Future Perfect Tense In Hindi – Sentence, Rules and Examples – 5 मिनट में सीखे

Future Perfect Tense In Hindi – इस आर्टिकल में हम आपको future perfect tense rules, future perfect tense formula, future perfect tense examples in Hindi, Sentence Examples के साथ Will Have Use In Hindi पर गहराई से चर्चा करेंगे। 

अंग्रेजी के अंदर 12 महत्वपूर्ण Tense होते हैं जिसमें से एक Future Tense के अंदर आने वाला फ्यूचर परफेक्ट टेंस होता है। यह हमें भविष्य के कुछ ऐसे कार्यों को दर्शाता है जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक या उससे पहले तक हो चुका होगा। 

हिंदी में Future Perfect Tense को पूर्ण भविष्य काल के नाम से जाना जाता है तथा कई बार इसे हिंदी में भी फ्यूचर परफेक्ट टेंस ( Future Perfect Tense In Hindi ) ही कह दिया जाता है। अगर आप इसे अर्थात Future Perfect Tense In Hindi को गहराई से सीखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको Will Have Use करना गहराई से सिखाएंगे। 

Future Perfect Tense In Hindi
Future Perfect Tense In Hindi

Future Perfect Tense In Hindi – Sentence And Examples | Will Have Use करना सीखें

Future Perfect Tense In Hindi ( फ्यूचर परफेक्ट टेंस ) को हिंदी में पूर्ण भविष्य काल कहा जाता है जिसमें इसका मतलब एक अंग्रेजी के ऐसे सेंटेंस होता है जो हमें भविष्य में किसी निर्धारित समय से पहले होने वाले कार्य को दर्शाता है। 
ऐसे सेंटेंस को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए विल हैव ( Will Have ) का प्रयोग होता है जो की फ्यूचर परफेक्ट टेंस को ही कहते है और यह एक हेल्पिंग वर्ब ( Helping Verb ) है। 
👉 आइए कुछ  future perfect tense examples in Hindi देखते हैं :-
  • रोहित अपना कार्य कल तक कर चुका होगा। 
  • मैं मुकेश के घर शाम तक पहुंच चुका हूंगा।
  • रोहित बाजार से भिंडी खरीद चुका होगा।
  • आप मेहमानों के लिए फल ला चुके होंगे।
उपरोक्त Sentence Examples में आपने देखा कि यहां हमने कुछ ऐसे कार्यों की बात की है जो आने वाले भविष्य के किसी निर्धारित समय तक या उससे पहले ही हो चुके होंगे। 

Here Will Have Meaning In Hindi | विल हैव का मतलब क्या होता है?

Will Have का हिंदी मतलब Future Perfect Tense से संबंधित होता है जिसमें की अंग्रेजी के वाक्यों का तालुकात भविष्य में होने वाले घटनाओं से होता है अर्थात हम अंग्रेजी के कुछ ऐसे वाक्यों की बात करते हैं जो कि आने वाले समय यानी कि भविष्य में किसी निर्धारित समय तक हो चुके होंगे या उस निर्धारित समय से पहले ही हो चुके होंगे। 
रोहित कल मुंबई जा चुका होगा। 
ऊपर हमने एक सेंटेंस का एग्जांपल दिया जिसमें कि रोहित आने वाला समय यानी कि कल तक मुंबई पहुंच चुका होगा अर्थात रोहित अभी मुंबई नहीं पहुंचा है बल्कि आने वाले समय कल तक पहुंचेगा जिसमें कि कल एक निर्धारित समय है जो कि अभी आना है। 

Will Have का हिंदी में पहचान

  • होगा, होगी या होंगे
  • लिया होगा, लिए होंगे
  • चुका होगा, चुकी होगी या चुके होंगे

Sentence Structue – Future Perfect Tense Formula

फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी में भी वाक्यों को बनाने के लिए एक अंग्रेजी का सेंटेंस स्ट्रक्चर होता है और उसी के अंतर्गत हमें अंग्रेजी के वाक्य को बनाना होता है आइए हम सेंटेंस स्ट्रक्चर को जान लेते हैं :-
Subject + Will Have / Shall Have + Verb 3 + Object
He     ➡       will have    ➡         reached     ➡    the office by tomorrow.
Subject         Helping Verb  ➡      Verb 3        ➡           Object
  • सर्वप्रथम वाक्य में सब्जेक्ट ( He, She, It, You, I, They and We आदि ) का प्रयोग करना होता है। 
  • अगर वाक्य में सब्जेक्ट I और We हो तो Shall Have अन्यथा Will Have का प्रयोग करें। 
  • वाक्यों के साथ हमेशा Third Form Of Verb का प्रयोग करें। 
  • अंत में ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करें। 
नोट :-
  • सेंटेंस को नेगेटिव बनाने के लिए Will या Shall के तुरंत बाद Not का प्रयोग करें। 
  • सेंटेंस को प्रश्नवाचक बनाने के लिए Will या Shall को उठाकर सब्जेक्ट से पहले इस्तेमाल करें। 
See also  हद बीन का मतलब क्या होता है? - Had Been Use In Hindi - सबकुछ गहराई से

Future Perfect Tense Rules – नियम

अंग्रेजी में सेंटेंस को बनाने के लिए अंग्रेजी के कुछ नियम होते हैं और उसी प्रकार फ्यूचर परफेक्ट टेंस के भी कुछ Rules है। आइए सर्वप्रथम हम उन सभी रूम को जान लेते हैं :-
  • वाक्य में हमेशा I और We के साथ Shall Have लगाए और बाकी सब्जेक्ट के साथ Will Have का प्रयोग करें। 
  • वाक्य में हमेशा ही 3rd Form Of Verb का प्रयोग करें।  
  • अगर वाक्य में दो कार्यों की बात की हो तो उसमें सबसे पहले होने वाले कार्य को हम Will Have / Shall Have के साथ बनाएंगे और बाद में होने वाले कार्य को Do / Does ( Present Indefinite Tense ) से बनाएंगे।
    •  I shall have asked everything before he goes to school.
    • Sunil will have looked at my home before I stop him.
अगर दोस्तों आपको हमारा यह Future Perfect Tense In Hindi आर्टिकल पसंद आ रहा हो तो इसे अपने प्यारे कमेंट के साथ इसकी सुंदरता बढ़ाएं। 

Future Perfect Tense Examples In Hindi | Will Have In a Sentence

अभी आपने ऊपर Future Perfect Tense In Hindi देखा, जिसमें आपने  Future Perfect Sentences बनाने के तरीके को जाना आइए अब हम आपको Future Perfect Tense Sentences के कुछ Examples देते हैं ताकि आप इसे और भी बेहतर तरीके से समझ सके। 
👉 Subject + Will Have / Shall Have + Verb 3 + Object

Will Have Examples – Positive Sentences

👉 मैं पौधा लगा चुका हूंगा। 
I will have planted
👉 उसने कमाई कर ली होगी। 
He will have earned.
👉 वह सफाई कर चुका होगा। 
He will have cleaned.
👉 वह कार्य खत्म कर चुका होगा। 
We will have finished.
👉 उसे इसमें महारत हासिल होगी।
He will have mastered it.
👉 हम शुरु कर चुके होंगे। 
It will have started.
👉 वह लिख चुकी होगी। 
She will have written.
👉 मैं पहुंच चुका हूंगा। 
I will have arrived.
👉 हम ढूंढ चुके होंगे।
We will have explored.
👉 वे इसे खरीद चुके होंगे। 
They will have purchased it.
Read Also


👉 उन्होंने बना लिया होगा।
They will have built.
👉 घर खाना बना चुकी होगी।
She will have cooked.
👉 यह घटना घट चुका होगा।
It will have happened.
👉 वह बोल चुका होगा।
He will have spoken.
👉 वह इसे ठीक कर चुकी होगी।
She will have fixed it.
👉 यह खुल चुका होगा।
It will have opened.
👉 उसने प्रैक्टिस कर लिया होगा। 
She will have practiced.
👉 उन्होंने इसे बना लिया होगा।
They will have made it.
👉 वह सफलता प्राप्त कर चुकी होगी। 
She will have succeeded.
👉 वह समाप्त कर चुका होगा।
He will have finished.
👉 वे जीत चुके होंगे।
They will have won.
👉 वह यात्रा कर चुका होगा।
He will have traveled.
👉 हम खरीद चुके होंगे।
We will have purchased.
👉 हम प्राप्त कर चुके होंगे।
We will have got.
👉 वे उत्तीर्ण हो चुके होंगे। 
They will have passed.
👉 उन्होंने आयोजित कर लिया होगा। 
They will have organized.
👉 यह ठीक हो चुका होगा। 
It will have improved.
👉 वह उत्तीर्ण हो चुकी होगी।
She will have passed.
👉 यह काम कर चुका होगा।
It will have worked.
👉 वह प्रदर्शन कर चुका होगा।
He will have performed.
👉 हमने ढूंढ लिया होगा।
We will have discovered.
👉 वह सीख चुके होंगे।
He  will have learned.
👉 हम स्नातक कर चुके होंगे।
We will have graduated.
👉 यह मोटिवेटेड हो गया होगा।
It will have healed.
👉 यह सफलता प्राप्त कर चुका होगा।
It will have succeeded.
👉 वह पेंट कर चुकी होगी।
She will have painted.
👉 वह बातें कर चुकी होगी।
She will have talked.
👉 उसने डिजाइन कर लिया होगा।
She will have designed.
👉 वे यह खत्म कर चुके होंगे।
They will have completed it.
👉 हम सीख चुके होंगे।
We will have learned.
👉 यह बड़ा हो चुका होगा।
It will have grown.
👉 वह गाना गा चुकी होगी।
She will have sung.
👉 वह यह प्राप्त कर चुकी होगी।
She will have achieved it.
👉 हम पार्टी मना चुके होंगे।
We will have celebrated the party.
👉 हम गाना गा चुके होंगे।
We will have sung the song.
👉 वह यह प्राप्त कर चुका होगा।
He will have received it.
👉 उन्होंने बचा लिया होगा।
They will have saved.
👉 हम मदद कर चुके होंगे।
We will have helped.
👉 यह साफ़ हो चुका होगा।
It will have cleaned.
👉 बे पहुंच चुके होंगे।
They will have reached.
हमारे इस Future Perfect Tense In Hindi आर्टिकल से संबंधित कुछ सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें ताकि हम इसे और भी Helpful बना सके। 

Will Have Examples – Negative Sentences

👉 उन्होंने खेल नहीं खेला होगा।
They will not have played the game.
👉 बिल्लियाँ छत पर नहीं कूदी होंगी।
Cats will not have jumped on the roof.
👉 उसने मदद नहीं मांगी होगी।
He will not have asked for help.
👉 हमने दौड़ नहीं लगाई होगी।
We will not have run the race.
👉 मैंने इसे नहीं तोड़ा होगा।
I will not have broken it.
👉 वे दीपक पर हँसे नहीं होंगे।
They will not have laughed at Deepak.
👉 उसने पैराग्राफ नहीं लिखा होगा।
She will not have written the paragraph.
👉 मैंने कमरा साफ़ नहीं किया होगा।
I will not have cleaned the room.
👉 उसने मेरी चाबी नहीं ढूंढी होगी।
He will not have looked for my key.
👉 जादूगर ने चाल नहीं बताई होगी।
The magician will not have revealed the trick.
👉 उसने लाल पोशाक नहीं खरीदी होगी।
She will not have bought a red dress.
👉 शिक्षक कमरे में खड़े नहीं होंगे।
The teacher will not have stood in the room.
👉 उसने बस नहीं पकड़ी होगी।
She will not have caught the bus.
👉 टीचर ने क्लास को नहीं डांटा होगा।
The teacher will not have scolded the class.
👉 मैंने खाना नहीं खाया होगा।
I will not have eaten food.
👉 उसने चाय नहीं पी होगी।
He will not have drunk his tea.
👉 उन्होंने अंग्रेजी किताब नहीं पढ़ी होगी।
They will not have read the English book.
👉 मैंने पकवान नहीं खाया होगा।
I will not have eaten the dish.
👉 उसने नौकरी की तलाश नहीं की होगी।
She will not have searched for a job.
👉 शेफ ने बहुत दिनों से हरी सब्जी नहीं बनाई होगी।
The chef will not have made green vegetables for long.
क्या आपको हमारे इस Future Perfect Tense In Hindi आर्टिकल में दिए गए Future Perfect Tense Examples अच्छे लग रहे हैं, हमें नीचे कमेंट करके बताएं। 

Will Have Examples – Interrogative Sentences

👉 क्या मैं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हूंगा?
Shall I have passed the test?
👉 क्या वह इतनी दूर चलकर आ चुका होगा?
Will he have walked that far?
👉 क्या वह परीक्षा दे चुकी होगी?
Will she have taken the test?
👉 क्या उसने किताब पढ़ चुकी होगी?
Will she have read the book?
👉 क्या हमने पहेली सुलझा ली होगी?
Shall we have solved the puzzle?
👉 क्या वह इस दौरान रोयी होगी?
Will she have cried during it?
👉 क्या वे चल चुके होंगे
Will they have walked?
👉 क्या सोनू मदद मान चुका होगा?
Will Sonu have asked for help?
👉 क्या वह फिल्म देख चुका होगा?
Will he have watched the movie?
👉 क्या उसने यह हुनर सीख लिया होगा?
Will she have learned the skill?
👉 क्या उन्होंने हमारी ओर देख चुके होंगे?
Will they have looked at us?
👉 क्या उसने उपहार खरीदा लिया होगा?
Will he have bought the gift?
👉 क्या रोहित उन्हें डांट चुका होगा?
Will Rohit have scolded them?
👉 क्या आप अपनी किताब लाये होंगे?
Will You have brought your book?
👉 क्या आप गेम खेल चुके होंगे?
Will you have played the game?
👉 क्या मोहिनी ने इसका इस्तेमाल कर लिया होगा?
Will Mohini have used it?
👉 क्या आपने गंदगी साफ़ कर दी होगी?
Will you have cleared the mess?
👉 क्या मैं उस पर से छलांग लगा चुका हूंगा?
Shall I have jumped over it?
👉 क्या वह गेंद पर चुकी होगी?
Will she have thrown the ball?
👉 क्या आप पत्र लिख चुके होंगे?
Will you have written a letter?

Worksheet –  Future Perfect Tense In Hindi

  1. रोहित यहां आ चुका होगा।
  2. सुनील यह किताब पढ़ चुका होगा।
  3. मेरा भाई घर पहुंच चुका होगा।
  4. दीपक विद्यालय में कहानी सुना चुका होगा।
  5. मेहमान दिल्ली पहुंच चुके होंगे।
  6. वह लोग अंग्रेजी सीख चुके होंगे।
  7. क्या आपने खाना नहीं खाया होगा?
  8. क्या रोहित मेरे लिए समान नहीं लगा होगा?
  9. आप इसे ठीक नहीं कर चुके होंगे मैं मेहमानों से बात कर चुका हूंगा।
  10. दीपक यह कहानी पढ़ चुका होगा।
  11. आज विद्यालय में यह पाठ खत्म हो चुका होगा।
  12. हम सीखो यहां से अंग्रेजी से चुके होंगे। 
See also  Causative Verb In Hindi (Get, Make, Let, Help, Have) - Sentences Examples Types & Formula
Video Credit – Spoken English Guru

आपने क्या सीखा

हमारे इस Future Perfect Tense In Hindi के आर्टिकल से हमने आपको फ्यूचर परफेक्ट टेंस को बहुत ही गहराई से समझाने का प्रयास किया।  जिसमें कि हमने आपको Will Have Use और Shall Have Use करना सिखाया। 
आपने ऊपर देखा की फ्यूचर परफेक्ट टेंस Will Have और Shall Have को दर्शाता है और इसके अंतर्गत हम भविष्य में किसी निर्धारित समय तक कोई कार्य हो जाने की बात करते हैं और इस तरह के वाक्य को बनाने के लिए 3rd Form Of Verb का प्रयोग करते हैं। 
ऊपर आपने यह भी देखा कि जब वाक्य में दो अलग-अलग क्रियाओं की बात करते हैं तो ऐसे में पहला वाक्य फ्यूचर परफेक्ट टेंस के अनुसार बनता है जबकि दूसरा कार्य प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के अनुसार बनता है। 
दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो इस फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी के आर्टिकल को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करें और उन्हें भी अंग्रेजी सीखने के लिए कहे और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके उन डाउट को क्लियर कर सके। 
Disclaimer:- यह हमारा खुद का आर्टिकल है और इसे हमने खुद से लिखा है और इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी सेंटेंस या शब्द का कोई गलत मतलब ना निकाले बल्कि इस आर्टिकल का इस्तेमाल अपनी अंग्रेजी में सुधार लाने के लिए करें।