Vegetable Names In English And Hindi | सब्जियों के नाम

Vegetable Names In English And Hindi: अपने कई सब्जियों के नाम सुने होंगे और कई सब्जियों को खाया भी होगा परंतु जरा सोच कर देखिए कि आपको उनमें से कितने सब्जियों के नाम याद है और कितने सब्जियों के नाम के इंग्लिश और हिंदी ( Vegetable Names In Hindi ) जानते हैं। 

अंग्रेजी सीखने के साथ-साथ सब्जियों के नाम का भी पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि इनके बिना अंग्रेजी अधूरी होती है। जब आप अपने घर पर होते हैं या फिर बाजार जाते हैं तो आप कई सब्जियों के नाम सुनते हैं परंतु आपको उनमें से कुछ ही सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पता होता है। 

Vegetable Names In English And Hindi
Vegetable Names In English And Hindi

50 Vegetable Names In English And Hindi – सब्जियों के नाम

जिस प्रकार हम दिनचर्या में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी के शब्द याद करते हैं उसी प्रकार हमें कुछ ऐसे शब्दों के विषय में भी पता होना चाहिए जो हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होते हैं। दोस्तों मैं बात कर रहा हूं सब्जियों के नाम की जो कि हमारे दैनिक जीवन में रोजाना प्रयोग होता है और इस तरह के शब्द आप घरों और बाजारों में अक्सर सुन लेते हैं। 
दोस्तों हमारे पास जितना शब्दों का भंडार होता है उतनी हमारी अंग्रेजी अच्छी होती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिशVegetable Names In English And Hindi ) में लेकर आए हैं ताकि आप उन सब्जियों के नाम को हिंदी और इंग्लिश में याद करके अपने शब्द के भंडार को थोड़ा और बढ़ा सकें। 
इससे पहले भी हमने एक आर्टिकल फलों के नाम पर लिखा था अगर आपने उसे नहीं पढ़ा है तो उसे भी जरूर पढ़े हमने उसका लिंक नीचे दे दिया है। 

चलिए अब हम अपने आर्टिकल की ओर आगे बढ़ते हैं और कुछ सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानने का प्रयास करते हैं :-

Vegetable Names In English and Hindi

नीचे हमने लगभग 50 के आसपास कुछ सब्जियों के नाम दिए हैं जिनमें हमने आपको सब्जियों के नाम हिंदी में ( Vegetable Names In Hindi ) और  सब्जियों के नाम इंग्लिश में ( Vegetable Names In English ) दिए हैं और इसके साथ साथ हमने हिंदी सब्जियों के नाम को इंग्लिश में हुबहू लिखने का तरीका भी  लिख कर दिखाया है। 

Vegetable names in Hindi

Pronunciation

Vegetable names in English

शिमला मिर्च

Shimla Mirch

Capsicum

पपीता

Papita

Papaya

अरबी

Arbi

Arabic

मसूर की दाल

Masoor Dal

Masoor lentils

साग

Saag

Greens

कटहल

Kathal

Jackfruit

करेले

Karela

Bitter gourd

धनिया

Dhania

Coriander

प्याज़

Pyaz

Onion

कद्दू

Kaddu

Pumpkin

बैगन

Baigan

Brinjal

भिन्डी

Bhindi

Lady finger

लोबिया

Lobia

Cowpea

मेथी की पत्तियां

Methee Kee Pattiyaan

Fenugreek Leaves

मूंग की दाल

Moong Dal

Bean lentil

टिंडा

Tinda

Tinda, Apple Gourd

अनार

Anar

Pomegranate

खीरा

Kheera

Cucumber

शलगाम

Shalgam

Turnip

गाजर

Gajar

Carrot

सरसों

Sarson

Mustard

आमचूर

Amchur

Mango Powder

केकड़ी

Kakdi

Crab

भुट्टे

Bhutte

Corn, Cobs

चना

Chana

Gram

तुरई

Turai

Ridge gourd

पालक

Paalak

Spinach leaves

अरहर दाल

Arhar Dal

Pigeon Pea

लहसुन

Lahsun

Garlic

खरबूजा

Kharbuja

Muskmelon

हल्दी

Haldi

Turmeric

राजमा

Rajma

Kidney Bean

धनिया पत्ता

Dhaniya Patta

Coriander Leaves

बैंगन

Baingan

Eggplant, Brinjal

अमरूद

Amrood

Guava

टमाटर

Tamatar

Tomato

लौकी

Lauki

Bottle gourd

अद्रक

Adrak

Ginger

गवार फली

Gawar Phali

Cluster Beans

आलू

Aloo

Potato

पुदीना

Pudina

Peppermint

हरा धनिया

Hara Dhania

Green coriander

कुंदरू

Kundru

Tendly/Ivy Gourd

गोबी

Gobi

Cabbage

दोस्तों क्या आपको हमारा यह आर्टिकल ( Vegetable Namesसब्जियों के नाम से कुछ सीखने को मिल रहा है अगर ऐसा है तो कमेंट करके जरूर बताएं –

➡ Read Also 

> Did Use कैसे होता है 

> Was Were का यूज़ सीखे

> Do Does Use कैसे करे 

आपने क्या सीखा

दोस्तों आपने ऊपर आर्टिकल ( Vegetable Names In English And Hindi ) सब्जियों के नाम में देखा कि हम रोजमर्रा के जीवन में कई सारे सब्जियों से अवगत होते हैं परंतु हमें उन सब्जियों के नाम याद नहीं होते अर्थात हमें उन सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में नहीं पता होता है और इस आर्टिकल के माध्यम से आपने उन सभी सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में सीखा। 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सब्जियों के नाम ( Vegetable Names ) सीखने में एक छोटी से मदद जरूर मिली होगी, अगर ऐसा है तो इसे शेयर करे अपने मित्रो और परिवार के सदस्यों के साथ ताकि वह भी सीख सके। 

किसी भी प्रकार के सुझाब या राय के लिए, निचे कमेंट जरूर करे ताकि हम आपके लिए अच्छे से काम कर सके।