इस Would Have Been Use In Hindi के आर्टिकल में हम Use Of Would Have Been के चार अलग-अलग जगहों पर Sentences Examples और Rules के साथ प्रयोग करना सिखाएंगे।
अक्सर लोगों के मन में Would have been के प्रयोग को लेकर कई सारी समस्याएं रहती है और उन्हें यह समझ ही नहीं आ पाता है कि इसका इस्तेमाल किन किन परिस्थितियों में किया जा सकता है और इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हमने खास तौर पर आपके लिए ही इस Would Have Been Use के आर्टिकल को लिखा है ताकि इसे आप सही ढंग से समझकर अपने वार्तालाप में प्रयोग कर सकें और अपनी जीवनशैली को अंग्रेजी के माध्यम से निखार सके।
ऐसे आपको आपके आसपास बहुत लोग मिल जाएंगे जो लोग यह कहते हैं कि मुझे Would Have Been का प्रयोग करना आता है परंतु कई ऐसी स्थितियों होती है जहां पर वह इसका अंग्रेजी में प्रयोग कर ही नहीं पाते हैं या फिर उन्हें इन Modal को प्रयोग करने का नियम ही नहीं पता होता है।
would have been use in hindi |
अब आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारा यह मानना है कि हमने इस आर्टिकल में आपके लिए जो कुछ भी लिखा है उस के माध्यम से आप इसे बहुत ही आसान तरीके से अपने अंग्रेजी में जोड़ पाएंगे और अंग्रेजी भी बोल पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए हर एक चीज को समझते हुए और धीरे-धीरे पूरा पढ़ना है।
Would Have Been Use In Hindi – जाने कहां होता है प्रयोग
जिस प्रकार से अंग्रेजी में Helping Verbs होते हैं उसी प्रकार से Would Have Been एक अंग्रेजी का Modal होता है जो हमारा मेन Modal Would से बना होता है अगर आपको Would के विषय में नहीं पता है तो हमारे द्वारा लिखा गया Would Use In Hindi के आर्टिकल को जरूर पढ़े ताकि आप इस आर्टिकल को और बेहतर तरीके से समझ पाए।
दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए सभी चीजों को पढ़ लेते हैं तो आपके लिए Would Have Been Use सीखना बहुत आसान हो जाएगा और इसे आप बहुत ही आसान तरीके से समझ भी पाएंगे इसलिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल बटन के माध्यम से उस आर्टिकल में जाकर उसे पूरा पढ़ें।
दोस्तों Use Of Would Have Been चार अलग-अलग स्थितियों में प्रयोग होता है और अलग-अलग स्थितियां होने के कारण इनके अलग-अलग कुछ नियम भी है जिनके सहारे ही आप इनको इस्तेमाल कर सकते हैं चलिए सर्वप्रथम हम उन सभी नियमों पर चर्चा कर लेते हैं जो Would Have Been Sentences बनाने के लिए जरूरी है।
Would Have Been Meaning In Hindi
- होता
- हो चुका होता
- कर रहा होता
- कर रहा होगा
Rules of Would have been use
दोस्तों, चार अलग-अलग सिचुएशन होने के कारण इसके कुछ अलग अलग नियम है जिनको आपके लिए जानना बहुत जरूरी है आइए हम उन नियमों पर कुछ बात करते हैं।
- यह सभी कल्पनाओं पर आधारित वाक्य होते हैं जिनका इस्तेमाल वर्तमान या भूतकाल समय के लिए किया जाता है।
- सेंस हो चुका होता के लिए Verb की तीसरी अवस्था का प्रयोग किया जाता है।
- सेंस कर रहा होता और कर रहा होगा के लिए Verb First Form के साथ Ing का प्रयोग करना होता है।
- सेंस होता के लिए वाक्य में Noun/Object का प्रयोग करना होता है
- सेंटेंस को नकारात्मक में बदलने के लिए Would के बाद Not का प्रयोग करना होता है।
- सेंटेंस को प्रश्नवाचक में बदलने के लिए Would को सब्जेक्ट से पहले लगाना होता है।
- कर रहा होगा या कर रहा होता के लिए Would Have Been Use सिर्फ तभी होता है जब वाक्य में समय से दे रखा हो अन्यथा वाक्य को Would Be Use करके भी बनाया जा सकता है।
Sentence Structure
Positive | Subject + Would have been + Noun/Object Subject + Would have been + First Form Of Verb + Ing + Since/For Subject + Would have been + Third Form Of Verb + Object |
Negative | Subject + Would + Not + have been + Noun/Object Subject + Would + Not + have been + First Form Of Verb + Ing + Since/For Subject + Would + Not + have been + Third Form Of Verb + Object |
Interrogative | Would + Subject + have been + Noun/Object Would + Subject + have been + First Form Of Verb + Ing + Since/For Would + Subject + have been + Third Form Of Verb + Object |
WH – Family | WH Words + Subject + Would have been + Noun/Object WH Words + Would + Subject + have been + First Form Of Verb + Ing + Since/For WH Words + Would + Subject + have been + Third Form Of Verb + Object |
Would Have Been Use In Sentences
दोस्तों अभी आपने ऊपर Would Have Been Use करने के कुछ नियम देखें आइए अब इन्हें सेंटेंस एग्जांपल्स के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।
Sense 01 – होता
मेरा दोस्त आज एक कलाकार होता। | My friend would have been an artist today. |
सुनील का भाई इस समय एक इंजीनियर होता। | Sunil’s brother would have been an engineer by this time. |
आज हम सभी एक साथ होते। | Today we all would have been together. |
हम सभी तुम्हारे घर होते। | We all would have been at your house. |
मेरे भाई का दोस्त इस वक्त हमारे यहां होता। | My brother’s friend would have been with us at this time. |
Sense 02 – हो चुका होता
आप सभी ईमानदार हो चुके होते अगर दीपक ने तुम्हें रोका होता। | You all would have been honest if Deepak had stopped you. |
इस कमरे की सफाई हो चुकी होती अगर आप घर पर होते। | This room would have been cleaned if you were at home. |
सुनील यहां पर पहुंच चुका होता अगर तुमने अपनी गाड़ी उसे दे दी होती। | Sunil would have reached here if you had given your car to him. |
मोहित फोन का मास्टर बन चुका होता अगर तुमने अपना फोन उसे चलाने दिया होता। | Mohit would have been the master of the phone if you had let him use your phone. |
यह घर बन चुका होता अगर आपने समय पर घर निर्माताओं को कार्य पर रख लिया होता। | This house would have been built if you had hired builders in time. |
Sense 03 – कर रहा होगा
मोहित कल से खेल रहा होगा। | Mohit would have been playing since yesterday. |
सुनील का दोस्त 4 दिनों से गाड़ी चला रहा होगा। | Sunil’s friend would have been driving for 4 days. |
आपका मित्र उस परीक्षा के लिए 5 सालों से तैयारी कर रहा होगा। | Your friend would have been preparing for that exam for 5 years. |
आप 1 घंटे से कुछ ना कुछ तो सोच रहे होंगे। | You would have been thinking about something for 1 hour. |
सुनील 4 सालों से मेरा कपड़ा पहन रहा होगा। | Sunil would have been wearing my clothes for 4 years. |
नोट - यहां Would have been use दिए गए सभी वाक्य वर्तमान समय के लिए किए गए हैं इसलिए इसे भविष्य से जोड़ कर ना देखें अर्थात ऊपर दिए गए वाक्य में कोई इंसान वर्तमान समय में क्या कर रहा होगा जैसे बातों के लिए बनाया गया है।
Sense 04 – कर रहा होता
हम सभी 2 सालों से नौकरी की तैयारी कर रहे होते। | We all would have been preparing for the job for 2 years. |
आपके पिताजी 2 घंटों से आपके लिए इंतजार कर रहे होते। | Your father would have been waiting for you for 2 hours. |
मेरे चाचा का लड़का 5 सालों से लगातार पड़ रहा होता। | My uncle’s son would have been studying continuously for 5 years. |
मैं और रोहित उसके जन्मदिन से उस कंपनी में कार्य कर रहे होते। | Rohit and I would have been working in that company since his birthday. |
दीपक और मेरा दोस्त 4 घंटों से पलंग बना रहे होते। | Deepak and my friend would have been making the bed for 4 hours. |
Would have been Use Sentence Examples
- आज हम सभी अमेरिका में होते अगर हमें किसी ने समय पर बता दिया होता।
- तुम्हारा भाई रोहित आज मेरा दोस्त होता अगर मुकेश हमारे बीच नहीं आया होता।
- सुनील और उसका भाई 4 सालों से उस कंपनी में कार्य कर रहे होते अगर दीपक ने उन्हें दूसरी कंपनी के बारे में नहीं बताया होता।
- मैं और मेरा भाई 5 घंटों से फोन को चलाना सीख रहे होते।
- सुनील और आपका भाई एक सफल व्यक्ति हो चुके होते अगर किसी ने आपको सही सलाह दे दी होती।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों अभी आपने ऊपर हमारे इस आर्टिकल में Would have Been Use करने का तरीका देखा जिसमें हमने आपको बताया कि इसका इस्तेमाल चार अलग-अलग परिस्थितियों में प्रयोग होता है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको वह सभी चीजें बेहतर तरीके से समझ आ गई होंगी।
दोस्तों अगर आपको Would Have Been Use का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ और परिवार के अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस काठिकल का फायदा ले सके।
दोस्तों अगर आपको ऊपर देखें आर्टिकल से किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट या फिर कोई भी शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके द्वारा बताए गए चीजों को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके।