आज हम Would Have Had Use In Sentences पर बात करेंगे और इस आर्टिकल के सहारे हम आपको Would Have Had Meaning In Hindi आदि के साथ Rules, Structure और Sense आदि पर चर्चा करेंगे।
आज के समय में Would Have Had Use लोगों के द्वारा प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण और जरूरी Modal बन चुका है। लोग इसे अपने दैनिक जीवन में भी बहुत ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप भी इसका इस्तेमाल करके अंग्रेजी बोले।
वैसे तो हमारे पास इस तरह के वाक्य को बोलने का दूसरे भी कई तरीके होते हैं परंतु इसके प्रयोग से अंग्रेजी में वाक्य थोड़ा सा अलग लगने लगता है और इस तरह अंग्रेजी सुनने में अच्छी लगती है जो आपको अंग्रेजी के क्षेत्र में थोड़ा अलग कर सकता है अर्थात आपको अंग्रेजी में एक नई पहचान दिला जाता है।
Would Have Had Use |
Would Have Had Use In Sentences
जिस तरीके से जमाना आगे की और बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार समाज में अंग्रेजी का महत्व भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसलिए हर एक व्यक्ति अपनी अंग्रेजी कोशिश सीखना ही नहीं चाहता है बल्कि वह अपनी अंग्रेजी को एक अगले ही चरण पर ले जाना जाता है और ऐसे में जरूरी है कि आप अंग्रेजी के अंदर कुछ ऐसे एडवांस चीजें सीखे जिनसे आपकी अंग्रेजी बेहतर हो पाए।
Would Have Had Use करने से आपकी अंग्रेजी सिर्फ सही नहीं बल्कि बहुत बेहतर हो जाती है और सुनने में अंग्रेजी अट्रैक्टिव लगती है। और यह आर्टिकल आपकी अंग्रेजी को बेहतर बनाने के लिए ही है। चलिए आर्टिकल में आगे की और पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें!
👉 Would Be कैसे इस्तेमाल करते हैं
👉 Would Have कहां प्रयोग होता है
👉 Would Have Been का प्रयोग कैसे करें
Would Have Had Meaning In Hindi
मेरे प्यारे साथियों Would Have Had Use जानने से पहले आपके लिए जरूरी है कि आप इसका हिंदी मीनिंग ( Hindi Meaning ) जाने। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इसका हिंदी मीनिंग पास होता होता है।
Rules
जिस तरीके से हर एक Modal को इस्तेमाल करने की कुछ नियम होते हैं उसी के भांति इसे भी इस्तेमाल करने के कुछ नियम है तो आइए सबसे पहले हम उन सभी नियमों पर चर्चा करते हैं।
- Would Have Had Use करने के लिए हमें वाक्य में Verb की जगह पर Noun/Object का प्रयोग करना होता है।
- वाक्य को नेगेटिव में बदलने के लिए Would के तुरंत बाद Not का प्रयोग करना होता है।
- वाक्य को प्रश्नवाचक में करने के लिए Would को Subject से पहले यूज़ करना होता है।
- वाक्य को बनाने के लिए सिर्फ Would Have का प्रयोग भी किया जा सकता है।
Sense
दोस्तों, Would Have Had का प्रयोग एक कंडीशनल ( Conditional ) वाक्य के रूप में प्रयोग होता है जो यह बताता है कि आपके पास वर्तमान में कुछ हो सकता था परंतु वह आपके पास नहीं है इसलिए इसे एक तरह से काल्पनिक वाक्य भी कहते हैं।
जैसे :-
- मेरे पास कार होता।
- दीपक के पास एक सफेद बोर्ड होता।
ऊपर दिए गए वाक्यों में जो बातें कही गई है वह वर्तमान में उस व्यक्ति के पास नहीं है जिसमें व्यक्ति एक कल्पना कर रहा है।
Would Have Had Use In Sentences
दोस्तों अभी हमने ऊपर इन्हें इस्तेमाल करने के कई सारे नियम जाने और इसलिए अब आपके लिए यह जरूरी है कि आप Would Have Had Use In Sentences जाने इसलिए नीचे जितने भी वाक्य दिए गए हैं उन्हें जरा ध्यान से पढ़ें और समझते हुए पढ़े।
Affirmative Sentences
अभी हमने ऊपर इसे इस्तेमाल करने के कुछ नियम जाने तो आइये अब हम Would Have Had Use In Affirmative Sentences देखते है।
दीपक के पास भी एक कार होता। | Deepak would have also had a car. |
सुनील के पास एक साइकिल होती। | Sunil would have had a cycle. |
मोहित और मेरे मित्र के पास आज अपना घर होता। | Mohit and my friend would have had their own house today. |
दीपक के पास उसका प्यार होता। | Deepak would have had his love. |
हमारे पास टेलीविजन होता। | We would have had a television. |
Negative Sentences
दोस्तों अभी हमने ऊपर इसका Affirmative Sentences में प्रयोग देखा अब हम इसको नॉट ( not ) के साथ अथार्त Would Have Had Use In Negative Sentences पर चर्चा करते है।
मोहित के पास एक कार नहीं होता। | Mohit would not have had a car. |
मेरे चाचा के पास कुर्सी नहीं होती। | My uncle would not have had a chair. |
मुकेश के पास शानदार घर नहीं होता। | Mukesh would not have had a luxurious house. |
मेरे पास इंग्लिश बोलने के लिए शब्द नहीं होता। | I would not have had words to speak in English. |
हमारे पास सवाल पूछने के लिए कोई ज्ञान नहीं होता। | We would not have had the knowledge to ask questions. |
Interrogative Sentences
दोस्तों अभी हमने ऊपर Affirmative और Negative Sentences में इसका प्रयोग देखा चलिए अब हम एक बार Would Have Had Use In Interrogative Sentences पर नजर कर लेते है।
अगर मैंने उसकी बात सुन ली होती तो क्या आज मेरे पास कार होता? | Would I have had the car today if I had listened to him? |
अगर रोहित ने मेरी बात मान ली होती तो आज क्या उसके पास भी अपना कंप्यूटर होता? | If Rohit had listened to me, would he have had his own computer today? |
अगर मैं उस दिन आपके घर चला गया होता तो आज क्या मेरे पास भी इस विषय पर जानकारी होती? | Would I have had information on this subject today if I had gone to your house that day? |
क्या मेरे पिताजी के पास एक साइकिल होती अगर वह वहां चले गए होते? | Would my father have had a bicycle if he had moved there? |
क्या उस छात्र के पास भी सारी किताबें होती अगर वह उस दिन स्कूल चला गया होता? | Would that student have also had all the books if he had gone to school that day? |
WH-Family Sentences
दोस्तों अभी आपने ऊपर इसे सकारात्मक, नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य में प्रयोग करना सीखा चलिए अब हम इसका प्रयोग Wh- Family Sentences में भी देख लेते हैं।
अगर वह मुंबई नहीं गया होता तो कैसे सुनील के पास अच्छा फोन होता? | How would Sunil have had a good phone if he had not gone to Mumbai? |
अगर दीपक मेरे घर नहीं आया होता तो क्यों उसके पास आज मुझसे ज्यादा इनाम होता? | If Deepak had not come to my house, why would he have had more rewards than me today? |
इन सभी चीजों के बारे में सिर्फ रोहित के पास ही क्यों ज्ञान होता? | Why would only Rohit have had knowledge about all these things? |
अगर उसने उस दिन आपका साथ नहीं दिया होता तो किस प्रकार आपके पास वह वाला चश्मा होता? | If he had not supported you that day, how would you have had those glasses? |
अगर तुम उस दिन बाजार नहीं गए होते तो तुम्हारे पास भी कई सारे कपड़े क्यों होते? | If you had not gone to the market that day, why would you have had so many clothes? |
Would Have Had Practice Sentences
- अगर तुमने मेरा साथ दे दिया होता तो आज मेरे पास भी तुम्हारी तरह एक घर होता।
- अगर तुम्हारे चाचा उस दिन मेरे साथ चल दिए होते तो आज मेरे पिताजी के पास भी एक बाइक होती।
- अगर हमें उस दिन मेरे घर नहीं आया होता तो आज मेरे पास बहुत सारा होमवर्क होता।
- अगर तुमने उस दिन मुझे अनदेखा कर दिया होता तो आज मेरे पास एक अच्छी जिंदगी नहीं होती।
- अगर मोहित के भाई ने तुमसे बात कर ली होती तो क्या तुम्हारे पास कोई जवाब होता?
आपने क्या सीखा
दोस्तों आपने, हमारे दिए गए इस आर्टिकल ( Would Have Had Use In Sentences ) से यह सीखा कि हम किस प्रकार से एक कल्पना करके पास होता जैसे वाक्य को अंग्रेजी में कैसे बनाते हैं।
मुझे उम्मीद है दोस्तों कि हमारे द्वारा दिया गया यह आर्टिकल पढ़कर आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा और इस आर्टिकल का आपने जरूर 100% लाभ उठाया होगा अगर वास्तविकता में ऐसा ही है तो इसे अपने मित्रों के साथ और अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साझा जरूर करें ताकि वह भी इसका लाभ ले सके।
दोस्तों अगर इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी भाग से आपको किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट या फिर किसी भी प्रकार से कोई भी शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें या फिर आप में डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं, हम यह कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा दिया गया हर एक सुझाव अमल करें।