यूट्यूब पर कमाई कैसे की जाती है ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye )- 200$ महीना

Youtube से पैसे कैसे कमाए ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye ) : क्या आपको पता है कि आज के समय में यूट्यूब एक ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया बन चुका है जहां से लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले कई सारे Creator अब Bollywood Industry में भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हम आपसे कुछ इन्हीं चीजों पर बात करेंगे, जैसे की Youtube Se Paise Kaise Kamaye, youtube channel kaise banaye, youtube se paise kab milte hai, youtube se kitna paisa milta hai और यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज कब होता है? आदि पर हम बात करेंगे।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From YouTube

दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग ब्लॉग वीडियो, एजुकेशन वीडियो, टेक्निकल वीडियो और अपने कला को प्रदर्शित करते हुए वीडियो को डालकर हर महीने 200$ आसानी से कम रहे हैं। और हम और आप में से कई ऐसे लोग हैं जो इन वीडियो को देखकर अपना मनोरंजन करते हैं परंतु यह नहीं सोचते की Youtube से पैसे कैसे कमाए। ऐसा नहीं है कि आप वह वीडियो नहीं देखें, आप वीडियो जरूर देखें परंतु वीडियो को देखने के साथ-साथ आप खुद भी वीडियो डालने का प्रयास करें और यूट्यूब से पैसे कमाए।

आपने कई सारे ऐसे युटुब क्रिएटर के नाम सुने होंगे जो कभी आर्थिक तंगी की हालात से गुजर रहे थे परंतु अपनी मेहनत और लगन के चलते आज वह उस मुकाम पर है जहां पर कई लोगों की सोच सपने देखते-देखते ही गुजर जाती है जैसे की कुछ ऐसे प्रसिद्ध यूट्यूब कलाकार, जिन्हें आप जरुर जानते होंगे – Amit Badhana, CarryMinati, Round2Hell, BB Ki Vines, Techinical Guruji जैसे बहुत सारे युटुब क्रिएटर हैं जो यूट्यूब की दुनिया में अपने टैलेंट के चलते धमाल मचा रहे हैं।

दोस्तों यह सब आप भी कर सकते हैं और इसके लिए कोई जरूरी नहीं कि शुरुआत करने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए। एक अपने फोन और इंटरनेट के साथ आप यूट्यूब की शुरुआत कर सकते हैं और महीने के 200$ तो आराम से कमा सकते हैं।

Read Also:-

पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? | YouTube Channel Kaise Banaye

दोस्तों Youtube Se Paise Kaise Kamaye की शुरुआत एक YouTube Channel एक से होती है जहां से आप महीने के 200$ आसानी से कमा सकते हैं अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए और वह आप यूट्यूब पर फ्री में बना सकते हैं। चलिए अब हम जानने का प्रयास करते हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

  • यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone या Laptop से अपने किसी भी Browser को Open करना होगा और फिर उसमें जाकर आपको YouTube खोलना होगा या आप यहां YouTube.com पर क्लिक कर सकते हैं।
  • युटुब ओपन होते ही आपको यूट्यूब के पेज पर दाएं ओर Sign In बटन दिखेगा जहां पर जाकर आपको यूट्यूब पर अपने जीमेल आईडी से Sign In करना है। अगर आपने पहले से ही साइन इन कर रखा होगा तो वहां आपको साइन इन की जगह पर आपकी प्रोफाइल दिखेगी।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है पर क्लिक करते ही आपको नीचे Create Channel का बटन दिखेगा यहां आपको क्लिक करना है।
  • अब यह आपसे चैनल का नाम पूछेगा तो यह आप अपनी इच्छा अनुसार कोई अच्छा सा चैनल का नाम डालें और याद रखें कि आप चैनल का नाम थोड़ा आसान रखने का प्रयास करें ताकि वह लोगों को आसानी से याद हो सके और वह पढ़ सके।
  • इस तरह आपका चैनल बनकर तैयार है, अब आपको अपने चैनल पर Channel Banner और Channel Logo लगाना है जो कि आप Channel Customization Setting में जाकर कर सकते हैं।

यूट्यूब पर पहली वीडियो कैसे डालें? | Youtube Par Video Kaise Upload Kare

दोस्तों आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि हमें यूट्यूब से पैसा तब मिलता है जब हम यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं इसलिए आगे हम अब आपको यूट्यूब पर वीडियो डालने का तरीका बताएंगे जिससे कि आप यूट्यूब पर आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब ओपन करना होगा और वहां आपको नीचे की ओर एक प्लस (+) का आइकन देखेगा।
  • अब आपको इस प्लस आइकन पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन देखेंगे जिसमें से आपको Upload Video या Upload Shorts का बटन दिखेगा जिसे आपको अपनी वीडियो के अनुसार क्लिक करना है। अगर आपकी वीडियो 1 मिनट या 1 मिनट से छोटी है तो Upload Shorts पर क्लिक करें और 1 मिनट से बड़ी होने पर Upload Video पर क्लिक करें।
  • अब आपको उसे वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं।
  • आप यह आपसे वीडियो के विषय में कुछ जानकारियां पूछेगा जैसे Video का Title, Description, Tag और Video Thumbnail आदि जिसे आपको भरना होगा।
  • आखिरमें आपको Publish Now पर क्लिक करके वीडियो को अपलोड कर देना है।
  • इसी प्रक्रिया को अपनाकर आपको आगे और भी वीडियो डालनी होगी।

यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज कब होता है? | Youtube Se Paise Kab Milte Hai

दोस्तों, यूट्यूब से पैसा तब आता है जब हमारा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज ( Channel Monetize ) जाता है और यह तब होता है जब हमारा यूट्यूब चैनल YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए Eligible होता है। चलिए अब हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अर्थात चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए यूट्यूब की क्या शर्ते हैं।

  • अगर आप आप लंबी वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके चैनल पर पिछले 12 महीने के अंदर 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscriber होना चाहिए।
  • अगर आप Shorts वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके चैनल पर पिछले 3 महीने के अंदर 10 Million Views और 1000 Subscriber होना चाहिए।
  • चैनल पर किसी भी प्रकार का Copyright Strike या Guidlines Srtike नहीं होनी चाहिए। अगर आप वीडियो खुद बनाते हैं तो आपके चैनल पर यह स्ट्राइक नहीं आएगा।

यूट्यूब पर कमाई कैसे की जाती है? | How To Earn Money From YouTube

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आज कई सारे यूट्यूब पर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, चलिए हम उन सभी तरीकों को जानने का प्रयास करते हैं:-

Sponser के द्वारा

जब हमारे यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं और अच्छे खासे Views आना शुरू हो जाते हैं तो अलग-अलग कंपनियों हमारे पास हमारे Mail के द्वारा जुड़ना शुरू हो जाती है और वह कंपनियां पैसे देकर अपने कंपनी के Ads को चलवाती है जिससे यूट्यूब पर को काफी अच्छी इनकम हो जाती है।

YouTube Ads के द्वारा

जब हमारा चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसके बाद हमारे वीडियो के ऊपर Ads चलनी शुरू हो जाती है जिससे हमारी कमाई होती है। आपके वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे तो उतना ज्यादा ऐड आने के कारण कमाई ज्यादा हो जाती है।

Channel Membership के द्वारा

जब आपके चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपके चैनल के ऊपर चैनल मेंबरशिप का ऑप्शन भी खुल जाता है जिससे आपके Viewers आपके चैनल की मेंबरशिप पैसे देकर खरीदने लगते हैं जिससे यूट्यूब पर कमाई होती है।

Superchat या SuperThanks के द्वारा

जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव जाते हैं तो ऐसे में आपके साथ कई सारे Viewers जोड़ने जाते हैं और उन्हें में से कुछ लोग Superchat या SuperThanks के रूप में रुपए भेजने लगते हैं और इस तरह से भी यूट्यूब पर कमाई होती है।

Read Also:-

आपने क्या सीखा

दोस्तों अभी अपने ऊपर हमारे इस आर्टिकल ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye ) में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के विषय में जाना और हमने यह पूरा प्रयास किया कि आपको यूट्यूब से पैसा कमाने से संबंधित हर एक जानकारी दे सके।

हमें पूरा विश्वास है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यूट्यूब से पैसा कमाने से संबंधित कुछ भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी Youtube Se Paise Kaise Kamaye के विषय में जान सके।

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Q1. यूट्यूब पर एक दिन में कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए?

आप यूट्यूब पर 1 दिन में जितनी चाहे उतनी वीडियो डाल सकते हैं परंतु यह अच्छा होगा कि आप प्रत्येक दिन संभव हो सके तो दो वीडियो जरूर डालें।

Q2. क्या हम मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं?

हां, मोबाइल से बहुत ही आसानी से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया जा सकता है।

Q3. यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए, यह बहुत जरूरी है कि आप यूट्यूब पर प्रत्येक दिन कम से कम एक वीडियो डालें और क्वालिटी वीडियो डालें।

Q4. यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

ऐसी कोई भी निर्धारित कमाई नहीं होती है, जैसे आपकी व्यू आते जाएंगे वैसे-वैसे आपकी कमाई होती जाएगी। फिर भी एक अनुमान के अनुसार आप 1000 व्यूज आने पर एक से दो डॉलर आराम से कमा सकते हो।