Spoken English classes near me के इस आर्टिकल में हम आज आपको Best Offline और Online English Spoken Free Classes और With Fees क्लासेज के विषय में बात करेंगे।
जब बारी आती है Best Spoken English Classes Near Me ढूंढने की तो ऐसे में यह बहुत मुश्किल हो जाता है कि हम कहां से English Bolna Sikhe और English Spoken Course Online करें या फिर Offline करें। कुछ लोगों के मन में तो यह भी सवाल रहता है कि हमें Spoken English classes near me with fees देखना चाहिए या फिर Online Free English Spoken Course की ओर जाना चाहिए।
|
Spoken English classes near me – With Fees vs Without Fees |
आपके मन में इस प्रकार के कई सवाल होंगे जो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सभी चीजें क्लियर करने वाले हैं। अगर आपके मन में भी इसी प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं तो आप अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमारे इस Bolna English Kaise Sikhe की आर्टिकल में आए हैं तो हम कहते हैं कि आप 100% सही जगह पर आए है।
Spoken English Classes Near Me
अगर आप अपने आसपास English Spoken Classes ढूंढते ढूंढते परेशान हो गए हैं और अब आप को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें तो मेरे दोस्तों आप परेशान ना हो। हम Spoken English Classes Near Me आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसे कई तरीके बता देंगे जिससे आप अपने अंग्रेजी के अंदर सुधार ला सकते हैं।
वैसे तो हमारे आसपास ऐसे कई सारे कोचिंग सेंटर होते हैं जो इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की क्लासेज देते हैं परंतु उनमें से कुछ ऐसे कोचिंग सेंटर होते हैं जो बच्चों से मोटी मोटी रकम लेकर English Bolna सिखाते हैं और उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो कम फीस तो जरूर लेते हैं पर किन्ही कारणों के वजह से बच्चे को अंग्रेजी बोलने में दिक्कत बनी रहती है।
अगर आप वास्तविकता में ही अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सर्वप्रथम यह निर्णय लेना होगा कि आप अंग्रेजी ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन सीखना चाहते हैं। हमारे अनुसार दोनों ही तरह से बेहतर है परंतु यह बच्चे की काबिलियत पर निर्भर करता है।
Online Vs Offline
दोस्तों यह सवाल थोड़ा बहुत अटपटा जरूर है क्योंकि इस सवाल का जवाब बच्चे के ऊपर निर्भर करता है। अच्छा पढ़ने में थोड़ा होशियार होता है तो वह ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत ही जल्दी और अच्छी अंग्रेजी सीख जाता है परंतु अगर बच्चे की सीखने की क्षमता थोड़ी धीमी होती है तो उस तरह के बच्चों को ऑफलाइन क्लासों में ही ज्यादा समझ आता है और फिर वह अंग्रेजी बोलना सीख पाते हैं।
हमारे अनुसार, अगर बच्चा थोड़ी मेहनत करें तो वह Online Spoken Classes से ज्यादा जल्दी और अच्छी अंग्रेजी सीख सकता है क्योंकि हमारे पास ऑनलाइन माध्यम में ऐसे कई तरीके हैं जिन तरीकों का प्रयोग करके हम अपने अंग्रेजी को अच्छी ही नहीं बल्कि एक शानदार अंग्रेजी बोल सकते हैं।
Offline Spoken English Classes Near Me कैसे ढूंढे
आपके आसपास बहुत सारे अंग्रेजी कोचिंग सेंटर होंगे जिन्हें आप कुछ Steps को फॉलो करके ढूंढ सकते हैं आइए उन Steps पर हम बात कर लेते हैं :-
- आपको सबसे पहले अपने फोन में या फिर कंप्यूटर में Google Map ओपन करना है।
- अब आपको सर्च बार में ( Spoken English ) लिखना है और उसे सर्च करना है।
- अब आपको नीचे ऐसे कई सारे अंग्रेजी सिखाने वाले कोचिंग सेंटर के नाम लिखे हुए दिखेंगे।
- अब बारी बारी से इन सभी कोचिंग सेंटर के आप रेटिंग को चेक करें और सबसे ज्यादा रेटिंग वाले कोचिंग सेंटर को चुने।
- आपके द्वारा निर्धारित किए गए कोचिंग सेंटर के रिव्यु को जरुर पढ़े और देखें कि बाकी बच्चों ने उस कोचिंग सेंटर के प्रतीक क्या अपनी राय रखी है और उसके पश्चात आप अपना कोई निर्णय ले।
|
Spoken English Classes Near Me – Google Map |
ऊपर दिए गए Steps को फॉलो करके आप अपने लिए ऑफलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग सेंटर ढूंढ सकते हैं।
फ्री Online Spoken English Classes
दोस्तों इस ऑनलाइन दुनिया में सब कुछ संभव है क्योंकि यूट्यूब पर आज के समय में एक से बढ़कर एक चैनल है जो फ्री में Spoken English Classes उपलब्ध कराते हैं। आज हम उनमें से कुछ ऐसे दो सबसे बेहतर चैनल का नाम बताने वाला हूं जिनसे आप कुछ ही समय में बहुत ही अच्छी और बेहतर अंग्रेजी सीख सकते हैं।
1) Spoken English Guru – 7.65M Subscribers
स्पोकन
इंग्लिश गुरु आज के समय के सबसे बड़े अंग्रेजी सिखाने वाला चैनल है जिसमें आप अपनी अंग्रेजी बहुत ही अच्छी कर सकते हैं। यह सर इंग्लिश गुरु के नाम से जाने जाते हैं और सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि यह चैनल वर्ल्ड वाइड प्रसिद्ध है।
आप इस चैनल में जाकर बहुत ही जल्दी अंग्रेजी सकते हैं और सर के चैनल पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का एक कंप्लीट फ्री प्लेलिस्ट भी है जहां से आप शुरुआत से लेकर अंग्रेजी सीख सकते हैं।
अगर कोई चाहे तो सर Paid कोर्स भी उपलब्ध है तो वह भी ले सकते हो परंतु हमारे अनुसार आपको उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
2) Sartaz Classes – 3M Subscribers
पूरे यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर सबसे बड़े अंग्रेजी सिखाने वाले चैनल
सरताज क्लासेस है जिनके लगभग 3 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और इनके अंग्रेजी सिखाने का तरीका बहुत ही शानदार है जब आप इनकी वीडियो देख रही होंगे तो आपको यह एहसास ही नहीं होगा कि आप अंग्रेजी सीख रहे हैं और आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप कब वीडियो देखते देखते अंग्रेजी सीख चुके हैं।
3) Persona Institute For English – 1.55M Subsribers
तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल परसोना इंस्टीट्यूट फॉर इंग्लिश चैनल है जिसके अभी 1.55M सब्सक्राइबर है और इन अध्यापक का अंग्रेजी सिखाने का तरीका भी बहुत शानदार है आप इन्हें भी फॉलो करके बहुत ही जल्दी और बहुत अच्छी अंग्रेजी सीख सकते हैं।
इनके चैनल पर भी आपको इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को लेकर एक संपूर्ण प्लेलिस्ट मिल जाएगा जिसमें जाकर आप शुरुआत से लेकर आखिरी तक अंग्रेजी सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें !
Conclusion
हमारी राय के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं से बहुत बेहतर होती है जिसमें आपके समय और पैसों की बचत के साथ-साथ आप बहुत अच्छी अंग्रेजी सीख सकते हैं। जिसमें हमने आपको ऊपर ऐसे तीन बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल का नाम बताया है जिन्हें आप फॉलो करके कम समय में घर बैठे अंग्रेजी सीख सकते हैं।
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Spoken English Classes Near Me अच्छा लगा होगा और आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज के बीच में फर्क समझ आया होगा और अब आप यह निर्णय लेने में सक्षम हो पाए होंगे।
अगर आपके मन में अभी भी किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरुर करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई कुछ ही घंटों के अंदर देने का प्रयास करेंगे और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इससे अपने जरूरतमंद दोस्तों को शेयर जरूर करें।