Modals – Can Have To, Can Have Had, Can Have Had to और Can Have Been का प्रयोग ( Use ) कैसे करे

 दोस्तों आज हम Modal Can से संबंधित सभी चीजों को गहराई से सीखने वाले हैं। यह सभी मोडल के इस्तेमाल परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग है। 

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सभी कैन ( Can ) से जुड़ी सभी Can Have To, Can Have Had, Can Have Been, Can Have Had To का प्रयोग करना जानेंगे। 

दोस्तों कैन का प्रयोग किसी की 100% क्षमता को बताने के लिए करते हैं ऐसे में कैन के साथ अलग से Have To, Have Been आदि का प्रयोग करना सही नहीं होता है यद्यपि कुछ लोग इसका प्रयोग अपनी बोलचाल में कर देते हैं जिसे हम हिंदी टू इंग्लिश रूपांतरण भी कहते हैं। 

ऐसी परिस्थिति में ज्यादा अच्छा होता है कि हम Have To, Have Been आदि का प्रयोग May, Might या Could के साथ करें। 

Can Have To, Can Have Had, Can Have Had To, Can Have Been का यूज़ सीखे
Can Have To, Can Have Had, Can Have Had To, Can Have Been का यूज़ सीखे 

आज हम यहां Can से संबंधित Can Have Had, Can Have Had To, Can Have Been और Can Have To पर Sentence Examples के साथ गहराई से चर्चा करने वाले हैं 

प्यारे दोस्तों, आर्टिकल में दिए गए सभी चीजों को आप ध्यान से और धीरे-धीरे पूरा पढ़े ताकि आप इस आर्टिकल का 100% लाभ उठा सके और कुछ नया सीख सकें। 

Can Have To, Can Have Had, Can Have Had to और Can Have Been का प्रयोग कैसे करे 

Can का प्रयोग समय के साथ अलग अलग हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग किया जा रहा है और इस प्रकार इसका मतलव भी अलग अलग तरीको से निकाला जा रहा है और लोग इसे स्पीकिंग में इस्तेमाल भी कर रहे है परन्तु कैन के साथ Have to, Have Had To या Have Been का प्रयोग अंग्रेजी ग्रामर ( English Grammer ) के अनुसार सही नहीं माना जाता है। 
आज हम कैन के साथ अलग-अलग चीजें प्रयोग करके उनके अलग-अलग अर्थ निकाल कर वाक्य बनाना सीखेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और आर्टिकल के अंत में दिए गए डिस्क्लेमर ( Disclaimer ) को जरूर पढ़ें। 

Can Have To, Can Have Had, Can Have Had To और Can Have Been का प्रयोग सीखे

दोस्तों अगर हम कैन के साथ अलग-अलग चीजें जोड़कर अलग-अलग मतलब निकालते हैं तो ऐसे में अलग-अलग हेल्पिंग वर्ब या मोडल ( Modal ) का इस्तेमाल करके बनने वाले वाक्यों के बनने के कुछ नियम भी होते हैं तो आज हम उन सभी नियमों पर चर्चा करेंगे। 
और यह जानने का प्रयास करेंगे कि किस तरह से हम और किन नियमों का प्रयोग करके हम इस तरह के वाक्य को बना सकते हैं
यह भी पढ़ें!


यूज़ करने के Situation और Rules जाने 

दोस्तों हर एक Modal को प्रयोग करने का तरीका अलग अलग होता है इसी प्रकार आज के इस आर्टिकल में दिए गए जितने भी Modal है इन सभी के इस्तेमाल करने के तरीके अलग है इसलिए इन तरीकों को बेहतर तरीके से जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें

Can Have To

  1. दोस्तों जब हम वाक्य को करना पड़ सकता है के आधार पर बनाते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें कैन हैव टू का प्रयोग करना होता है
  2. इसके साथ हमेशा वर्ब की फर्स्ट फॉर्म का प्रयोग करना होता है

Can Have Had

  1. दोस्तों अगर आपके पास अतीत में कोई चीज हो सकती थी परंतु वह नहीं हो पाई तो ऐसे कंडीशन में आप अपनी बात को बताने के लिए कैन हैव हेड का प्रयोग करते हैं
  2. इसके साथ हमेशा एक नाउन ( Noun ) या कहो ऑब्जेक्ट ( Object ) का प्रयोग करना होता है

Can Have Had To

  1. दोस्तों जब अतीत में आपके पास कोई कार्य करने की क्षमता या जरूरत हो सकती थी परंतु वह आपने नहीं किया तो ऐसी सिचुएशन में हम अपनी बातों को बताने के लिए कैन हैव हेड टू का प्रयोग करते हैं 
  2. इसके साथ हमेशा वर्ब की फर्स्ट फॉर्म ( Verb 1 ) का प्रयोग होता है

Can Have Been

  1. दोस्तों इस कैन हैव बीन का प्रयोग हमेशा एक ऐसे स्थिति को बताने के लिए किया जाता है जब हम किसी से कोई कार्य किया जा सकता है कि आधार पर बातें करते हैं
  2. दोस्तों इसका दूसरा प्रयोग हो सकता है के लिए भी होता है परंतु इसका प्रयोग Not के साथ ज्यादा प्रयोग किया जाता है अर्थात आपने अतीत में कोई कार्य किया और हम अब उस कार्य के वर्तमान में ना होने उम्मीद हो तो ऐसे सिचुएशन में कैन हैव बीन का प्रयोग करते हैं
  3. दोस्तों इसमें वर्ब की थर्ड फॉर्म ( V3 ) या फिर Noun / ऑब्जेक्ट का प्रयोग किया जाता है

Sentence Structure 

Can Have To
  1. सबसे पहले आपको कर्त्ता यानी सब्जेक्ट ( Subject ) का प्रयोग करना है
  2. अब आपको मॉडल कैन हैव टू ( Can Have To Use ) का प्रयोग करना है
  3. अब आपको वर्ब की पहली अवस्था ( Verb1 ) का प्रयोग करना है
  4. अंतिम में आपको ऑब्जेक्ट का प्रयोग करके सेंटेंस पूरा करना है
★ Can Have Had
  1. सबसे पहले कर्त्ता अर्थात सब्जेक्ट ( Subject ) का प्रयोग करें
  2. अब Modal कैन हैव हेड का प्रयोग करें
  3. अब संज्ञा ( Noun ) अर्थात ऑब्जेक्ट ( Object ) का प्रयोग करें 
★ Can Have Had To
  1.  कर्त्ता यानी सब्जेक्ट ( Subject ) का प्रयोग सबसे पहले करना होगा
  2. अब कैन हैव हेड का प्रयोग करना है
  3. अब वर्ब की फर्स्ट फॉर्म (V1) का प्रयोग करें
  4. आखरी में आपको ऑब्जेक्ट का प्रयोग करना है
★ Can Have Been
  1. सर्वप्रथम काम करने वाले अर्थात सब्जेक्ट का प्रयोग करें
  2. अब कैन हैव बीन ( Can Have Been ) का इस्तेमाल करें
  3. संज्ञा या ऑब्जेक्ट का प्रयोग करें 
Note – वाक्य को नकारात्मक में बदलने के लिए मेन Modal Can के बाद Not का प्रयोग करने से वाक्य नकारात्मक वाक्य में बदल जाएगी 

Use Of Can Have To

यहां पर कैन हैव टू का प्रयोग ( Use of Can Have To ) करना पड़ सकता है के लिए करते हैं, आइए इन्हें कुछ उदाहरणों की सहायता से समझने की कोशिश करते हैं :-

Affirmative Sentences Examples

आपको खाना खाना पड़ सकता है 
You can have to eat.
रोहित को पानी पीना पड़ सकता है
Rohit can have to drink water.
तुम्हें उन लोगों को खिलाना पड़ सकता है
You can have to feed them.
आप लोगों को यह चलाना पड़ सकता है
You guys can have to run this.
सुनील को खिचड़ी निगलना पड़ सकती है
Sunil can have to swallow Khichdi.

Negative Sentences Examples

वहां आपको नहीं जाना पड़ सकता है
You can not have to go there.
उसे इसके लिए ललचाना नहीं पड़ सकता है
He can not have to tempt Rohit.
इसके लिए तुम्हें यहां नहीं आना पड़ सकता है
You can not have to come here for this.
यहां कागज नहीं चिपकाना पड़ सकता है
It cannot have to paste the paper here.
दीवारें साफ नहीं करनी पड़ सकती है
Walls can not have to be cleaned.

Interrogative Sentences Examples

क्या आज तुम्हें खाना बनाना पड़ सकता है?
Can you have to cook today?
क्या रोहित को वहां कपड़ा रखना पड़ सकता है?
Can Rohit have to keep the cloth there?
क्या मुझे टेबल घसीटना पड़ सकता है?
Can I have to drag the table?
क्या दीपक को जमीन पर गिरना पड़ सकता है?
Can Deepak have to fall on the ground?
क्या हमें एक गड्ढा खोदना पड़ सकता है?
Can we have to dig a hole?

Wh- Family Sentences Examples

तुम्हें वहां क्यों झांकना पड़ सकता है?
Why can you have to look there?
तुम्हें इधर कैसे आना पड़ सकता है?
How can you have to come here?
इस सांप को कब रेंगना पड़ सकता है?
When can this snake have to crawl?
मुझे यह घर उधार में क्यों लेना पड़ सकता है?
Why can I need to take this home on loan?
कब हमें उन महान लोगों से बातें करना पड़ सकता है?
When can we have to talk to those great people?

Use Of Can Have Had To

यहां पर हमें Can Have Had To Use ( कैन हैव हेड टू का प्रयोग ) ऐसी स्थिति में प्रयोग करना होता है जब हमें कोई कार्य अतीत में करना पड़ सकता था – आइए कुछ उदाहरणों की मदद से समझते हैं

Affirmative Sentences Examples

उसे इस प्लास्टिक को मोड़ना पड़ सकता था
He can have had to bend this plastic.
सुनील को यहां झुकना पड़ सकता था
Sunil can have had to bow here.
जरूरत पड़ने पर तुम्हें मुंबई आना पड़ सकता था
You can have had to come to Mumbai.
तुम्हें कल यहां से जाना पड़ सकता था
You can have had to leave from here yesterday.
हम लोगों को अपना सामान ले जाना पड़ सकता था
We can have had to carry our luggage.

Negative Sentences Examples

तुम्हें एक डॉक्टर बनना नहीं पड़ सकता था
You cannot have had to be a doctor.
कल दीपिका को सब्जियां नहीं काटना पड़ सकता था
Deepika cannot have had to cut the vegetables yesterday.
मुझे आपको मेरा कलम नहीं देना पड़ सकता था
I cannot have had to give you my pen.
सुनील को कल घर पैदल नहीं जाना पड़ सकता था
Sunil cannot have had to walk home on foot yesterday.
तुम्हें यह नहीं कहना पड़ सकता था
You cannot have had to say it.

Interrogative Sentences Examples

क्या तुम्हें कल दौड़ना पड़ सकता था?
Can you have had to run yesterday?
क्या मुझे यह सवाल पूछना पड़ सकता था?
Can I have had to ask this question?
क्या रोहित को अपना कार लाना पड़ सकता था?
Can Rohit have had to bring his car?
क्या उसे बाजार से सब्जियां खरीदना पड़ सकता था?
Can he have had to buy vegetables from the market?
क्या मुझे यह बेचना पड़ सकता था?
Can I have had to sell it?

Wh- Family Sentences Examples

उसे अपना काम क्यों करना पड़ सकता था?
Why could he have had to do his work?
हमें अक्षय कुमार को क्यों बुलाना पड़ सकता था?
Why can we have had to call Akshay Kumar?
मुझे आपके बारे में क्यों जानना पड़ सकता था?
Why can I have had to know about you?
उन्हें कब यह घर देखना पड़ सकता था?
When can he have had to see this house?
तुम्हें 5 दिन पहले मुंबई के लिए क्यों निकलना पड़ सकता था?
Why can you have had to leave for Mumbai 5 days ago?

Use of Can Have Had

दोस्तों कैन हैव हेड का प्रयोग ( Use of can have had ) हमेशा अतीत में अगर आपके पास कोई चीज हो सकती थी जैसी परिस्थिति के लिए करते हैं आइए इसे कुछ वाक्यों के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं। 

Affirmative Sentences Examples

तुम्हारे पास कार हो सकती थी
You can have had a car.
उसके पास 5 घर हो सकता था
He can have had 5 houses.
तुम्हारे पास चार दोस्त हो सकते थे
You can have had four friends.
उसके भाई के पास एक साइकिल हो सकती थी
His brother can have had a bicycle.
तुम्हारे मेहमानों के पास अपनी गाड़ी हो सकती थी
Your guests can have had their own car.

Negative Sentences Examples

रोहित के पास 5 कलम नहीं हो सकता था
Rohit cannot have had 5 pens.
सुनील के पास मेरी कार नहीं हो सकती थी
Sunil cannot have had my car.
तुम्हारे सभी दोस्तों के पास अपनी कलम नहीं हो सकती थी
All your friends can’t have had their own pens.
मेरे पास मेरे खुद का एक फोन नहीं हो सकता था
I cannot have had a phone of my own.
हम सभी के पास कंप्यूटर नहीं हो सकता था
We can’t all have had computers.

Interrogative Sentences Examples

क्या तुम्हारे दोस्त के पास मेरी कार हो सकती थी?
Can your friend have had my car?
क्या सुनील के पास कपड़ा हो सकता था?
Can Sunil have had the cloth?
क्या मेरे मामा के पास बाइक हो सकती थी?
Can my uncle have had a bike?
क्या दीपक के पास ईमानदारी हो सकती थी?
Can Deepak have had honesty?
क्या हम सभी के पास अपना स्वयं का एक सुंदर सा घर हो सकता था?
Can we all have had our own beautiful homes?

Wh- Family Sentences Examples

कब आपके पास मेरी किताब हो सकती थी?
When can you have had my book?
क्यों आपके पास चालाकी हो सकती थी?
Why can you have had cleverness?
यह कैसे मेरे पास हो सकता था?
How can I have had this?
कैसे आपके पास सीखो यहां इंग्लिश की किताब हो सकती थी?
How can you have had the English book of Seekho Yha?
कब मेरे दोस्त के पास एक प्यारा सा घर हो सकता था?
When can my friend have had a lovely house?

Use of Can Have Been

दोस्तों कैन हैव बीन का प्रयोग दो स्थितियों में प्रयोग किया जाता है, आइए उन स्थितियों के विषय में जानते हैं
  1. पहली स्थिति के अनुसार जब कोई कार्य अतीत में क्रियान्वयन के लायक था परंतु वह नहीं किया गया। इसलिए यह कैन हैव बीन का प्रयोग किया जा सकता था के लिए होता है। 
  2. दूसरी स्थिति के अनुसार जब कोई कार्य अतीत में हो चुका हो और अब उस अतीत में हुए कार्य की वर्तमान में होने की कोई उम्मीद ना हो तो ऐसी स्थिति में भी कैन हैव बीन का प्रयोग किया जाता है और यहां कैन हैव बीन का प्रयोग ज्यादातर Not का प्रयोग करके ही बनाया जाता है। 

Affirmative Sentences Examples

उसे पढ़ाया जा सकता है
He can have been taught.
रोहित को यहां बुलाया जा सकता है
Rohit can have been called here.

Negative Sentences Examples

सुनील भूखा नहीं हो सकता है क्योंकि उसने अभी पेट भर कर खाना खाया है। 
Sunil cannot have been hungry now as he had eaten in his fill a while ago.
वह गरीब नहीं हो सकता है क्योंकि उसने क्रिकेट मैच जीता है
He cannot have been poor now as he had won that cricket match.

Practice Sentences For Revision ( Worksheet )

  1. दीपक पढ़ाई कर सकता था
  2. वह मेरे घर आ सकते थे
  3. तुम्हारे पास एक अच्छा कार हो सकता था
  4. सुनील के पास मेरा लैपटॉप हो सकता था
  5. तुम्हें वहां जाना पड़ सकता था
  6. सुनील को यह बातें कह नहीं पढ़ सकती थी
  7. मुझे इस कमरे की सफाई करनी पड़ सकती है
  8. आपको यह सब रोकना पड़ सकता है

Conclusion

दोस्तों हमने आपको ऊपर इस Modal के अंतर्गत आने वाले सभी CAN के परियों को को सिखाया है जिसमें आपने जाना कि हम इसका प्रयोग अलग-अलग परिस्थितियों में कर सकते हैं और आपने देखा कि हम Modal Can के साथ मात्र Have, Have to, Had To और Been का प्रयोग करके अलग-अलग मतलब निकाल सकते हैं और उसे अपनी इंग्लिश स्पीकिंग में इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो और हमारे इस Modal Can वाले आर्टिकल से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करके हमें मोटिवेट जरूर करना ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही ज्ञान से भरी चीजें आपके सामने लाते रहे। 
दोस्तों अगर ऊपर दिए गए आर्टिकल में, अगर आपको कोई भी समस्या है या कोई भी शिकायत है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब या आपके द्वारा किए गए शिकायत को सुधारने में मात्र 48 घंटा लेंगे और यह कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी उस चीज को ठीक कर दे। 
Disclaimer :- दोस्तों Can एक इंसान की या फिर किसी भी चीज की 100% क्षमता को दिखता है तो ऐसे में आप Can के साथ Have To, Have Had To, Have Been या Have Had का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए बल्कि ये सभी चीजे May, Might, Could के साथ प्रयोग की जा सकती है इसलिए इस आर्टिकल को आप अपने अनुसार पढ़े। हमारी टीम इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी। यह आर्टिकल अलग अलग जगह से जानकारी हासिल करके लिखी गयी है इसलिए हम इसके सही होने का दावा नहीं कर सकते।