हमारे आसपास लोगों के द्वारा Use Of Could Have Been बहुत ज्यादा किया जाता है बल्कि इसके साथ साथ कई स्थिति में Could Have Had, Could Have Had To और Could Have To का प्रयोग विशेष तौर पर किया जाता है। इन सभी Modals के कई मतलब होते हैं और अलग-अलग स्थिति में अपनी बातों को समझाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
वैसे तो यह सभी Could से ही निकाले गए Special Modals है जो आमतौर पर लोगों के द्वारा अपनी इंग्लिश स्पीकिंग में प्रयोग कर लिया जाता है और इस तरह के वाक्यों को अपनी अंग्रेजी में बोलना भी आसान होता है और इस तरह के वाक्यों को प्रयोग करने से अंग्रेजी बहुत शुद्ध और अच्छी लगती है। कहीं ना कहीं इन स्पेशल Modals का प्रयोग करने से अंग्रेजी Attractive हो जाती है।
use of could have been in hindi |
Use of Could Have Been In Hindi – कुड हैव बीन का प्रयोग कैसे करें
दोस्तों, Use of could have been आमतौर पर बहुत ज्यादा प्रयोग होने वाला एक English Modal है। इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप इसका प्रयोग करना जाने। आमतौर पर जब आप टेलीविजन देखते हैं या अखबार पढ़ते हैं तो उस जगह पर आपको अक्सर use of could have been दिख जाएगा।
इसलिए हमने आपको नीचे इसे इस्तेमाल करने के सभी नियमों को बहुत गहराई से समझाया है और साथ ही साथ सेंटेंस स्ट्रक्चर के साथ-साथ इसे वाक्यों में इस्तेमाल करके भी दिखाया है ताकि आप इसे बेहतर से बेहतर तरीके से समझ सके।
Could Have Been प्रयोग करने के नियम
कुड हैवे बीन ( Use Of Could Have Been ) प्रयोग करने के कुछ नियम होते हैं और इस Modal के दो अर्थ होते हैं जिनके लिए अलग-अलग नियम होता है और हमें अपनी इंग्लिश पैकिंग में उन नियमों को ध्यान रखना चाहिए। चलिए हम उन नियमों के बारे में कुछ बातें कर लेते हैं।
- इस modal के हो सकता है सिचुएशन वाले वाक्यों में Verb की जगह पर हमेशा ही Noun /Object का प्रयोग करते हैं।
- इस Modal के किया जा सकता है वाले सिचुएशन के लिए Verb Form Third का प्रयोग करते हैं।
- वाक्यों को नेगेटिव बनाने के लिए Could के तुरंत बाद Not का प्रयोग करने से वाक्य Negative बन जाता है।
- वाक्यों को प्रश्नवाचक में बदलने के लिए, वाक्यों के शुरुआत में Could का प्रयोग करने से वाक्य प्रश्नवाचक बन जाता है।
Sentences Structure
Positive | Subject + Could Have Been + Noun/Object Subject + Could Have Been + Third Form Of Verb |
Negative | Subject + Could Not Have Been + Noun/Object Subject + Could Not Have Been + Third Form Of Verb |
Interrogative | Could Subject + Not + Have Been + Noun/Object Could Subject + Not + Have Been + Third Form Of Verb |
WH Family | WH Word + Could + Subject + Have Been + Noun/Object WH Word + Could + Subject + Have Been + Third Form Of Verb |
Could Have Been Sentences In Hindi
नीचे आपको Modal से इस्तेमाल होने वाले दो स्थितियों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप ध्यान से पढ़े और कोशिश करें कि वह आप अपनी कॉपी में लिख कर अभ्यास करें।
हो सकता था | किया जा सकता था |
---|---|
सुनील दीपक के घर पर हो सकता था। Sunil could have been at Deepak’s house. |
आज मेरे मामा के द्वारा यह फैसला लिया जा सकता था। Today this decision could have been taken by my maternal uncle. |
मुकेश मेरे चाचा का भाई के घर पर हो सकता था Mukesh could have been at my uncle’s brother’s house |
आज मकान मालिक के द्वारा हमारा मकान खाली करवाया जा सकता था। Today our house could have been vacated by the landlord. |
दीपक इस वक्त तक अमेरिका में हो सकता था। Deepak could have been in America by this time. |
दीपक की दुकान में 5 लोगों को भेजा जा सकता था। Today 5 people could have been sent to shop of Deepak. |
मेरे मित्र उच्च विद्यालय के पांचवे मंजिला में हो सकता था। My friend could have been on the fifth floor of the high school. |
मेरे मित्रों को आज मेरे चाचा की पार्टी में बुलाया जा सकता था। My friends could have been invited to my uncle’s party today. |
यह काम आपके लिए आसान हो सकता था। This could have been easy for you. |
कुछ लोगों को कहानियां सुनाई जा सकती थी। Stories could have been told to some people. |
Note :- नकारात्मक ( Negative ) और प्रश्नवाचक ( Interrogative ) वाक्य को बनाने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान रखनी होंगी जैसे नेगेटिव सेंटेंस के लिए आपको Could के बाद नोट लगाना होगा और प्रश्नवाचक सेंटेंस के लिए आपको Could का प्रयोग वाक्य में सर्वप्रथम करना होगा।
- मुकेश घर पर नहीं हो सकता था – Mukesh could not have been at home.
- क्या मुकेश घर पर हो सकता था? – Could Mukesh have been at home?
Use of Could Have Had In Hindi
दोस्तों अगर आप अपने आसपास किसी से भी अतीत में आपके पास कुछ हो सकता था जैसे वाक्य बोलना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप कुड हैवे हद का प्रयोग करना सीखें और इसका प्रयोग आमतौर पर हमारे समाज में ही और आसपास देखने को मिल जाता है।
हमने नीचे आपको इसे इस्तेमाल करने की हर एक चीज को गहराई से समझा है तो उसे आप थोड़ा ध्यान से पढ़ें और अपनी कॉपी में लिखकर उसका अभ्यास करें।
Could Have Had प्रयोग करने के नियम
दोस्तों, Modal कैन हैवे हद का प्रयोग पास हो सकता था के सिचुएशन में किया जाता है और इस तरह के वाक्य को प्रयोग करने के लिए कुछ नियम होते हैं तो आइए सबसे पहले हम उन नियमों को जानने का प्रयास करते हैं।
- इस तरह के वाक्यों में Verb का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इसकी जगह पर Noun/Object के इस्तेमाल से वाक्य को पूरा किया जाता है।
- इस तरह के वाक्यों को नेगेटिव में बदलने के लिए, हम सिर्फ Could के बाद ही Not लगाते हैं।
- अगर प्रश्नवाचक वाक्य बनाया जाए तो वाक्य में Could का इस्तेमाल वाक्य के सबसे शुरुआत में करते हैं।
Sentences Structure
Positive | Subject + Could Have Had + Noun/Object |
Negative | Subject + Could + Not + Have Had + Noun/Object |
Interrogative | Could + Subject + Not + Have Had + Noun/Object |
WH Family | WH Word + Could + Subject + Have Had + Noun/Object |
Could Have Had Sentences In Hindi
दोस्तों, ऊपर हमने इसे इस्तेमाल करने के सेंटेंस स्ट्रक्चर को देखा आइए अब इन्हें हम वाक्यों के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।
पास हो सकता था |
---|
दीपक के पास एक नई अलमारी हो सकती थी। Deepak could have had a new wardrobe. |
मेरे मित्र सुनील के पास 4 चश्मे हो सकते थे। My friend Sunil could have had 4 glasses. |
आपके भाई के पास एक शानदार बंगला हो सकता था। Your brother could have had a luxurious bungalow. |
मेरे चाचा जी के पास इस दुनिया की सभी चीजें हो सकती थी। My uncle could have had everything of this world. |
उस लड़की के पास बहुत विश्वास हो सकता था। That girl could have had a lot of faith. |
Use of Could Have To In Hindi
दोस्तों जब आप किसी से कोई कार्य करना पड़ सकता है जैसे वाक्य को बोलना चाहते हैं तो ऐसे सिचुएशन में आपको कुड हैवे तो का प्रयोग करना होगा और इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करना भी जाने।
इसी चीज का ध्यान रखकर हमने आपके लिए नीचे इसे इस्तेमाल करने के कुछ नियम और वाक्यों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है ताकि आप इसे आसानी से समझ सके।
Could Have To प्रयोग करने के नियम
Could Have To का प्रयोग करना पड़ सकता है के लिए किया जाता है और इसे इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते हैं जिन्हें आपको हमेशा ही याद रखना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है।
- इस तरह के वाक्यों में हमेशा Fist Form Of Verb का प्रयोग किया जाता है।
- नकारात्मक वाक्यों के लिए सीधे Could के बाद Not का प्रयोग करके वाक्य बनाया जाता है।
- प्रश्नवाचक वाक्य के लिए सिर्फ Could को सेंटेंस के शुरुआत में इस्तेमाल किया जाता है।
Sentences Structure
Positive | Subject + Could Have To + First Form Of Verb |
Negative | Subject + Could Not Have To + First Form Of Verb |
Interrogative | Could + Subject + Not + Have To + First Form Of Verb |
WH Family | WH Word + Could + Subject + Have To + First Form Of Verb |
Could Have To Sentences In Hindi
करना पड़ सकता है जैसे सिचुएशन में हमें इस Modal का प्रयोग करना होता है आइए उदाहरणों से समझते हैं।
करना पड़ सकता है |
---|
सुनील को मेरे घर आना पड़ सकता है। Sunil could have to come to my house. |
चाचा को अपनी बातें तुम्हें बताना पड़ सकता है। Uncle could have to tell you his words. |
हमें आलू की फसल करनी पड़ सकती है। We could have to harvest potatoes. |
दीपक को उन लोगों के साथ व्यापार करना पड़ सकता है। Deepak could have to do business with them. |
आज मुझे अपने घर में कुछ समय बिताना पड़ सकता है। Today I could have to spend some time at my house. |
Use of Could Have Had To In Hindi
दोस्तों जब आप अतीत में कोई कार्य करना पड़ जाता है या फिर कोई कार्य करना पड़ सकता था जैसे बातों को बोलने का प्रयास करते हैं तो ऐसे में इसे इंग्लिश में बोलने के लिए आपको कोल्ड हैव टू का प्रयोग आना जरूरी है इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपके लिए हर एक चीज का ध्यान रखा है।
नीचे हमने आपको इस Modal को इस्तेमाल करने के लिए जो भी नियम है वह सभी नियम और सेंटेंस स्ट्रक्चर के साथ-साथ कुछ वाक्यों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है ताकि आप modal को गहराई से जान सको।
Could Have Had To प्रयोग करने के नियम
Could Have Had To का प्रयोग करना पड़ जाता या फिर करना पड़ सकता था के लिए प्रयोग होता है और इसे इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते हैं जिनको हमेशा ध्यान रखना चाहिए जैसे
- यहां हमेशा Verb First Form का प्रयोग होता है।
- नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए Could के बाद Not का प्रयोग किया जाता है।
- प्रश्नवाचक वाक्यों के लिए Could को सेंटेंस में सबसे पहले इस्तेमाल किया जाता है।
Sentences Structure
Positive | Subject + Could + Have Had To + First Form Of Verb |
Negative | Subject + Could + Not + Have Had To + First Form Of Verb |
Interrogative | Could + Subject + Not + Have Had To + First Form Of Verb |
WH Family | WH Word + Could + Subject + Have Had To + First Form Of Verb |
Could Have Had To Sentences In Hindi
दोस्तों नीचे जितने भी वाक्य दिए गए हैं वह सभी वाक्य करना पड़ जाता या करना पड़ सकता था के सिचुएशन में प्रयोग होता है। आइए इन्हें नीचे दिए हुए वाक्यों के माध्यम से समझते हैं।
करना पड़ जाता/सकता था |
---|
कल मुझे आपके द्वारा दिया हुआ कार्य करना पड़ जाता / सकता था। Yesterday I could have had to do the work given by you. |
अगर आप नहीं आते तो आज मुझे कार चलाना पड़ जाता / सकता था। If you had not come, I could have had to drive the car today. |
आज तुम्हारे कहने पर मुझे कक्षा में शायरी सुनाना पड़ सकता था / जाता। Today, I could have had to recite poetry in class at your behest. |
तुम्हारी गलतियों की वजह से, आज मुझे मुंबई जाना पड़ सकता था / जाता। Because of your mistakes, I could have had to leave for Mumbai today. |
मेरे मित्रों को दीपक के भाइयों के साथ खेलना पड़ सकता था / जाता। My friends could have had to play with Deepak’s brothers. |
Practice Sentence
- मुकेश को यहां आना पड़ सकता था।
- दीपक को मेरी कहानी सुननी पड़ सकती थी।
- अगर तुम नहीं आते तो मुझे यह सब खुद करना पड़ जाता।
- तुम्हारा दोस्त उस मंजिल के तीसरे मकान पर हो सकता था।
- इन सभी कार्यों को धीरे-धीरे किया जा सकता था।
- हमारे इस शादी में चाचा जी के परिवार के सभी सदस्य को निमंत्रण दिया जा सकता था।
- हर एक हालातों में कुछ अच्छा निर्णय लिया जा सकता था।
- क्या मेरे भाइयों को भी कहानियों को पढ़ने का अधिकार दिया जा सकता था ?
- आज मेरे पिताजी के पास 3 बैटरी रिक्शा हो सकता था।
- मेरे माताश्री के पास खुद का एक बहुत बड़ा घर हो सकता था।
आपने क्या सीखा?
दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल ( Use of could have been / Had to / Have Had ) में आपने अंग्रेजी के अंदर Use of Could Have Been के साथ-साथ Could के साथ Have Had और To का प्रयोग करना सिखा।
और आपने देखा कि हम इन सभी चीजों का इस्तेमाल अलग अलग सिचुएशन में अपनी अलग अलग बातों को बताने के लिए प्रयोग कर सकते हैं और आपने यह भी समझा कि इस तरह के Modals इंग्लिश स्पीकिंग में कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, और इस आर्टिकल से आपने अपनी अंग्रेजी में कुछ भी नया सीखा हो तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ और अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ नया शिक्षा के और अपनी अंग्रेजी को सुधार सकें।
ऊपर दिए गए किसी भी पार्ट से आप किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट या कोई शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें या फिर आप हमें डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं।