दोस्तों आज हम Which novel is best for English beginners पर बात करने वाले हैं और इस आर्टिकल में हम आपको इंग्लिश सीखने के लिए महत्वपूर्ण किताब के विषय में बताएंगे।
दोस्तों यह तो आपने जरूर सुना होगा की अंग्रेजी सीखने के लिए सर्वप्रथम एक व्यक्ति को इंग्लिश पढ़ना जरूर आना चाहिए और साथ ही साथ शब्दों का उच्चारण सही होना चाहिए।
हमारा यह आर्टिकल आपको ऐसे पांच नावेल ( Novel ) के विषय में बताएगा जिनका अध्ययन करके आप अंग्रेजी सीख पाएंगे अर्थात अंग्रेजी को सुधार पाएंगे।
|
Best Novel For English Beginners |
Which novel is best for English beginners? – इंग्लिश सीखने के लिए महत्वपूर्ण किताब
दोस्तों, अंग्रेजी सीखने की राह में हर एक चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है ऐसे में इंग्लिश पढ़ना बहुत जरूरी है और इंग्लिश पढ़ने से एक व्यक्ति का दिमाग चारों ओर से विकास करता है इसलिए हर एक व्यक्ति को अंग्रेजी की किताबें पढ़नी जरूर चाहिए।
Benefits of Reading English Novels
दोस्तों इंग्लिश नोबल पढ़ने का बहुत फायदा होता है इससे आपका संपूर्ण विकास होता है इसलिए हम आपको यह सलाह देते हैं कि आप किताबें जरूर पढ़ें। आइए किताब पढ़ने के फायदों पर एक नजर डालते हैं –
- नए नए विचारों का उत्पन्न होना
- नए-नए अंग्रेजी के शब्दों से परिचित होना
- पढ़ने की शैली में सुधार आना
- अंग्रेजी वाक्यों के नियमों को समझने में आसानी
- वाक्य रूपांतरण की शैली का विकास होना
- किताबें पढ़ने की रुचि का बढ़ना
- अपने आसपास के समाज के विषय में जानकारी मिलना
- अंग्रेजी ग्रामर के नियमों का समझ में आना
- मन शांत और अच्छा होना
- अलग-अलग विषयों में राय रखने कि शैली का विकास होना
- विचारों का दूरदृष्टि होना
Best Books To Improve English Reading – इंग्लिश पढ़ना सुधारने के लिए बेस्ट किताब
मेरे प्यारे दोस्तों, इंग्लिश सीखने के सफर में किताबें बहुत महत्वपूर्ण होती है और हमारा यह मानना है कि हर एक व्यक्ति को अंग्रेजी की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए इसलिए हम आपको ऐसे पांच नावेल ( Novel ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप इंग्लिश सीख सकते हैं।
1) The Wind The Willows
यह अंग्रेजी की किताब जंगल में रहने वाले जानवर और उनके जीवन पर आधारित है इस किताब मे आपको बहुत ही साधारण तरीकों से की गई वार्तालाप मिलेगी जिनमें बिल्कुल ही साधारण तरीके से अंग्रेजी ग्रामर का प्रयोग करके वाक्य को बनाया गया है और इसके इस्तेमाल से आप बहुत ही जल्दी इंग्लिश रीडिंग सीख पाएंगे।
2) The Old Man And The Sea
दोस्तों अंग्रेजी की यह खास किताब कल्पना ऊपर आधारित एक नोबेल है जो कि एक प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक के द्वारा 1951 में लिखी गई थी और इस किताब में आपको एक बूढ़े आदमी के संघर्ष के विषय में बताया गया है और इस किताब को लिखते समय लेखक के द्वारा साधारण ग्रामर का प्रयोग किया गया है ताकि रीडर को पढ़ने में आसानी हो।
3) Nine Perfect Strangers
यह किताब नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स एक बहुत ही प्रसिद्ध है इंग्लिश नावेल है जिसमें नो अनजान व्यक्ति अपने दिक्कतों को सुलझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं और इस दौरान इस किताब में आपसी विवादों को सुलझाने के लिए बहुत ही सुंदर तरीके से डायलॉग को लिखा गया है।
4) The Outsiders
यह किताब कुछ लोगो के ऐसे समस्या पर आधारित है जो दुनिया के लगभग सभी लोगो ने महसूस किया है और इस किताब में शब्दों का चयन बड़ा ही धियान से किया है ताकि सभी लोग समझ सके चाहे फिर वह Beginners हो या Advanced हो।
5) The Story of My Life
यह एक बहुत दुखो से भरे एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बचपन से ही अंधी और बेहरी है और इसे अपने जीवन में किस तरह के समस्याओ का सामना करना पड़ा। इस किताब में बहुत ही आसान शब्दों का प्रयोग किया गया है और बहुत ही आसान ग्रम्मेर का प्रयोग करके किताब को तैयार किया गया है। इस किताब को पढ़कर एक व्यक्ति बहुत ही कम समय में अच्छी इंग्लिश सीख सकता है।
Conclusion
मेरे प्यारे दोस्तों, ऊपर हमने आपको अंग्रेजी पढ़ना सीखने के लिए कुछ किताबें बताई है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम समय में एक बेहतर अंग्रेजी सीख पाएंगे हमने जो आपको ऊपर किताबें बताई है वह किताबें कुछ इस प्रकार है :-
- The Wind The Willow
- The Old Man And The Sea
- Nine Perfect Strangers
- The Outsiders
- The Story Of My Life
ऊपर दिए गए किताबों का आप ध्यान से अध्ययन करें और यह किताब है आपको बहुत ही लाभ देंगी
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल ( Which novel is best for English beginners ) पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा अगर ऐसा है तो इससे अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें ताकि वह भी अंग्रेजी सीखने के विषय में कुछ ऐसे किताब के बारे में जान सके जिनसे उनकी अंग्रेजी सुधर सके।
अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल से किसी भी प्रकार का कोई भी शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके द्वारा बताए गए दिक्कतों को 48 घंटे के अंदर ठीक कर देंगे।