About Us
शंकर देव नाथ का जीवन परिचय
Biography of Shankar Dev Nath
हेलो दोस्तों!
आप सभी का स्वागत है हमारे और आपके सबसे प्यारे वेबसाइट SEEKHO YHA पर। दोस्तों इस वेबसाइट की विषय में बताने से पहले मैं आपको कुछ अपने जीवन से संबंधित कुछ घटनाओं को आपके साथ साझा करना चाहता हूं जिस चीज से प्रभावित होकर मैंने आपके प्यार से यह वेबसाइट आपके लिए तैयार किया।
दोस्तों सर्वप्रथम मैं आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताना चाहता हूं जो अपने ही जीवन में मस्त मगन था जिसे बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था। वह लड़का सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूमना या फिर सिर्फ मौज मस्ती की ही बातें किया करता था। जीवन के हर क्षेत्र में कमजोर होने के कारण बहुत चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता था परंतु इस लड़के को उन चीजों से कोई लेना-देना ही नहीं था और एक दिन ऐसी घटना हुई जिस से प्रभावित होकर वह लड़का खूब पढ़ने लगा और धीरे-धीरे हर क्षेत्र में कुशलता की ओर अग्रसर होने लगा और आज वह लड़का दूसरों की तुलना में कुछ अलग हो गया। यूं मानो कि इस बच्चे के लिए अब शिक्षा ही जीवन है और अब अपनी शिक्षा के सहारे अपने समाज में अपने आसपास शिक्षा का माहौल बनाना चाहता है अर्थात सही दिशा में शिक्षा का आवंटन कर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना चाहता है।
दोस्तों वह लड़का और कोई नहीं, मैं ही वह लड़का शंकर देव नाथ हूं जिसके द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आप पढ़ रहे हैं। मैं ही वह लड़का हूं जो अब समाज को शिक्षित समाज के रूप में देखना चाहता है। मैं ही वह लड़का हूं जिसे लोग बुद्धू कहा करते थे और आज किताबी कीड़ा कहते हैं।
![]() |
Shankar Dev Nath Founder of www.seekhoyha.in |
संक्षिप्त जानकारी
नाम शंकर देव नाथ
पिताजी का नाम गोपाल देव नाथ
जन्मतिथि 10 मई 1998
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा बी.ए. प्रोग्राम से स्नातक ( दिल्ली विश्वविद्यालय )
बारहवीं ( दिल्ली सरकारी स्कूल )
दसवीं ( दिल्ली सरकारी स्कूल )
राजनीतिक करियर एस.एफ.डी प्रमुख ( एबीवीपी 2018 - 2021 )
ICC - ( आंतरिक परिवाद समिति 2019 -2020 )
स्वेच्छा चुनाव प्रचारक ( आम आदमी पार्टी 2020 - 2021 )
उपलब्धि द्वितीय - 5 मिनट अंग्रेजी वक्ता चुनौती प्रतियोगिता
द्वितीय - कबड्डी ( जुगनू एनजीओ 2017 )
प्रथम - 100 मीटर दौड़ ( जुगनू एनजीओ 2017 )
शिक्षण कैरियर इंग्लिश स्पोकन शिक्षक ( 2018 से )
पसंदीदा विषय अंग्रेजी और गणित
दिलचस्पी हमेशा कुछ नया सीखना और सिखाना
ब्लॉग्गिंग ( लिखना और पढ़ना )
अंग्रेजी की शुरुआत
दोस्तों, मेरे जीवन में अंग्रेजी की शुरुआत वर्ष 2015 से हुई थी जब मैं नौवीं क्लास में था और उस समय मुझे किसी भी विषय में दिलचस्पी नहीं थी और पढ़ने में दिल नहीं लगता था परंतु एक दिन मेरे एक मित्र ने मुझसे इंग्लिश में कुछ कहने के लिए कहा और उस दिन अपनी अंग्रेजी की कमी के कारण मैं कुछ ना कह सका और शांत रहा तत्पश्चात कुछ दिनों बाद नौवीं क्लास में हमारे एक अंग्रेजी के अध्यापक ( रजनीश सर ) ने हमसे एक असाइनमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग ( ASL ) का टेस्ट देने के लिए कहा जिसका सर्कुलर ऊपरी शिक्षा विभाग से आया था जिसमें हमें अध्यापक से अंग्रेजी में करना व समझना थी जोकि सीधे एक रिकॉर्डिंग यंत्र में रिकॉर्ड होकर लंदन में बैठे कुछ वरिष्ठ अध्यापकों के पास पहुंचना था।
मैं टेस्ट के प्रति थोड़ा भयभीत था इसलिए मैंने अपने अध्यापक से बात की और उन्होंने कहा तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है तुम किसी भी विषय पर एक पेज आर्टिकल लिखकर उसे याद कर सकते हो और उस टेस्ट के समय उसे सुना सकते हो और बीच-बीच में टेस्ट के दौरान मैं तुम्हारी मदद करता रहूंगा और इस प्रकार मैंने अध्यापक की सहायता से बैठ टेस्ट तो दे दिया था लेकिन असली मुसीबत कक्षा में मेरे दोस्तों के द्वारा आना अभी बाकी था। अगले कुछ दिनों बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे अंग्रेजी में बोलने की चुनौती दे दी और ना जाने क्या सोचकर, मैंने अपने मित्र की चुनौती को स्वीकार कर लिया और उसे 30 से 40 दिन में अंग्रेजी बोल कर दिखाने का दावा ही कर दिया।
मुझे उस चैलेंज के प्रति बहुत डर था और मैं उस टेस्ट को किसी भी कीमत में हारना नहीं चाहता था इसलिए मैं अगले ही दिन दिल्ली के प्रसिद्ध किताबों की मार्केट ( अवंतिका ) पहुंच गया और वहां से ( मास्टर ट्रांसलेशन ऑफ इंग्लिश ) नामक किताब खरीद कर ले आया और उसका दिन रात अभ्यास करके मैंने कुछ ही दिनों में थोड़ी बोहोत बोलना अंग्रेजी सिख ली और कुछ दिनों के बात मैंने अपने दोस्त से अंग्रेजी में बात भी की और उसे चैलेंज में हरा भी दिया और उस दिन से इंग्लिश के प्रति मेरा लगाव और बढ़ता ही गया जो आज भी जारी है ....
SeekhoYha.In की शुरआत
दोस्तों मेरे जीवन में वेबसाइट पर लिखने और पढ़ने की शुरआत वर्ष 2019 से हुयी थी जब मैं उन दिनों मैं कॉलेज के 1st ईयर में था तब मेरा एक दोस्त था जो इन सब चीजों से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर चूका था तो उससे प्रभावित होकर वर्ष 2020 में मैंने SarkariVacancy.Online एक वेबसाइट खोल दी परन्तु अनुभव और सही मार्गदर्शन ना होने के कारण , मैं असफल हो गया।
वर्ष 2020 के अंत में मैंने एक और वेबसाइट बनाई जिसमें मेरी कुछ निजी समस्याओं के चलते मैं उसमें भी फेल हो गया और इस प्रकार लगातार सात से आठ वेबसाइट में असफल होने के बाद, जून 2022 में SeekhoYha.In बनाया जिसमें मुझे सफलता मिली.
SeekhoYha.In का उद्देश्य
दोस्तों, हर एक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता है उसी प्रकार हमारा उद्देश्य समाज में हर एक व्यक्ति को अंग्रेजी सिखाकर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना है। अंग्रेजी के प्रति लोगों के डर को हटाकर उनके व्यक्तित्व को निखारना ही हमारा उद्देश्य है और इस चीज के लिए Seekho Yha दिन रात मेहनत कर रही है।
Don't Spam Here