Fruits Name In Hindi – के इस आर्टिकल में हम फलों के नाम ( Falon Ke Naam ) पर चर्चा करेंगे और हम सभी शब्दों यानी कि फलों के नाम हिंदी में ( Fruits name in Hindi ) और फलों के नाम इंग्लिश में ( Fruits name in English ) अर्थात fruits name in hindi and english दोनों पर बात करेंगे।
दोस्तों हम सभी ने फल ( Fruits ) तो बहुत खाए हैं और अपने जीवन में अलग-अलग तरह के फल भी देखें हैं लेकिन जरा आप अपने आप से पूछिए कि आपको उन सभी फलों में से कितने फलों के नाम ( Names of Fruits ) याद है।
Fruits Name In Hindi |
100 Fruits Name In Hindi ( फलों के नाम ) – Falon Ke Naam | Fruits Name In English
दोस्तों विश्व में कई तरह के फल होते है और विश्व के अलग अलग जगह पर पाय जाते है परन्तु इनमे से कुछ फल ऐसे भी होते है जिन्हे आपने अक्सर खाय होंगे और कुछ फल ऐसे भी होंगे जिनके बारे में सिर्फ आपने नाम ही सुना होगा और कुछ फल के नाम ही नहीं सुने होंगे।
हर फल की अपनी कोई ना कोई खासियत होती है और उन्ही खासियत के कारण ये फल एक विशेष वातावरण में ही पाते है और इस प्रकार उन फल को खाना तो छोड़ो, उनका नाम सुनना भी नशीब नहीं हो पता है।
आज हम आपको Fruits Name In Hindi ( फलों के नाम ) बताने बाले है जिनमे से कुछ ऐसे फल है जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में एक ही तरह से कहे जाते है।
फलों के नाम हिंदी में ( fruits name in hindi ) | फलों के नाम इंग्लिश में ( fruits name in english ) |
---|---|
|
|
दोस्तों आपने देखा की कुछ फलो के नाम ऐसे भी है जिनके नाम हिंदी और इंग्लिश में एक ही तरह के है और दोस्त अगर आपको इन फलो के पिक्चर ( Fruits Name With Picture ) देखना हो तो निचे लिंक पर क्लिक करके उस फल का नाम लिख दे – आपको वह फोटो मिल जाएगी।
दोस्तों आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपने ऊपर दिए गए फलों में से कितने फलो को देखा है और इनमें से कितने फल को आपने खाया है। नीचे कमेंट का इंतजार रहेगा –
आपने क्या सीखा
दोस्तों हमने आपको ऊपर आर्टिकल ( Fruits Name In Hindi ) में 100 फलों के नाम हिंदी में ( falon ke naam Hindi mein ) और फलों के नाम में इंग्लिश में ( falon ke naam english mein ) दिए हैं।
हमने आपको ऊपर यह भी बताया कि इन सभी फलों के अपने अलग-अलग खासियत होती हैं और यह अपने अलग-अलग खासियत के कारण ही जाने जाते हैं और इन्हें खासियत के कारण यह अपने विषय जगह पर ही पाए जाते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Fruits Name In Hindi ( फलों के नाम ) अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करे ताकि वह लोग भी कुछ नया सीख सके।