Where we use should be – ( Modals ) Should Be Meaning In Hindi – विस्तार से जाने

आज दोस्तों हम Should Be Use In Hindi ( शुड बी यूज़ कैसे करे )  के इस आर्टिकल में Should Be Meaning In Hindi के साथ साथ Should Be के Positve, Negative, Interrogative और Wh- Family Senteces पर Should Be Semteces Exampels के साथ बात करेंगे। 

दोस्तों आपने अपने दैनिक जीवन में कई लोगों को Should Be ( शुड बी ) का प्रयोग करते सुना ही होगा और उस समय आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि इस Should Be Ka Use क्या है?

should be meaning in hindi
should be meaning in hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Should Be के इस्तेमाल को बहुत ही गहराई से जानने वाले हैं और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा और हमारा इतना दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कोई और आर्टिकल नहीं पढ़ना पड़ेगा क्योंकि इस आर्टिकल में सभी संबंधित जानकारियां दे दी गई है। 

Where We Use Should Be – ( Modals ) Should Be Meaning In Hindi – विस्तार से जाने 

दोस्तों आमतौर पर Should Be Use एक प्रकार से सलाह देने का कार्य करता है और ऐसी कंडीशन मे हम इस प्रकार के वाक्य को Advisiory Sentences भी कहते हैं।  दोस्तों यह एक Modal Verb है और इसका मतलब ” होना चाहिए या फिर किया जाना चाहिए ” होता है। 
इस शुड बी का इस्तेमाल चाहिए के रूप में किसी भी चीज की स्थिति को बताने या फिर Passive Voice में किसी को कोई काम करने की सलाह देने की स्थिति में भी किया जाता है। 
आइए नीचे इसे हम थोड़ा गहराई से समझने का प्रयास करते हैं। 

Where We Use Should Be In Hindi

दोस्तों, मॉडल Should Be का इस्तेमाल दो अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है इसलिए आप नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढे :-
1) जब हम Should Be का इस्तेमाल ” होना चाहिए ” कि सिचुएशन में करते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें Verb का प्रयोग नहीं करना होता है बल्कि इसकी जगह हमें Object Words का इस्तेमाल करके वाक्य को बनाना होता है। 
2) जब हम Should Be का प्रयोग ” किया जाना चाहिए ” अर्थात Passive Voice के रूप में करते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें Verb का प्रयोग करते हुए उसकी तीसरी अवस्था का प्रयोग करना होता है। 
3) जब हम इसका इस्तेमाल Passive Voice के रूप में करते हैं तो ऐसे में हमारा ऑब्जेक्ट ( Object ) सब्जेक्ट के रूप में प्रयोग होता है जैसे :-
Active Voice                 Rohit should teach English to Deepak
                                    (Subject)                                      (Object)

Passive Voice                Deepak should be taught English by Rohit
                                       (Subject)                                           (Object)


4) यह एक Advisiory Modal है इसलिए इसका प्रयोग किसी को सलाह देने या लेने के लिए करते हैं

Right Pronunciation of Should Be – सही उच्चारण 

आमतौर पर लोग इसका उच्चारण  ( शौल्ड बी )  जो कि उच्चारण गलत करते हैं बल्कि इसका सही उच्चारण ” शुड बी ” होता है। 

Should Be Meaning in Hindi

मेरे प्यारे दोस्तों Should Be का हिंदी मतलब दो अलग-अलग स्थितियों में निकाला जाता है जिसमें से पहला हिंदी मतलब ( Hindi Meaning ) ” होना चाहिए ” होता है और दूसरा हिंदी मतलब ” किया जाना चाहिए ” होता है। 
1) होना चाहिए
2) किया जाना चाहिए
Read Also



Should Be Sentence Structure

दोस्तों नीचे दिए गए Sentence Structure को जरा ध्यान से देखें इससे आपको सेंटेंस बनाने में मदद मिलेगी।  दोस्तों Should Be Sentences बनाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है जो नियम कुछ इस प्रकार है :-
👉 ” होना चाहिए ”  के लिए 
Positive Sentences Structure                          Subject – Should Be – Object Words
Negative Sentences Structure                         Subject – Should Not Be – Object Words
Interrogative Sentences Structure                 Should – Subject – Be – Object Words
  1. सबसे पहले आपको सब्जेक्ट ( Subject ) का इस्तेमाल करना होता है जैसे – He/She/It/You/They/ We आदि
  2. अब आपको Should Be का इस्तेमाल करना है और नकारात्मक वाक्यों के लिए Should Not Be लगाना है 
  3. अब आपको Object Words इस्तेमाल करना है जैसे – There, Here, Home आदि 
  4. इस प्रकार आपका वाक्य तैयार हो जायेगा। 
👉 ” किया जाना चाहिए ”  के लिए 
Positive Sentences Structure                          Subject – Should Be – Verb3
Negative Sentences Structure                         Subject – Should Not Be – Verb3
Interrogative Sentences Structure                 Should – Subject – Be – Verb3
  1. आपको SENTENCES को बनाने के लिए सबसे पहले सब्जेक्ट ( Subject ) का प्रयोग करना है जैसे – You, We, These, Those, They, This, That, He, She और It आदि। 
  2. अब आपको मॉडल ( Modal ) Should Be का प्रयोग करना है और नकारात्मक बातों के लिए Should Not Be का प्रयोग करेंगे 
  3. अंतिम में आपको Third Form Of Verb इस्तेमाल करना है
  4. इस तरह आपका वाक्य पूरा हो जाएगा
नोट :- प्रश्नवाचक वाक्य के लिए, दोनों ही स्थिति में हमेशा Should का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया जाता है और Be का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है जैसे Should Subject Be

Should Be Use In Sentence In Hindi

दोस्तों, नीचे कुछ सेंटेंस एग्जांपल ( Sentences Examples ) दिए गए हैं ताकि आप कांसेप्ट को अच्छे से समझ सके। इसलिए नीचे दिए गए सभी Should Be Sentences को अपनी कॉपी में लिखकर अभ्यास करें। 

Positive Sentences

Sense 01
1) आप को समझदार होना चाहिए
👉 You should be intelligent.
2) दीपक को दिल्ली में होना चाहिए
👉 Deepak should be in Delhi.
3) उन लोगों को कलाकार होना चाहिए
👉Those people should be artists.
4) तुम्हें इस वक्त अपने पिताजी के साथ होना चाहिए
👉You should be with your father right now.
5) तुम्हें ईमानदार होना चाहिए
👉 You should be honest.
Sense 02

1) आपको किताब पढ़ाया जाना चाहिए
👉 You should be taught the book.
2) रोहित को इस पार्टी में निमंत्रण दिया जाना चाहिए
👉 Rohit should be invited to this party.
3) इस मशीन को ठीक किया जाना चाहिए
👉 This machine should be fixed.
4) इस कविता को बच्चों के द्वारा सुनाया जाना चाहिए
👉 This poem should be recited by children.
5) सही समय पर पढ़ाई की जानी चाहिए
👉 Studying should be done at the right time.

Negative Sentences

Sense 01

1) आपको अमेरिका में नहीं होना चाहिए
👉 You should not be in the US.
2) दीपक को उसका दोस्त नहीं होना चाहिए
👉 Deepak should not be his friend.
3) वह कलाकार आपका दोस्त नहीं होना चाहिए
👉 That artist should not be your friend
4) यह कंप्यूटर मेरा नहीं होना चाहिए
👉 This computer should not be mine.
5) आपके चाचा मेरे घर पर नहीं होने चाहिए
👉 Your uncle should not be at my house.
Sense 02

1) उन बच्चों को यहां नहीं बुलाया जाना चाहिए
👉 Those children should not be called here.
2) इस कीबोर्ड को ठीक नहीं किया जाना चाहिए
👉 This keyboard should not be fixed.
3) आपको यह फिल्म नहीं दिखाई जानी चाहिए
👉 You should not be shown this film.
4) मोहित को इस पार्टी में आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए
👉 Mohit should not be invited to this party.
5) यह कहानी बच्चों के द्वारा नहीं सुनाई जानी चाहिए
👉 This story should not be recited by kids.

Interrogative Sentences

Sense 01

1) क्या मुझे अमेरिका में होना चाहिए?
👉 Should I be in the US?
2) क्या तुम्हें होशियार होना चाहिए?
👉 Should you be smart?
3) क्या लोमड़ी को चलाक होना चाहिए?
👉 Should the fox be clever?
4) क्या मेरे मित्रों को आज शाम मेरे घर पर होना चाहिए?
👉 Should my friends be at my house this evening?
5) क्या यह सामान मजबूत होना चाहिए?
👉 Should this item be strong?
Sense 02
1) क्या इसे स्वीकार किया जाना चाहिए?
👉 Should it be accepted?
2) क्या इस रेखा को समाप्त कर दिया जाना चाहिए?
👉 Should this line be abolished?
3) क्या मुझे रोहित के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए?
👉 Should I be tutored by Rohit?
4) क्या इस जहाज को मोहित के द्वारा खरीदा जाना चाहिए?
👉 Should this ship be bought by Mohit?
5) क्या तुम्हें यह कहानी अच्छे से समझाया जाना चाहिए?
👉 Should you be explained this story better?

Wh- Family Sentences

Sense 01
1) तुम्हें यहां कब होना चाहिए?
👉 When should you be here?
2) रोहित को कैसा इंसान होना चाहिए?
👉 What kind of person should Rohit be?
3) तुम्हें एक ईमानदार व्यक्ति क्यों होना चाहिए?
👉 Why should you be an honest person?
4) रोहित और सुनील को यहां क्यों नहीं होना चाहिए?
👉 Why should Rohit and Sunil no be here?
5) मेरे पिताजी को घर पर कब होना चाहिए?
👉 When should my father be at home?
Sense 02
1) आपको यहां क्यों नहीं बुलाया जाना चाहिए?
👉 Why shouldn’t you be called here?
2) रोहित को कब हिंदी पढ़ाई जानी चाहिए?
👉 When should Rohit be taught Hindi?
 
3) छात्रों को अंग्रेजी क्यों सिखाई जाने चाहिए?
👉 Why should students be taught English?
4) यह बात मुझे क्यों नहीं बताई जानी चाहिए?
👉 Why should this not be told to me?
5) किस प्रकार गरीबों की हमेशा मदद की जानी चाहिए?
👉 How should the poor always be helped?

Should Be Sentences Worksheet

  1. आपको मेरे घर पर होना चाहिए
  2. तो मैं यह किताब जरूर दिखाई जानी चाहिए
  3. उन लोगों को समय पर काम सिखा दिया जाना चाहिए
  4. इस कार्य को सही समय पर किया जाना चाहिए
  5. आज मेरे मामा को मेरे घर पर होना चाहिए
  6. दीपक को मेरी बातें बता दी जानी चाहिए
  7. यह फोन खरीद लिया जाना चाहिए
  8. क्या आपको यह सम्मान दिया जाना चाहिए
  9. इसे महसूस किया जाना चाहिए
See also  Which novel is best for English beginners? - इंग्लिश सीखने के लिए महत्वपूर्ण किताब

Conclusion

अभी आपने ऊपर Should Be Use करना सिखा जिसमें आपने देखा कि हम इसका इस्तेमाल दो अलग-अलग सिचुएशन पर करते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है
1) होना चाहिए
2) किया जाना चाहिए
फिर आपने ऊपर देखा कि हम किस प्रकार से इसका उच्चारण करते हैं और साथ ही साथ आपने ऊपर सेंटेंस को बनाने का स्ट्रक्चर ( Sentence Structure ) भी जाना। 
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक रहा होगा और इससे आपने अपनी अंग्रेजी में कुछ नया जोड़ा होगा अगर यह सही है तो इससे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करना ताकि उन्हें भी इससे कुछ नया सीखने को मिले। 
आप अपने किसी भी प्रकार के संशय के लिए, नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब बहुत ही जल्दी देंगे और अगर आपको किसी और चीज से कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें सीधे संपर्क भी कर सकते हैं हम जल्दी से जल्दी परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे