आज हम इस आर्टिकल में English to Hindi Story Translation और Hindi to English Translation सीखने वाले हैं अगर आप अभी तक अंग्रेजी में हिंदी कहानियों का ट्रांसलेशन को लेकर परेशान है और आपको नहीं समझ आ रहा है कि कैसे हम Hindi Stories को English Translate कर सकते हैं।
दोस्तों अंग्रेजी में बातें करने के लिए सर्वप्रथम यह जरूरी होता है कि आप कुछ हिंदी के वाक्य को मिलाकर पूरा एक वार्तालाप तैयार करें और फिर एक अच्छी अंग्रेजी की शुरुआत करें परंतु यह सब तभी हो पाता है जब आप शुरुआती समय में हिंदी के वाक्य को अंग्रेजी में बदलकर ( Hindi to English ) करते हैं
Hindi To English Story Translation |
इसलिए दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हमने आपके लिए कुछ ऐसी हिंदी कहानियां ( Hindi Stories ) बनाई है जिन्हें आप अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके अच्छी अंग्रेजी सीख सकते हैं परंतु अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के भी कुछ नियम होते हैं और आप उन नियमों को अपना कर बहुत ही कम समय में अच्छी अंग्रेजी सीख सकते हैं परंतु आपको उन सभी नियमों को इमानदारी पूर्वक निभाना होगा।
Short Story Translation in Hindi to English
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक हिंदी कहानी ( Hindi Story ) उपलब्ध कराने वाले हैं जिसमें हम आपको उस कहानी को अंग्रेजी में रूपांतरण ( English Translate ) करके दिखाएंगे और यह समझाने का प्रयास करेंगे कि उन वाक्य को अंग्रेजी में रूपांतरण करते समय हमें किस नियमों का ध्यान रखना चाहिए और हम किस प्रकार से हिंदी कहानियों को अंग्रेजी में रूपांतरण कर सकते हैं इसलिए दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी है।
How to Translate Story In English from Hindi
दोस्तों हिंदी कहानियों के भी कई रूप होते हैं और हर कहानियों को अंग्रेजी में बदलने ( Story Translation ) के भी कुछ नियम होते हैं हमें सर्वप्रथम उन नियमों को जानने की जरूरत है जिसके सहारे हम किसी भी हिंदी कहानी को अंग्रेजी में रूपांतरण कर सकते हैं लेकिन उससे पहले यह भी जरूरी है कि आपको अंग्रेजी के वाक्य को बनाना आना चाहिए अन्यथा यह आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है इसलिए सर्वप्रथम आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी सीखें तत्पश्चात आप इन बातों को बना सकते हैं, चलिए नियमों को जान लेते हैं :-
- सर्वप्रथम या जानने का प्रयास करें क्यों दिया गया वाक्यांश किस सिचुएशन के अंतर्गत लिखा गया है
- वाक्यांश में दिए गए वाक्य किस काल से संबंधित है
- वाक्यांश के अंदर दिए गए वाक्य, इंग्लिश ग्रामर के किस Helping Verb या Modal से बनाए जा सकते हैं
- तत्पश्चात उस वाक्य में Subject का चयन करें और वाक्य बनाएं
- अलग-अलग वाक्यों को जोड़ने के लिए सही कंजक्शन ( Conjuction ) का प्रयोग करें
Hindi Story Translation Into English
एक बार एक लड़का अपने मामा के घर जाने की सोच रहा था परंतु उसको अपने मामा के घर का रास्ता नहीं पता था और वह सोच ही रहा था कि वह कैसे अपने मामा के घर जाएगा इसलिए उसने यह पता करने के लिए अपने दोस्त से बात की। उसके एक दोस्त ने उसे बस से जाने की सलाह दी और कहा अगर तुम अपने मामा के घर जाना चाहते हो तो इसके लिए तुम्हें डोईटीसी बस को पकड़ना होगा जिसका नंबर 106 है और उसने यह भी कहा कि इससे तुम पहलादपुर पहुंच जाओगे उसके बाद तुम्हें वहां से 312 नंबर बस पकड़नी होगी और इस प्रकार अंत में आप अपने मामा के घर पहुंच जाओगे।
अगले दिन रोहित अपने दोस्त की बात को ध्यान में रखकर, अपने मामा के घर जाने के लिए अपने घर से रवाना हो गया लेकिन जैसे ही वह बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसे कौन सा बस पकड़ना चाहिए और उसे अपने दोस्त के द्वारा बताए गए रास्ते का भी ध्यान नहीं था इसलिए उसने ऐसे में अपने आसपास के लोगों से पूछने की कोशिश की और किसी ने उसे वहां से 106 नंबर बस पकड़ने के लिए कहा और रोहित वहां से बस पकड़कर पहलादपुर पहुंच गया और वह उसको उस बस का नंबर याद था जो कि उसके दोस्त ने उसे बताया था और वहां से वह 312 नंबर बस पकड़कर अपने मामा के घर सफलतापूर्वक पहुंच गया।
अब रोहित कभी भी अपने मामा के घर जाने के लिए किसी से रास्ता नहीं पूछता है अब वह स्वयं ही अपने मामा के घर आसानी से पहुंच जाता है।
Hindi Story In English
Once a boy was thinking of going to his maternal uncle’s house but he did not know the way to his maternal uncle’s house and he was wondering how he would go to his uncle’s house so he talked to his friend to find out. One of his friends advised him to go by bus and said if he wanted to go to his maternal uncle’s house then, you have to catch the DTC bus whose number is 106. He also said that by this you will reach Pahladpur and after that, you have to take bus number 312 from there and thus you will finally reach your maternal uncle’s house.
The next day, keeping in mind his friend’s advice, Rohit left his house to go to his uncle’s house, but as soon as he reached the bus stand, he could not understand which bus he should take and he did not even remember about the way his friend had told him. He tried to ask the people around him and someone asked him to catch the number 106 bus from there. Rohit reached Pahladpur by catching the bus from there. He remembered the number of the bus his friend told him and from there he successfully reached his maternal uncle’s house by catching bus number 312.
Now Rohit never asks anyone for the way to go to his maternal uncle’s house, now he himself reaches his maternal uncle’s house easily.
Story Translation Hindi To English Part 2
Conclusion
दोस्तों आपने ऊपर देखा कि हम किस प्रकार से Short Stores को Hindi to English Story Translation कर सकते हैं बस आप को ट्रांसलेट करने के लिए उनके नियमों को ध्यान में रखना पड़ता है आपने ऊपर एक बच्चे की कहानी सुनी जो अपने मामा के घर जाने का प्रयास कर रहा है और आपने उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का तरीका भी देखा तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से कुछ सहायता जरूर मिला होगा।
दोस्तों अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ भी नया देखने को मिला हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करना ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल का लाभ मिल सके।
दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी कांसेप्ट से कोई भी दिक्कत हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें या फिर आप हमसे बात करने के लिए आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब शीघ्र ही देंगे।