Use of Could – सामान्य तौर पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक Modal है जो आमतौर पर सामान्य जीवन में लगभग हर एक व्यक्ति प्रयोग करता ही है और इसके बिना अंग्रेजी अधूरी सी लगती है। वैसे तो Could के अलग-अलग मतलब होते हैं और इसके साथ कुछ और शब्द जोड़कर और भी Modals बना दिए जाते हैं जैसे Could Be, Could Have, Could Have Been, Could Have Had, Could have To या Could Have Had To आदि।
आज इस आर्टिकल में हम आपको Use of Could ( यूज़ ऑफ कुड ) बहुत ही गहराई से समझाने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को आप थोड़ा धीरे-धीरे और ध्यान से पढ़ें और आप इस आर्टिकल का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले।
Use Of Could |
Use Of Could In Hindi
अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो लोग अपने आम जीवन में Could का प्रयोग ( Use of Could ) आमतौर पर सिर्फ सकता था या फिर सकता है के लिए करते हैं परंतु दोस्त मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस अकेले Could के 14 इस्तेमाल है जो अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग तरह से प्रयोग किए जाते हैं।
हम इस आर्टिकल में आपको उन सभी 14 इस्तेमाल को एक-एक करके गहराई से समझाने वाले हैं और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा। चलिए अब आर्टिकल को हम शुरू करते हैं।
Could Meaning in Hindi
- सकता है
- सकता था
- पाया
- सका
- पाता
All Sense Of Could
- Possibility ( संभावना )
- Permission ( आज्ञा )
- Request ( निवेदन, विनती )
- Ability in Past ( अतीत की योग्यता )
- Imaginary ( काल्पनिक वाक्य )
- Wish ( इच्छा )
Could Rules
दोस्तों, Could ( कुड ) को इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते हैं जिनका हमें बोलते समय ध्यान रखना होता है आइए उन नियमों पर हम सर्वप्रथम चर्चा कर लेते हैं जो इस प्रकार है
- इसका कोई दायरा नहीं होता है अर्थात यह वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल के लिए भी प्रयोग हो जाता है।
- इस तरह के वाक्यों में आपको किसी से बात करते समय इसके साथ वर्ब की फर्स्ट फॉर्म ( Verb1 ) का प्रयोग करना होता है।
- किसी से शालीनता से बात करने के लिए अर्थात नम्रता के साथ बातें करने के लिए Could का प्रयोग विशेष तौर पर होता है।
- Could के कई अलग-अलग मतलब होते हैं इसलिए इनका अर्थ समझने के लिए हमें आगे या पीछे की बातों पर ध्यान देना होता है।
- Present Situation में Could की जगह पर आप May, Might या Can का प्रयोग कर सकते हैं परंतु Request के सिचुएशन में आप Might का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
Could Sentences Structure
Affirmative | Subject + Could + First Form Of Verb + Object |
Negative | Subject + Could Not + First Form Of Verb + Object |
Interrogative | Could + Subject + First Form Of Verb + Object |
Interrogative and Negative | Could + Subject + Not + First Form Of Verb + Object |
Wh- Family | Word From Wh-Family + Could + Subject + First Form Of Verb + Object |
Could Use In Sentence
दोस्तों Could का प्रयोग अलग-अलग स्थिति में किया जाता है परंतु हर एक स्थिति में वाक्यों को इंग्लिश में बनाने का तरीका एक ही होता है इसलिए आप नीचे दिए गए वाक्यों को देखकर भली-भांति समझ सकते हैं।
सका / पाया | सकता है | सकता था / थी / थे | पाता / सकता |
---|---|---|---|
दीपक आपको भुला सका Deepak could forget you | रोहित कल आपसे मुलाकात कर सकता है rohit could meet you tomorrow. | आप वहाँ पढ़ सकते थे You could study there. | मुकेश मुझे यह बातें बता पाता। Mukesh could tell me these things. |
मोहित मुझे पढ़ा सका /पाया। Mohit could teach me. | दिनेश कल मेरी किताब लौटा सकता है Dinesh could return my book tomorrow. | हम वह मैच जीत सकते थे We could have won that match. | सुनील रोहित को कहानी सुना सकता। Sunil could tell the story to Rohit. |
मैं मोहित के घर ठहर सका। I could stay at Mohit’s house. | सुनील आज शाम को मेरे लिए टिकट बुक कर सकता है Sunil could book tickets for me this evening. | मुकेश मुझे कहानी सुना सकता था Mukesh could tell me the story. | दिनेश यह कहानी लिख पाता। Dinesh could write this story. |
सुनील मिताली के लिए इंतजार कर पाया। Sunil could wait for Mitali. | आज बर्फ गिर सकती है it could snow today. | दिनेश हमारे घर आ सकता था Dinesh could come to our house. | मुकेश हमारे लिए उनसे बातें कर पाता। Mukesh could talk to him for us. |
हम उन लोगों का आदर कर सके। We could respect those people. | दीपक आज देर हो सकता है Deepak could be late today. | मुकेश मुझे अपनी बातें बता सकता था Mukesh could tell me his words. | मैं तुम्हारा जवाब दे पाता। I could answer you. |
मैं यह कार्य सफलतापूर्वक कर पाया। I could do this successfully. | मुकेश मेरी बातों को अब मान सकता है Mukesh could take my words now. | रोहित कहानी पढ़ सकता था Rohit could read the story. | हम दवाई ले पाते। We could take medicine. |
मैं आसानी से जंगल तक पहुंच सका। I could easily reach the forest. | आप मेरे मेहमानों से बातें कर सकते हो you could talk to my guests. | तुम किताबें लिख सकते थे You could write books. | हम सभी यह बदल पाते। We could change this. |
Use Of Could Be In Hindi
आइए दोस्तों आज हम Could Be Use सीखने का प्रयास करते हैं। अभी आपने ऊपर Use Of Could सीखा। दोस्तों आमतौर पर हमारे आसपास लोग Could Be का प्रयोग भी बहुत करते हैं इसलिए आपके लिए इससे भी सीखना बहुत जरूरी है चलिए अब हम Could be सीखने का प्रयास करते हैं।
Could Be Rules
Could be का प्रयोग दो स्थितियों में किया जाता है और इन्हें इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते हैं जो नियम कुछ इस प्रकार है :-
- Could be की पहली अवस्था हो सकता है के लिए Verb का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इसकी जगह Noun/Object का प्रयोग करते हैं।
- इसकी दूसरी अवस्था किया जा सकता है के लिए Verb की थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है और यह एक Passive Voice ( पैसिव वॉइस ) सेंटेंसेस होता है।
- यहां आप Could Be की जगह पर Might Be, Can Be या फिर May Be का प्रयोग करके भी वाक्य बना सकते हैं।
Could Be Sentences Structure
Positive Sentence | Subject + Could Be + Noun/Object Subject + Could Be + Third Form of Verb + Object |
Negative Sentence | Subject + Could Not Be + Noun/Object Subject + Could Not Be + Third Form of Verb + Object |
Interrogative Sentence | Could + Subject + Be + Noun/Object Could + Subject + Be + Third Form of Verb + Object |
Wh-Family Sentence | Wh-Family Words + Could + Subject + Be + Noun/Object Wh-Family Words + Could + Subject + Be + Third Form of Verb + Object |
Could Be Use In Sentence
दोस्तों, Could be का प्रयोग दो अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है जिन्हें आप नीचे दिए गए उदाहरणों के माध्यम से अच्छी तरह समझ पाएंगे।
हो सकता है | किया जा सकता है |
---|---|
रोहित घर पर हो सकता है। Rohit could be at home | दीपक को अंग्रेजी पढ़ाया जा सकता है। Deepak could be taught English. |
हमारे मित्र ऑफिस में हो सकते हैं। Our friends could be in the office. | सुनील को यहां बुलाया जा सकता है। Sunil could be called here. |
सुनील एक प्रसिद्ध कलाकार हो सकता है। Sunil could be a famous artist. | हमारे मेहमानों को अधिकारी बनाया जा सकता है। Our guests could be made officers. |
आपका मित्र हमारे मित्र भी हो सकते हैं। Your friend could be our friend too. | कुछ लोगों को सम्मान दिया जा सकता है। Some people could be respected. |
वह हमारे जान पहचान का हो सकता है। He could be familiar to us. | कंप्यूटर के कोर्स सीखे जा सकते हैं। Computer courses could be learned. |
नोट :- Could Be की जगह पर आप Can Be, Might Be या फिर May Be का प्रयोग भी कर सकते हैं।
Use Of Could Have In Hindi
वैसे तो आपने अपने आसपास लोगों को या फिर टीवी, अखबार आदि में Could Have Use तो जरूर देखा ही होगा अगर आपने यह नहीं देखा है तो कोई बात नहीं आज से हम देख लेते हैं और इसे प्रयोग करने के कुछ नियम भी जान लेते हैं ताकि आप अपने सामान्य जीवन में Could Have Use करके अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सके।
Could Have Rules
Could Have का प्रयोग दो स्थिति में किया जाता है और इन्हें प्रयोग करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जो नियम कुछ इस प्रकार है :-
- इसका प्रयोग सकता था या फिर पास हो सकता है के लिए करते हैं।
- यहां पास हो सकता है वाक्यों के लिए Noun /Object का प्रयोग किया जाता है।
- यहां सकता था वाक्यों के लिए Verb3 का प्रयोग करते हैं और यह आपके अतीत के कल्पना को व्यक्त करता है।
Could Have Sentences Structure
Positive Sentence | Subject + Could Have + Noun/Object Subject + Could Have + Third Form of Verb + Object |
Negative Sentence | Subject + Could Not Have + Noun/Object Subject + Could Not Have + Third Form of Verb + Object |
Interrogative Sentence | Could + Subject + Have + Noun/Object Could + Subject + Have + Third Form of Verb + Object |
Wh-Family Sentence | Wh-Family Words + Could + Subject + Have + Noun/Object Wh-Family Words + Could + Subject + Have + Third Form of Verb + Object |
Could Have Use in sentence
Could Have का प्रयोग दो स्थितियों में किया जाता है और उन स्थितियों को आप कुछ उदाहरणों के माध्यम से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं चलिए उन्हें समझने का प्रयास करते हैं।
सकता था | पास हो सकता है |
---|---|
उस दिन दीपक तुम्हें याद कर सकता था। Deepak could have missed you that day. | सुनील के पास एक क्रेटा कार हो सकती है। Sunil could have a Creta car. |
हम अपनी पार्टी में अक्षय कुमार को बुला सकते थे। We could have invited Akshay Kumar to our party. | दीपक के पास मेरी घड़ी हो सकती है। Deepak could have my watch. |
सुनील मेरे मेहमानों के सामने कलाकारी दिखा सकता था। Sunil could have shown his talent before my guests. | हम लोगों के पास अगले साल अपना घर हो सकता है। We could have our own house next year. |
इस वक्त तक मैं अपना कार्य कर सकता था। By this time, I could have done my work. | लोगों में इंसानियत हो सकती है। People could have humanity. |
कल मेरा मित्र समय पर रेल पकड़ सकता था। Yesterday, my friend could have caught the train on time. | अगले दिन सुनील और रमेश के पास मेरी साईकिल हो सकती है। Sunil and Ramesh could have my cycle the next day. |
Practice Worksheet
- सुनील चालाक हो सकता है।
- दीपक तुम्हारे घर पर हो सकता है।
- मेरा दोस्त अमीर हो सकता है।
- वह लड़की आपकी दोस्तों सकती है।
- मेरे पिताजी के पास अपनी खुद की कार हो सकती है।
- हम इसे जरूर सीख सकते हैं।
- मेरे मित्र कल मेरे घर आ सकते थे।
- काश तुम मेरे घर आ पाते।
- काश उन से मेरी मुलाकात हो पाती।
- उन्हें इंग्लिश कंप्यूटर से सिखाई जा सकती है।
- यह काम बार-बार किया जा सकता है।
- काश मैं तुम्हारे लिए पानी ला पाता।
- उन्हें अपना दोस्त माना जा सकता है।
आपने क्या सीखा
मेरे प्यारे मित्रों अभी आपने ऊपर Could, Could Be और Could Have का प्रयोग करना सिखा जहां आपने देखा कि हम इन सभी का इस्तेमाल अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग नियमों का प्रयोग करके अपनी अंग्रेजी में कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Use Of Could पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों का जवाब बहुत जल्दी ही देंगे।