Use Of Would Have In Hindi (Meaning In Hindi, Sentences, Examples, Rules) – सबकुछ गहराई से जाने

आज हम use of would have in Hindi पर गहरायी से चर्चा करेंगे। दोस्तों Would Have Use अलग-अलग स्थितियों में प्रयोग होता है और इसे इस्तेमाल करना लोगों को थोड़ा सा मुश्किल लगता है परंतु हमारा यह आर्टिकल आपको मुश्किल का अहसास तक नहीं होने देगा, हमारा आपसे यह वादा है।

इस आर्टिकल (Use of Would Have In Hindi) के सहारे हम आपको Would Have Meaning, Sentences, Rules, Examples और Sense अर्थात उस स्थिति को समझाने का प्रयास करेंगे जहां यह Would Have Use In Sentence होता है।

use of would have in hindi
use of would have in Hindi

Use of Would Have in Hindi

दोस्तों यूं तो लोग Would Have Use को अलग-अलग अर्थों के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं जिसमें कुछ लोग इसे वर्तमान काल से संबंधित समझते हैं और कुछ लोग इसे भूतकाल से संबंधित समझते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे भविष्य काल की और जोड़कर देखते हैं। हालांकि इस चीज पर हम अभी आगे गहराई से बातें करेंगे और इसे समझने का प्रयास करेंगे।

अगर आप Would Have का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सबसे पहले हमारा पुराना आर्टिकल Use of Would In Hindi और Use Of Would be जरूर पढ़े ताकि आप हमारे इस आर्टिकल को बेहतर तरीके से समझ सके।

जब आप हमारा Would और Would Be वाला आर्टिकल पढ़ रहे होंगे तो उस समय आप उसे पढ़ते समय अपना कॉपी और 10 लेकर बैठे और जरूरत पड़ने पर उसे अपनी कॉपी पर लिखते भी रहे ताकि भविष्य में आपको दोहराने में आसानी हो।

See also  Would क्या होता है? - Use Of Would Be in Hindi - सम्पूर्ण जानकारी

Would Have Meaning In Hindi

दोस्तों Would Have को इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग मतलब होते हैं अर्थात इन के अलग-अलग हिंदी मतलब ( Hindi Meaning ) होते हैं तो चलिए हम सर्वप्रथम उन हिंदी मतलब को जान लेते हैं।

  • पास होता
  • कर चुका होता
  • कर चुका होगा

Would Have Rules – नियम समझे

मेरे प्यारे मित्रों, अगर हम इसको इस्तेमाल करने के नियमों की चर्चा करते हैं तो दोस्तों इसके कुछ नियम होते हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है क्योंकि एक इंसान बिना नियमों के किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर सकता है और रही बात अंग्रेजी की, तो अंग्रेजी में पूरा का पूरा खेल नियमों का ही होता है इसलिए आप नीचे दिए गए नियमों को जरूर समझे।

  • जिस तरह से Will Have का प्रयोग भविष्य के लाइनों को समझाने के लिए किया जाता है उसी प्रकार Would Have भूतकाल की लाइनों के लिए किया जाता है अर्थात Will Have का ही भूतकाल Would Have होता है।
  • इसके साथ हमेशा क्रियात्मक वाक्यों को बनाने के लिए हमें 3rd Form Of Verb का प्रयोग करना होता है परंतु अगर हम एक Possessive ( पास ) वाला वाक्य बनाते हैं तो ऐसे में हमें इसके साथ Verb की जगह पर एक Noun/Object का प्रयोग करना होता है।
  • इस तरह के वाक्यों को आप Would Have की जगह पर Would Have Had का प्रयोग करके भी बना सकते हैं परंतु यह सिर्फ Possessive ( पास ) वाक्यों में ही प्रयोग किया जा सकता है।
  • वाक्य को नकारात्मक में बदलने के लिए आप सीधे Would के तुरंत बाद Not शब्द का प्रयोग करेंगे।
  • वाक्यों को प्रश्नवाचक में बदलने के लिए आप वाक्य में Would का प्रयोग वाक्य के सबसे शुरुआत में करेंगे अर्थात काम करने वाले ( सब्जेक्ट ) से पहले करेंगे।
  • वाक्य को कब, क्यों और कैसे जैसे सवालों के बदलने के लिए आपको डब्लू एच शब्दों का प्रयोग वाक्यों के सबसे शुरुआत में करना होगा।

Would Have Sentence Structure

Positive ( सकारात्मक ) Subject + Would Have +Noun/Object
Subject + Would Have + Third Form of Verb
Negative ( नकारात्मक ) Subject + Would Not Have +Noun/Object
Subject + Would Not Have + Third Form of Verb
Interrogative ( प्रश्नवाचक ) Would + Subject + Have +Noun/Object?
Would + Subject + Have + Third Form of Verb?
WH – Family ( डब्लू एच फैमिली ) WH Word + Would + Subject + Have +Noun/Object?
WH Word + Would + Subject + Have + Third Form of Verb?

Would Have Use In Sentences

दोस्तों नीचे हमने कुछ आपको अच्छे समझाने के लिए Would Have Sentences In English के साथ-साथ Hindi में भी दिया है। मुझे उम्मीद है कि आप इन Would Have Examples के माध्यम से इन Would Have Sentences को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और अपने जीवन में अर्थात अपने इंग्लिश स्पीकिंग में भी उतार पाएंगे। आइए देखते हैं उन उदाहरणों को।

Sense 01 – किसी के पास होता

जब हम अतीत में किसी के पास कुछ होने की कल्पना करते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें Use OF Would Have In Hindi करना होता है और एक नाउन या ऑब्जेक्ट के साथ वाक्य बनाना होता है। आइए उदाहरणों के माध्यम से समझते हैं।

तुम्हारे पास घर होता। You would have a house
सुनील के पास अपना खुद का एक फोन होता। Sunil would have a phone of his own.
मेरे मित्र के पास आज भी उसका पुराना साइकिल होता। My friend would still have his old bicycle.
मुकेश के पास चार कुर्सिया होती। Mukesh would have four chairs.
मेरे पिताजी के पास उस फ्लाइट में 5 कमरे होते। My dad would have 5 rooms on that flight.

Sense 02 – कर चुका होता

यहां जब हम किसी के अतीत में कुछ करने की कल्पना करते हैं परंतु वह कार्य अतीत में नहीं हुआ तो ऐसे कंडीशन में Use OF Would Have In Hindi करना होता है।

मेरा मित्र कहानी पढ़ चुका होता। My friend would have read the story.
सुनील साईकिल से यहां आ चुका होता। Sunil would have come here by bicycle.
उसने मेरे भाई को बता दिया होता। He would have told my brother.
दीपक के मित्र ने मेरा सामान लौटा दिया होता। Deepak’s friend would have returned my goods.
चाचा जी के भाई ने उनको निमंत्रण दे दिया होता। Uncle’s brother would have invited him.

Sense 03 – कर चुका होगा

इस तरह के वाक्यों को लोग भविष्य काल से जोड़कर देखते हैं परंतु यह भविष्य का वाक्य नहीं है बल्कि यह बीते हुए समय के लिए कही गई बातें होती है जिसमें हम किसी के अतीत में कोई कार्य कर चुका होगा जैसे Sense को बनाते हैं और इसके लिए हम Use OF Would Have In Hindi करते हैं।

सुनील का भाई अब तक फिल्म देखने के लिए निकल गया होगा। Sunil’s brother would have left to watch the film by now.
मेरे मामा की कंपनी ने अभी तक उन्हें चुन लिया होगा। My maternal uncle’s company would have selected him by now.
तुम्हारे मित्र ने सुबह बस पकड़ लिया होगा। Your friend would have caught the bus in the morning.
अभी तक उसके मित्र ने पूरा काम कर लिया होगा। By now, his friend would have done all the work.
उसके भाई ने मेरे मित्र को अभी तक समझा दिया होगा। His brother would have explained it to my friend by now.

Would Have Sentences For Practice

  • चाचा ने तुम्हें बता दिया होगा।
  • मेरे भाई ने कल तक कहानी पढ़ा दिया होता।
  • क्या आपके भाई ने सुनील को बता दिया होता।
  • मेरे मामा मेरे लिए कुछ ला चुके होते।
  • क्या आपका भाई अब तक यह कहानी दोहरा चुका होता।
  • मेरे मित्र के दोस्तों ने यह कार्य संपूर्ण कर लिया होता।
  • क्या आपके चाचा जी मुझे निमंत्रण कर चुके होते?
  • आज हम सभी के पास अपनी कार होती।
  • दीपक के दोस्तों के पास मेरा कंप्यूटर होता।
  • आपके पास भी एक अच्छा आईडिया होता।
यह भी पढ़ें!



आपने क्या सीखा

दोस्तों, आज आपने हमारे इस Use Of Would Have In Hindi के आर्टिकल में Would Have Use करने के उन सभी नियमों के विषय में जाना जिन का सहारा लेकर आप अंग्रेजी में सेंटेंस बना सकते हैं। आपने ऊपर देखा कि हम इसका इस्तेमाल तीन स्थितियों में करते हैं।

अगर आपको हमारे दिए गए इस आर्टिकल से किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट या फिर कोई भी शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें या फिर आप हमें सीधे कांटेक्ट भी कर सकते हैं। हम आपके द्वारा बताए गए या आपके द्वारा जाहिर किए गए डाउट को जल्दी से जल्दी ठीक करने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी इस आर्टिकल को पढ़कर Use Of Would Have In Hindi सीख सके और अंग्रेजी में सुधारना सके।