथ ही साथ कुछ रोटियां भी बना ली ताकि वह उन रोटियों को सफर के दौरान खा सके।
After coming home he cooked some food for himself and fried some rice to take along and also made some Chapatis so that he could eat those Chapatis during the journey.
उसे सफर के लिए आने वाली 30 तारीख को निकलना था तो उसने उससे पहले सभी तैयारी कर ली और अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दे दी और अपने दोस्त के साथ रेलवे टिकट बुक करने के लिए चला गया।
He had to leave for the journey on the coming 30th so he made all the preparations before that and informed his neighbors and went to book the railway ticket with his friend.
30 तारीख आने पर वह अपने दोस्त के साथ मुंबई के लिए निकल गया और सफलतापूर्वक सफर में मस्ती करते हुए वह मुंबई पहुंच गया।
On the 30th, he left for Mumbai with his friend and successfully reached Mumbai enjoying the journey.
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Story Translation Hindi to English अच्छा लग रहा होगा और इससे आपको सीखने में मदद मिल रही होगी।
Hindi To English Story No 2 – Deepak and Darkness
दिल्ली के एक छोटे से शहर में रहने वाला लड़का दीपक अंधेरे से बहुत डरता था उसे शाम को 6:00 बजे के बाद घर से निकलने में बहुत डर लगता है और इतना ही नहीं बल्कि वह अगर दोपहर के समय में भी कहीं पर अंधेरा देख लेता तो उसका शरीर डर से कंपन करने लग जाता।
Deepak, a boy living in a small town in Delhi, was very afraid of the dark. He was very afraid to leave the house after 6:00 in the evening and not only that, but if he saw darkness somewhere even in the afternoon, his body would start trembling with fear.
एक बार दीपक दोपहर में बाजार जा रहा था तभी उसने एक व्यक्ति की परछाई देखी जिससे उसे बहुत डर लगने लगा और उसके पश्चात उसे कुछ दिनों तक बुखार हो गया और उस घटना के बाद में जब भी किसी की परछाई देखता तो उसे डर लगने लग जाता।
Once Deepak was going to the market in the afternoon, then he saw the shadow of a person, which made him very scared and after that he had fever for a few days and after that incident, whenever he saw someone’s shadow, he started feeling scared.
ऐसा देखकर दीपक का दोस्त नरेश बहुत सोचने लगा और उसने इस चीज के लिए डॉक्टर से उपाय पूछा तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार उसने दीपक को मेडिटेशन करने के लिए कहा और दीपक ने नरेश की बात मान ली।
Seeing this, Deepak’s friend Naresh started thinking a lot and when he asked the doctor for a remedy for this thing, then according to the advice of the doctor, he asked Deepak to do meditation and Deepak agreed to Naresh.
प्रत्येक दिन, दीपक सुबह-शाम मेडिटेशन करता और धीरे-धीरे इस मेडिटेशन का असर दीपक के ऊपर दिखने लगा। इस मेडिटेशन के पश्चात दीपक का मन शांत हो गया और उसका अंधेरों से डर भी हटने लगा।
Every day, Deepak meditated morning and evening and gradually the effect of this meditation started showing on Deepak. After this meditation, Deepak’s mind became calm and his fear of darkness started to go away.
एक समय ऐसा आया कि दीपक किसी भी चीज से नहीं डरने वाला बहादुर लड़का बन गया और उसने इस चीज के लिए अपने दोस्त नरेश को भी धन्यवाद कहा।
There came a time when Deepak became a brave boy who was not afraid of anything and he also thanked his friend Naresh for this.
उम्मीद है कि आपको यह भी Story Translation Hindi to English पसंद आया होगा और इससे आपको किसी भी Story को Hindi To English करने में सहायता मिली होगी।
Disclaimer:- ऊपर दिए गए दोनों कहानियां हमारे द्वारा बनाए गए खुद की कहानी है इसे कहीं से भी नहीं लिया गया है।
आपने क्या सीखा
आज हमने आपको ऊपर हमारे इस आर्टिकल Story Translation Hindi to English में एक कहानी को इंग्लिश में करने का तरीका सिखाया और साथ ही साथ हमने आपको ऊपर दो कहानियों को हिंदी टू इंग्लिश करके भी दिखाया।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको हिंदी कहानी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने का तरीका भी समझ आया होगा और अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करके हमारा साथ जरूर दें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर उनकी अंग्रेजी सिखाने में मदद कर सके।