Should Have Use In Hindi के इस आर्टिकल में हम आपको Should Ka Use Have के साथ करके दिखने वाले है और इसमें हम आपको Should Have Sentences Examples In Hindi, Should Use करने के नियम, Should के Practice Sentences भी देंगे।
यह आर्टिकल आपके लिए बोहोत ही जयादा महत्वपूर्ण है इसलिए अगर आप Should Have ( शुड हैव ) का यूज़ करना सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने साथ एक कॉपी लेकर बैठे और जरूरत पड़ने पर बातो या वाक्यों को लिख भी ले।
|
use of should have in Hindi |
इस आर्टिकल में आपको शुड का इस्तेमाल करने से सम्वन्धित बातो को बहुत सहजता और गहरायी के साथ समझाया ह्या है तो इसलिए यह हमारा Should Have Use In Hindi का आर्टिकल आपके लिए कुछ ख़ास है और यह से आप कुछ नया जरूर सीखेंगे।
Use Of Should Have In Hindi ( Should का प्रयोग कब किया जाता है? ) – Sentence Examples In Hindi
दोस्तों, इस आर्टिकल Use of Should Have In Hindi में हमने आपको Should Have Ka Paryog करना सिखाया है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप Should का प्रयोग अच्छे से कर पाएंगे और हमारी कोशिश यह रहती है कि आप सीखने के साथ-साथ आप उन वाक्य को अपने जुबान पर भी ला सकें इसलिए नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्य को अच्छे से समझने के साथ-साथ आप उसे अपने जुबान पर बैठाने का प्रयास भी करें
दोस्तों अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करना ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिल सके और वह भी अपनी अंग्रेजी को सुधारने में कामयाब हो सके।
Should Have Ka Use कब किया जाता है
Should Have Ka Use – दो अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है आइए हम उन स्थितियों को समझने का प्रयास करते हैं :-
1) पास होना चाहिए – मेरे प्यारे मित्रों, पहली स्थिति के अनुसार हम हमेशा Should Have का प्रयोग पास होना के चाहिए कि आधार पर करते हैं जब हम किसी के पास कुछ होने की बात करते हैं और यह वाक्य सलाह ( Advise ) से संबंधित होता है तो हम Should Have का प्रयोग करते हैं :- जैसे
उसके पास एक कलम होना चाहिए
He should have a pen.
2) करना चाहिए था :- दोस्तों, दूसरी स्थिति के अनुसार हम हमेशा ही Should Have का Use करना चाहिए था के लिए करते हैं और इस वाक्य में हम किसी को उसके अतीत में कुछ करना चाहिए था का सलाह देते हैं आप इसे उदाहरण के माध्यम से बेहतर समझ पाएंगे जैसे :-
उसे अपना कमरा साफ करना चाहिए था
He should have cleaned his room.
दोस्तों आपने ऊपर देखा कि हम Should Have का प्रयोग दो सिचुएशन पर करते हैं आइए अब इनके कुछ और वाक्य देखते हैं जो नीचे दिए गए हैं।
Should Have Meaning In Hindi With Example
- करना चाहिए था
- पास होना चाहिए
Should have Sentences Examples With Hindi Meaning
मेरे प्यारे दोस्तों, नीचे कुछ Should have Sentences Examples दिए गए हैं जिसे आप अपनी कॉपी में जरूर लिखें और समय-समय पर उसका अभ्यास करते रहे ताकि आप Should Have Use ( शुड हैव यूज़ ) करने में सफल हो सको।
नीचे Should Have के प्रत्येक प्रकार के वाक्य दिए गए हैं जिसमें हमने यह प्रयास किया है कि दोनों ही तरह के वाक्यों को समझाया जा सके इसलिए नीचे दोनों ही सिचुएशन में बनने वाले वाक्यों के Positive ( पॉजिटिव ), Negative ( नेगेटिव ) और Interrrogative ( इंटेरोगेटिव ) के साथ-साथ Wh Family ( डब्लू एच ) शब्दों का प्रयोग करके भी वाक्यों को बनाकर दिखाया गया है जिसके माध्यम से आप इन सिचुएशन को बेहतर से बेहतर समझ सकेंगे
READ ALSO
Positive Sentences
Sense 01
आपके पास किताब होनी चाहिए
👉 You should have a book.
दीपक के पास कलम होना चाहिए
👉 Deepak should have a pen.
रोहित के पास एक कंप्यूटर होना चाहिए
👉 Rohit should have a Computer.
तुम्हारे पास कार होना चाहिए
👉 You should have a car.
हमारे पास घर होना चाहिए
👉 We should have a house.
उसके पास एक फोन होना चाहिए
👉 He should have a phone.
मुकेश के पास अपने कपड़े होने चाहिए
👉 Mukesh should have his own clothes.
Sense 02
आपको उसे स्थगित करना चाहिए था
👉 You should have adjourned.
रोहित को उसे भर्ती करना चाहिए था
👉 Rohit should have admitted him.
हमें उसे दोषी ठहराना चाहिए था
👉 We should have blamed him.
मेरे पिताजी को मेरी प्रशंसा करनी चाहिए थी
👉 My father should have admired me.
रोहित को मुझे सलाह देना चाहिए था
👉 Rohit should have advised me.
मेरे अध्यापक को मेरी बात स्वीकार करना चाहिए था
👉 My teacher should have accepted my words.
कल हमें प्रचार करना चाहिए था
👉 Yesterday, We should have advertised.
Negative Sentences
Sense 01
तुम्हारे पास घर नहीं होना चाहिए
👉 You should not have a house.
उसके पास एक किताब नहीं होना चाहिए
👉 He should not have a book.
मेरे पास एक पेंसिल नहीं होना चाहिए
👉 I should not have a pencil.
उन लोगों के पास अपना घर नहीं होना चाहिए
👉 They should not have their own house.
हमारे पास अपना फोन नहीं होना चाहिए
👉 We should not have our own phone.
शीला के पास एक कलम नहीं होना चाहिए
👉 Sheela should not have a pen
तुम्हारे पास दिल्ली में खुद का एक घर नहीं होना चाहिए
👉 You should not have your own house in Delhi
Sense 02
तुम्हें मन बहलाना चाहिए था
👉 You should have amused.
उसको मेरे जवाब का विश्लेषण नहीं करना चाहिए था
👉 He should not have anaysed my words.
कल हमें माफी नहीं मानना चाहिए था
👉 We should not have apologized yesterday.
कल तुम्हारे पिताजी को प्रार्थना नहीं करना चाहिए था
👉 You father should not have appealed yesterday.
उसको रोहित की बातों का जवाब नहीं देना चाहिए था
👉 He should not have answered of Rohit’s talk.
तुम्हें शुरुआत नहीं करना चाहिए था
👉 You should not have begun.
रोहित को यह नहीं तोड़ना चाहिए था
👉 Rohit should not have broken this.
Interrogative Sentences
Sense 01
क्या सुनील के पास एक टीवी होना चाहिए?
👉 Should Sunil have a T.V.?
क्या आपके पास एक गिलास होना चाहिए?
👉 Should you have a glass?
क्या हमारे पास अपना घर होना चाहिए?
👉 Should we have our own house?
क्या रोहित और सोनू के पास कपड़े नहीं होने चाहिए?
👉 Should Rohit and Soun have Clothes?
क्या मेरे पिताजी के पास पैसे होने चाहिए?
👉 Should my father have money?
क्या दिव्या के पास इच्छा शक्ति होनी चाहिए?
👉 Should Divya have willpower?
क्या मेरे बड़े भाई के पास एक कैमरा होना चाहिए?
👉 Should my elder brother have a camera?
Sense 02
क्या तुम्हें यह खरीदना चाहिए था
👉 Should you have purchased this?
क्या कल उसको बीग नहीं मांगना चाहिए था
👉 Should he have begged yesterday?
क्या दीपावली पर रोहित को यह लाना चाहिए था
👉 Should Rohit have brought this on Deepawali?
क्या तुम्हें हरकत करना चाहिए था
👉 Should you have behaved?
क्या मुझे मोहित से बाजी नहीं लगानी चाहिए थी
👉 Should I not have bet Mohit?
क्या मेरे दोस्त को ₹10 उधार नहीं लेना चाहिए था
👉 Should my friend borrowed 10 rupees?
Wh Family Sentences
Sense 01
आपके पास एक घर क्यों होना चाहिए?
👉 Why should have a house?
कब आपके पास दोस्त होने चाहिए?
👉 When should you have friends?
आपके पास फोन किस लिए होना चाहिए?
👉 For what should you have a phone?
मेरी दुकान में मेरे पास चार कैमरे क्यों होने चाहिए?
👉 Why should I have four cameras in my shop?
आपके पास एक घर कैसे होना चाहिए?
👉 Why should you have a house?
तुम्हारे पास यह कलम कैसे होना चाहिए?
👉 How should you have this pen?
उसके पास सफेद रंग कब होना चाहिए?
👉 When should he have a white color?
Sense 02
आपको किताब क्यों लिखना चाहिए था
👉 Why should you have written the book?
रोहित को यह क्यों बताना चाहिए था
👉 Why Should Rohit have told it?
मुकेश को यहां क्यों नहीं आना चाहिए था
👉 Why should Mukesh not have come here?
सुनील को कब मेरी बातें समझने चाहिए थी
👉 When should Sunil have understood me?
रोहित को कब यह बटन दबाना चाहिए था?
👉 When should Rohit have pressed this button?
50 sentences of should have for Practice
जल्दी ही आपको कुछ अभ्यास के लिए कार्य करने के लिए मिलेगा
READ ALSO
Conclusion
मेरे प्यारे दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे इस आर्टिकल (
Use of should have in Hindi ) से कुछ नया सीखने को मिला होगा। और आपने यह दिखा कि हम
Should Have का इस्तेमाल अंग्रेजी के 2 सिचुएशन के लिए करते हैं जिसने हमने देखा कि सर्वप्रथम हम शुड हैव (
Should Have ) का प्रयोग कोई चीज पास होना चाहिए के लिए करते हैं और दूसरा Should Have (Use) का प्रयोग अतीत में कोई काम करना चाहिए था के लिए करते हैं और इस तरीके से हमने अंग्रेजी के अंदर
Should Have Use In Hindi सीखा
दोस्तों अगर आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल से किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब 48 घंटे के अंदर जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे
अगर आपको ऊपर जाएगा आर्टिकल से किसी भी प्रकार का शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट करने के साथ-साथ हमें
कांटेक्ट कर सकते हैं जिससे कि हम आपके द्वारा शिकायत किए गए भाग को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके।