Direct Indirect Speech In Hindi – Rules Examples Exercises ( Narration ) के इस आर्टिकल में हम आज आपसे Direct and Indirect Speech Rules, Direct और Indirect Exercises आदि पर गहराई से बात करेंगे जिसे हिंदी के शाब्दिक अर्थों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष वाक्य कहते हैं।
आपने कई बार अपने आसपास अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को एक ही वाक्य को दो अलग-अलग तरीके से कहते हुए जरूर सुना होगा – जो यह दो अलग अलग तरह से एक ही वाक्य को बोलने की प्रकृति होती है इसी को हम अंग्रेजी में Direct and Indirect Speech और हिंदी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन कहते हैं।
Examples :
❋ Direct : Rohit said to me, ‘I do not ask questions.’
❋ प्रत्यक्ष : रोहित ने मुझसे कहा, ‘मैं सवाल नहीं पूछता।’
❋ Indirect: He told me that he did not ask questions.
❋ अप्रत्यक्ष – उसने मुझसे बताया कि वह सवाल नहीं पूछता।
नोट :- यह बात ध्यान में रखें कि जब हमने ऊपर Direct Speech Sentence लिखा तो Sentence को Inverted Comma ( इनवर्टेड कोमा ) के अंदर लिखा है जबकि Indirect Speech Sentence के अंदर हमने वाक्य को Inverted Comma ( इनवर्टेड कोमा ) में नहीं डाला।
हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपसे इन्हीं चीजों पर चर्चा करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि हम Direct Indirect Speech को बेहतर तरीके से समझ सके ताकि आप अपने भविष्य में इन्हें प्रयोग कर सकें और चाहे फिर वह कोई भी परीक्षा हो आप अपना बेहतर से बेहतर दे सकें।
आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आप सभी से एक बात कहना चाहता हूं कि जब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे होंगे तो इस आर्टिकल को पढ़ते समय आप अपने साथ एक कॉपी जरूर रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप आवश्यक बिंदुओं को अपने कॉपी पर लिख सके और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर उसका पुनः अभ्यास कर सकें।
आइए अब बिना देरी के हम अपना आर्टिकल शुरू करते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक जरूर करना और आर्टिकल के अंत में अपना एक प्यारा सा कमेंट या कोई सुझाव जरूर देकर जाना ताकि हम प्रेरणा लेकर अपने इस आर्टिकल में और भी सुधार कर सकें और इसी तरह आपके लिए कार्य करते रहे।
|
Direct Indirect Speech In Hindi |
यह आपने जान ही लिया कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन किसे कहते हैं जिसमें हमने आपको यह बताया कि जब हम एक ही बात को दो अलग-अलग तरीके से कहते हैं जिसमें की एक प्रत्यक्ष तरीका और एक अप्रत्यक्ष तरीका होता है।
इस सेंटेंस स्ट्रक्चर को आप अपने दिमाग में जरूर रखें :-
👉 He said to me, ‘I do not take medicine.‘
👆 👆
Reporting Speech Reported Speech
आप यह बात ध्यान रखें कि इनवर्टेड कोमा के बाहर वाले भाग को रिपोर्टिंग स्पीच ( Reporting Speech ) कहते हैं और इनवर्टेड कोमा के अंदर वाले भाग को रिपोर्टेड स्पीच ( Reported Speech ) कहते हैं। यह बात आप अपने मन में बिठा लीजिए क्योंकि आगे ऐसे कई बांके आएंगे जिसमें रिपोर्टेड स्पीच और रिपोर्टिंग स्पीच के अनुसार आपको समझना होगा। उम्मीद है कि इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
Direct to Indiect करने में क्या बदलता है
जब हम एक वाक्य को Direct Speech से Indirect Speech में बदलते हैं तो इस दौरान हमें Direct Indirect Speech Rules के अनुसार वाक्य के Reported Subject, Reported Verb, Reported Object और Reporting Object और Verb को बदलना होता है।
Mukesh said to me, ‘I did not go to college.’
👉 Mukesh said to me – Reporting Speech
Mukesh – Reporting Subject
Said to – Reporting Verb
Me – Reporting Object / Pronoun
👉 ‘I did not go to college. – Reported Speech
I – Reported Subject / Pronoun
Did – Reported Helping Verb
Go – Reported Verb
College – Reported Object
ऊपर दिए गए सभी रिपोर्टिंग स्पीच और रिपोर्टेड स्पीच डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच के नियमों के अनुसार बदलते रहते हैं जो अब हम नीचे समझने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें!
Direct Indirect Speech Rules ( नियम )
अंग्रेजी ग्रामर के अंदर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच को इस्तेमाल करने के 4 नियम होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से ग्रामर के इस नरेशन ( Narration ) को सीख सकते हैं।
Rule 1: Changes in Reporting Verb
जब भी एक Direct Speech के वाक्यों को Indirect Speech में बदला जाता है तो ऐसे में Reporting Speech यानी कि Inverted Comma के बाहर वाले वाक्य के Verb में बदलाव आता है। आइए देखते हैं इन में क्या बदलाव आते हैं :-
Said to Told
Said Said
Say to Tell
Say Say
Says to Tells
Says Says
Will say to Will tell
will say Will say
यहां पर इनवर्टेड कोमा को हटाने के लिए That का प्रयोग करते हैं
Reporting Speech + THAT + Reported Speech
👉 अगर Reported Speech यानी कि Inverted Comma के अंदर का वाक्य Interrogative ( प्रश्नवाचक ) हुआ तो ऐसे में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं :-
Said to Asked
Said Asked
Say to Ask
Say Asked
Will say to Will ask
Will say Will ask
और यहां पर इनवर्टेड कोमा के लिए That की जगह पर Wheter या If का प्रयोग करते हैं
Reporting Speech + WHETHER / IF + Reported Speech
Example:-
Direct Sentence:- Meena said to me,’ Am I playing cricket?‘
Indirect Sentence:- Meena asked me whether/If she was playing cricket?
नोट: अगर Reported Speech का वाक्य WH Family के शब्दों से शुरुआत होता है तो ऐसे में हम Whether और If का प्रयोग भी नहीं करेंगे बल्कि इनवर्टेड कोमा की जगह पर उस w.h. फैमिली के शब्द को ही लिख देंगे और Inverted Comma के अंदर के वाक्य को प्रश्नवाचक ( Interrogative ) से सकारात्मक ( Positive ) में परिवर्तन कर देंगे।
Example:-
Direct Sentence:- Rohit said to me,’ What do I play?’
Indirect Sentence:- Rohit asked me what he did play?’
Rule 2: Changes In Pronoun
नियम एक के अनुसार, Pronoun में बदलाव Reporting Speech के अनुसार होता है जिसके लिए सबसे पहले आपको Pronoun Family याद होना चाहिए।
- Ist Person ( I और We ) Reporting Speech के Subject के अनुसार बदले जाते हैं।
- 2nd Person ( You ) Reporting Speech के Object के अनुसार बदले जाते हैं।
- 3rd Person ( He, She, They और कोई भी नाम ) में कोई भी बदलाव नहीं होता है।
Mohini said to me, ‘ I am your sister.’
👇 👇
Mohini told me that she was my sister.
( I ) रिपोर्टिंग स्पीच के Subject मोहिनी के अनुसार ( She ) में बदला है।
( Your ) रिपोर्टिंग स्पीच के Object Me के अनुसार ( My ) में बदला है।
यह सभी आपको तब समझ आएंगे जब आप इन से संबंधित कुछ Direct Indirect Senteces को देख लेंगे। अभी हम नीचे कुछ सेंटेंस के मदद से यह समझने का प्रयास भी करेंगे पर उससे पहले हमें इसके नियमों को जानना बहुत जरूरी है।
Pronoun Family
👉 I My Mine Me Myself
👉 We Our Ours Us Ourselves
👉 You Your Yours You Yourself / Yourselves
👉 He His His Him Himself
👉 She Her Hers Her Herself
👉 They Their Theirs Them Themselves
ऊपर दिए प्रोनाउन शब्दों को जरूर याद करें इन्हीं के माध्यम से आप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन को बना पाएंगे। ऊपर दिए गए शब्दों के माध्यम से आप यह समझ सकते हैं कि कब एक Pronoun अपने दूसरे Pronoun में बदलता है।
Rule 3: Changes in Tense/ Modal
जिस तरह से Direct से Indirect बदलते वक्त Pronoun में बदलाव होता है उसी प्रकार इस प्रक्रिया में हेल्पिंग वर्ब (
Tense ) या Modal भी बदल जाते हैं आइए देखते हैं कि कौन सा Helping Verb या Modal बदलकर Indirect Sentences में क्या बनता है।
Present Tense
Do Does Did
Is Am Are Was / Were
Has / Have Had
Has Been / Have Been Had Been
Past Tense
Did Had
Was / Were Had Been
Had नहीं बदलता
Had Been नहीं बदलता
Future Tense
Will Would
Modal
Shall Should
Can Could
May Might
Must Must / Had to
Have to Had to
Has to Had to
Note: अगर Reporting Speech वर्तमान काल ( Present ) या भविष्य काल ( Future ) में हुआ तो ऐसे में Reported Speech के Tense में कोई बदलाव नहीं होगा।
Rule 4: Changes in Time/ Adjectives/ Adverb
जहां भी आपको नीचे दिए गए शब्द Direct Speech Sentences में मिले तो आप उसे Indierct Speech Sentences में बदलते वक्त इस्तेमाल करेंगे।
This (यह) That
This day (इस दिन) That day
These (यह) Those
These days (इन दिनों) Those days
Now (अब) Then
Here (यहां) There
Today (आज) That day
Yesterday (बीता हुआ कल) The day before
Tomorrow (आने वाला कल) The following day
Last night (पिछली रात) The night before
Next year (अगले साल) The following year
Last year (पिछले साल) The year before
Tonight (आज रात) That night
Ago (पहले) Earlier/ Before
Special Types Of Sentences in Direct and Indirect Speech
डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच के कुछ खास तरह के वक्त भी होते हैं जिन्हें अब हम समझने का प्रयास करेंगे वैसे तो आप इस तरह के वाक्य आप अपने सामान्य जीवन में इस्तेमाल जरूर करते हैं आइए उन खास है तरह की बातों को समझने का प्रयास करते हैं जिनमें ऊपर दिए गए नियमों में थोड़ा सा परिवर्तन आता है।
Imperative Sentences
इस तरह के वाक्यों में डायरेक्ट स्पीच के Reported Speech में लिखे हुए वाक्य को पढ़ने या समझना पर वाक्य में आज्ञा देने ( Order ), किसी से विनती करने ( Request ) या किसी को सलाह देने ( Advise ) जैसा भाव पैदा होता है।
इस तरह वाक्य को इनडायरेक्ट में बदलने के लिए Reporting Speech के Said to / Said को वाक्य के सिचुएशन के अनुसार निम्नलिखित शब्दों में परिवर्तन कर देते है।
- Ordered / Instructed
- Requested / Urged
- Suggested / Advised
Example:-
👉 Cheeli said to me, “Please give me your pen.”
Cheeli requested me to give him my pen.
👉 The teacher said to Rohan, “Finish your food now.”
The teacher ordered Rohan to finish his food then.”
👉 Priest said to Sunil, “Don’t speak lie.”
Priest advised Sunil not to speak lie.”
Exclamatory Sentences
अगर रिपोर्टेड स्पीच यानी कि इनवर्टेड कोमा के अंदर वाले वाक्य को पढ़ने के बाद खुशी ( Expression of Joy ), दुख ( Expression of sorrow ), पछतावा ( Expression of regret ), चोकने ( Expression of wonder / Sureprise ) का भाव आता है तो ऐसे में Said to को सिचुएशन के अनुसार Exclaimed with ( joy, sorrow, applause, regret, surprise, wonder ) में बदल दिया जाता है आइए देखते हैं:-
Example:-
👉 Rohini said to Deepak, “Fantastic! I won the match.”
Rohini exclaimed with joy that she had won the match.
👉 Mukhi said to Seema,” Oh! I lost my 20 rupees yesterday.”
Mukhi exclaimed with sorrow that she had lost 20 rupees the day before.
👉 Rohit said,” I can’t believe it.”
Rohit exclaimed with surprise/wonder that he couldn’t believe it.
👉 My father said to me,” Well done! You did it.”
My father exclaimed with applause that I had done it.”
Optattive Sentences
जब भी रिपोर्टेड स्पीच के वाक्य को पढ़ने के बाद अगर प्रार्थना करना, इच्छा मांगने जैसा भाव आए तो ऐसे में हम Said to को हटाकर इनडायरेक्ट सेंटेंस में Prayed, Wished या Bade का प्रयोग करते हैं :-
Example:-
👉 My son said to me,” Good Morning”
My son wished me good morning.
👉 Sunita said to her teacher,” Good Night”
Sunita bade her teacher good night.
👉 He said to me, “May you succeed in your career.”
He prayed that I might succeed in my career.
Direct Indirect Speech In Hindi Sentences For Practice
नीचे दिए गए वाक्य को इनडायरेक्ट स्पीच में बदले और कोई समस्या आने पर नीचे हमें कमेंट जरूर करें हम उस चीज के लिए आपकी जरूर मदद करेंगे।
- Rohit said to me, “I do not go today.”
- Deepak said, “I play cricket all the time.”
- Sunali said, “I will not come.”
- Rohini will say, “I did not take it.”
- Mohan says, “I don’t accept my mistakes.”
- Aashis said to Rohit, “He is a Doctor.”
- He says, “I ask questions.”
- She said, “I saw him there.”
- My Uncle said to me, “Don’t purchase this phone.”
- Grandfather said to Father, “Wow! Your son got good marks.”
आपने क्या सीखा
अभी आपने ऊपर direct indirect speech in hindi के इस आर्टिकल में direct and indirect के सभी rules को समझा और साथ ही साथ आपने ऊपर उनसे संबंधित कुछ direct and indirect sentences examples देखें।
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको अंग्रेजी सीखने में मदद मिली होगी और आपका डायरेक्ट और इनडायरेक्ट का डर खत्म हो गया होगा। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी समझ आया हो तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करना ताकि वह भी इस आर्टिकल का इस्तेमाल करके पढ़कर कुछ नया सीख सकें।
अंग्रेजी से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव या राय या किसी भी प्रकार का प्रशन पूछने के लिए आप नीचे कमेंट जरुर करें। हम उन कमेंट का रिप्लाई जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे।