Should Have Been Meaning In Hindi With Example ( शुड हैव बीन का प्रयोग ) Sentences, Rules

Use Of Should Have Been In Hindi – के आर्टिकल में हम आपको Should Have Been Meaning In Hindi के साथ साथ Should Have Been Sentences Examples और इसे प्रयोग करने के नियम पर बात करेंगे।

शुड हैव बीन ( Should Have Been Meaning In Hindi ) कि हम अगर बात करें तो इसके दो मतलब होते हैं जिनमें से एक मतलब होता है होना चाहिए था और साथ ही साथ इसका दूसरा मतलब होता है कोई काम किया जाना चाहिए था।  दोस्तों अभी हम इस पर और भी गहराई से बात करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल पर बनी रहे

Should Have Been Meaning In Hindi
Should Have Been Meaning In Hindi

दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे पहले आप नीचे एक प्यारा सा कमेंट जरूर कर देना ताकि हम भी समझ सके कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल किसी के काम आ रहा है। 

और दोस्तों इस आर्टिकल से आपको कुछ भी सीखने को मिले तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करना ताकि वह भी हमारे इस आर्टिकल का लाभ उठाकर अपनी अंग्रेजी में कुछ नया जोड़ सकें। 

Should Have Been Meaning In Hindi With Example ( शुड हैव बीन का प्रयोग ) Sentences, Rules – SeekhoYha.In

Should Have Been Meaning In Hindi ( शुड हैव बीन का हिंदी मतलव ) किस आर्टिकल में हम आपको शुड हैव बीन का प्रयोग करना सिखाएंगे और सिर्फ इतना ही नहीं हम आपको इस आर्टिकल मे Use Of Should Have Been के सभी Grammer Rules के साथ-साथ काफी सारे Sentences Examples देंगे और अंत में आपको Practice Worksheet भी मिलेगा। 
Should Have Been के अंतर्गत जितने भी प्रकार से इंग्लिश सेंटेंस बनाए जाते हैं वह सभी Past Advisory Sentences कहलाते हैं क्योंकि जब भी इस Modal ( मॉडल्स ) का प्रयोग करते हैं तो हमेशा ही यह ” होना चाहिए था ” या फिर ” किया जाना चाहिए था ” का Sense निकालते हैं।  जो कि एक अतीत में सलाह देने का कार्य करता है इसलिए इसे सलाह देने वाले वाक्य कहते हैं अर्थात यह एक एडवाइजरी ( Advisory Modal ) है। 

Should Have Been Meaning In Hindi

1) होना चाहिए था
2) किया जाना चाहिए था

Should Have Been Synonym

  1. Need to be
  2. Supposed to be
  3. Ought to be
नोट :- इनका प्रयोग Should Have Been ( शुड हैव बीन ) के पर्यायवाची के रूप में ना के बराबर ही किया जाता है इसलिए आप भी अपनी अंग्रेजी में सिर्फ Should Have Been Use करें। 

Use Of Should Have Been In Hindi (Rules) – नियम समझे

मेरे प्यारे दोस्तों, इस मॉडल को इस्तेमाल करने के कुछ नियम है जिन्हें आप के लिए जानना बहुत जरूरी है चलिए अब हम शुड हैव बीन प्रयोग करने के उन Grammer Rules को समझ लेते हैं :-
👉  Verb 3 Form का प्रयोग – जब हम Should Have Been का Use ” किया जाना चाहिए था ” के लिए करते है तो हमे हमेशा इसके लिए VERB की तीसरी अवस्था का प्रयोग करना होता है जैसे :-
V1            V2                V3
Go             Went            Gone
Do             Did               Done
Come         Came           Come
See             Saw             Seen
Jump          Jumped        Jumped
Awake        Awoke         Awaken
Use             Used           Used
Drink          Drunk         Drunken
Eat               Ate             Eaten



👉 “होना चाहिए था”  सेंस के लिए Noun  / Object का प्रयोग – जब भी हम शुड हैव बीन का प्रयोग ” होना चाहिए था ” के लिए करते हैं तो ऐसे में हमें इस मॉडल के साथ वर्ब की जगह पर एक नाउन या कहो ऑब्जेक्ट का प्रयोग करना होता है जैसे :-
  1. Doctor
  2. Scientist
  3. There
  4. Here
  5. Teacher
  6. Boy
  7. Human
👉 Noun / Object का प्रयोग Subject के रूप में –  दोस्तों हम जब भी Should Have Been का इस्तेमाल Passive Voice में करते हैं तो हमे नाउन ( Noun ) या ऑब्जेक्ट ( Object ) का प्रयोग सेंटेंस के शुरुआती में करते हैं जो कि एक सब्जेक्ट ( Subject ) के रूप में प्रयोग होता है जैसे :-
Active Voice        – He should have called Deepak.
                                                                👆 Object 

Passive Voice        – Deepak should have been called by him.
                               👆 Subject


Active  Voice        – I should not have purchased an Apple Phone.
                                                                                   👆 Object

Passive Voice        – An Apple Phone should not have been purchased by me.
                                    👆 Subject
Read Also!



Should Have Been Sentences Examples

दोस्तों अभी आपके ऊपर Should Have Been का यूज करने का नियम जाना, आइए अब इन्हीं नियमों को वाक्यों के मदद से जानने का प्रयास करते हैं और दोस्तों ने के जितने भी वाक्य ( Should Have Been Sentences Examples ) दिए गए हैं आप उन्हें अपनी कॉपी में जरूर लिखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका दोबारा अभ्यास कर सकें। 

Positive Sentences Examples

Sense 01
👉 तुम्हें मेरा दोस्त होना चाहिए था

You should have been my friend.

👉 उसे कलाकार होना चाहिए था
He should have been an artist.
👉 मेरे पिताजी को एक डॉक्टर होना चाहिए था
My father should have been a doctor.
👉 यह थोड़ा लचीला होना चाहिए था
It should have been a bit flexible.
👉 तुम्हें भाग्यशाली होना चाहिए था
You should have been lucky.
Sense 02
👉 रोहित को किताबें पढ़ाई जानी चाहिए थी
Rohit should have been taught books.
👉 हमारे मेहमानों को घर पर बुलाया जाना चाहिए था
Our guests should have been invited to the house.
👉 उसे अच्छे से समझाया जाना चाहिए था
He should have been explained better.
👉 सुनील को यहां पर बताया जाना चाहिए था
Sunil should have been told here.
👉 उसके फोन से फोन लगाया जाना चाहिए था
The call should have been dialed from his phone

Negative Sentences Examples

Sense 01
👉 तुम्हें एक वैज्ञानिक नहीं होना चाहिए था
You should not have been a scientist.
👉 तुम्हें कल घर पर नहीं होना चाहिए था
You should not have been at home yesterday.
👉 रोहित को इधर नहीं होना चाहिए था
 Rohit should not have been here.
👉 मेरे दोस्तों को इतना ईमानदार नहीं होना चाहिए था
My friends should not have been so honest.
👉 उन लोगों को लालची नहीं होना चाहिए था
Those people should not have been greedy.
Sense 02
👉 दीपक को पानी नहीं पिलाया जाना चाहिए था
Deepak should not have been given water.
👉 घर का दरवाजा नहीं लगाया जाना चाहिए था
The door of the house should not have been closed.
👉 इस कैमरे से फोटो नहीं लिया जाना चाहिए था
The photo should not have been taken with this camera.
👉  फोन महंगे शोरूम से नहीं खरीदा जाना चाहिए था
The phone should not have been bought from an expensive showroom.
👉 आज बच्चों की क्लास नहीं ली जानी चाहिए थी
The children’s class should not have been taken today

Interrogative Sentences Examples

Sense 01
👉 क्या तुम्हें एक अच्छा इंसान होना चाहिए था?
Should you have been a good person?
👉 क्या रोहित को मेरे घर पर होना चाहिए था?
Should Rohit have been at my house?
👉 क्या उसे चालाक नहीं होना चाहिए था?
Should he not have been clever?
👉 क्या हमें अमीर होना चाहिए था?
Should we have been rich?
👉 क्या मेरे पिताजी को एक प्रसिद्ध सरकारी कर्मचारी होना चाहिए था?
Should my father have been a famous government servant?

Sense 02
👉 क्या इस कंप्यूटर को बेच दिया जाना चाहिए था
Should this computer have been sold?
👉 क्या मोहित को समय पर बुला लिया जाना चाहिए था
Should Mohit have been called on time?
👉 क्या मोहित को कल अंग्रेजी पढ़ाया जाना चाहिए था
Should Mohit have been taught English yesterday?
👉 क्या मुझे इस पार्टी में निमंत्रण किया जाना चाहिए था
Should I have been invited to this party?
👉 क्या शाम को कमरा साफ कर दिया जाना चाहिए था
Should the room have been cleaned in the evening?

Wh Family Sentences Examples 

Sense 01
👉 आपको क्यों समझदार होना चाहिए था
Why you should have been wiser?
👉  रोहित को कौन सा वैज्ञानिक होना चाहिए था
Which scientist should have been Rohit?
👉 क्यों मेरे दोस्त रोहित को मोहित के घर पर होना चाहिए था
Why should My friend Rohit have been at Mohit’s house?
👉 किस लिए सुनील को मेरे प्रति वफादार होना चाहिए था
Why Should Sunil have been loyal to me?
👉 कब आपको मुंबई में होना चाहिए था
When should you have been in Mumbai?
Sense 02
👉 मोहित को मेरे घर पर क्यों बुलाया जाना चाहिए था?
Why should Mohit have been called to my house?
👉 इसे किस प्रकार से सीखा जाना चाहिए था?
How should it have been learned?
👉 क्यों इस बोतल को वहां नहीं रखा जाना चाहिए था?
Why shouldn’t this bottle have been kept there?
👉 इस चीज को क्यों फेंका जाना चाहिए था?
Why should this thing have been thrown away?
👉 मुझे कैसे बुलाया जाना चाहिए था?
How should I have been called?

Should Have Been Worksheet

  1. क्या तुमको किताबी पढ़ाई जानी चाहिए थी
  2. रोहित को उसका सामान लौटा दिया जाना चाहिए था
  3. इस चीज के लिए फिर कोशिश की जानी चाहिए थी
  4. कंप्यूटर पर एक नंबर बटन दबाया जाना चाहिए था
  5. तुम्हें एक प्रसिद्ध कलाकार होना चाहिए था
  6. तुम्हें मेरी बातें अच्छे से समझाई जानी चाहिए थी

Conclusion

आज आपने ऊपर ( Use Of Should Have Been In Hindi ) के आर्टिकल में Should Have Been Sentences Examples के साथ सीखा कि हम किस प्रकार से अंग्रेजी में दो स्थितियों के लिए प्रयोग करते हैं जैसे
1) होना चाहिए था
2) किया जाना चाहिए था
साथ ही साथ हमने यह भी देखा कि हम किस प्रकार से Active Voice and Passive Voice का इस्तेमाल करके Should Have Sentences को Should Have Been में बदल सकते हैं। 
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपने अपनी अंग्रेजी में कुछ नया ऐड किया होगा अगर ऐसा है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करना ताकि हमें भी आगे और काम करने के लिए मोटिवेशन अंतर है और लगातार आपका प्यार बना रहे। 

दोस्तों ऊपर दिए गए किसी भी चीज से आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देंगे।