Daily Use English Sentences With Hindi Meaning – 10 मिनट में इंग्लिश

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Hindi to English Translation Sentences और English to Hindi Translation Sentences के ऐसे खास Daily use English sentences, Daily Use English Sentences With Hindi Meaning देने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रत्येक दिन के जीवन में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर आप कहीं पर भी  Daily use English Sentences With Hindi Meaning10 Negative Sentences या फिर 10 Interrogative Sentences ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आज का यह आर्टिकल हमने खास तौर पर सिर्फ आपके लिए ही लिखा है ताकि आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सके। 

इस आर्टिकल में कुछ ऐसे प्रत्येक दिन में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी के वाक्य दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अंग्रेजी के सफर को बेहतर बना सकते हैं और अंग्रेजी सीखने की एक नई उम्मीद अपने अंदर जगा सकते हैं। 

English Sentences Used In Daily Life
English Sentences Used In Daily Life with Hindi Meaning

Daily Use English Sentences With Hindi Meaning – Most Useful & Common

मेरे प्यारे दोस्तों, आज के समय में हर कोई एक अच्छी अंग्रेजी बोलना चाहता है लेकिन अंग्रेजी के ना आने के कारण अंग्रेजी नहीं बोल पाता है और अपनी उम्मीद वहीं पर खत्म कर देता है जहां उसने शुरुआत करी थी। 
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ऐसे Most Useful और Most Common अंग्रेजी के वाक्य ( English Sentences Used In Daily Life ) लिखे हैं जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करके अपने अंग्रेजी के सफर को बहुत मजबूत कर सकते हैं अर्थात अंग्रेजी सीख सकते हैं। 
दोस्तों आर्टिकल ( Daily Use English Sentences ) शुरू करने से पहले आप सभी से ( जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं ) उन से निवेदन है कि अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और उनको भी अंग्रेजी सीखने के लिए जरूर कहना। हो सकता है कि आपके ऐसा करने से एक की जिंदगी बन सके। 

English Sentences Used In Daily Life | Daily Use English Sentences With Hindi Meaning

मेरे प्यारे दोस्तों, वाक्य कई शब्दों के मेल से बना होता है और जिन वाक्य को बनाने के लिए आप शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह शब्द भी कई वर्ण और स्वरों के प्रयोग से बने होते हैं। 
आपका यह जानना जरूरी है कि जो वाक्य आप दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग प्रकार की हो सकती है इसलिए शुरुआती समय में आप नीचे दिए गए अंग्रेजी वाक्यों का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं परंतु इन्हीं वाक्यों को आप अपने अंग्रेजी सीखने का आधार कतई नहीं बना सकते हैं। 
Daily Use English Sentences With Hindi Meaning आर्टिकल के वाक्य को आप सिर्फ अपने जीवन में प्रयोग करें और अंग्रेजी का अनुभव ले ताकि आप आगे भी अंग्रेजी सीखने के प्रति उत्साहित हो सके और आपका मनोबल मजबूत हो सके। 

Transformation Of Sentences | Hindi to English Translation Sentences

साथियों, किसी भी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में रूपांतरण करने के लिए उसके कुछ नियम होते जिन्हें हम अपना कर किसी भी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बहुत ही आसान तरीके से बदल सकते हैं आइए उन नियमों को जानते हैं :-
1) किसी भी अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत करने से पहले, हमें सबसे पहले इस वाक्य में कर्ता शब्द का प्रयोग करना होता है। 
2) अब हमको कर्ता शब्द के पश्चात है सहायक क्रिया का प्रयोग करना होता है और यह निर्भर करता है कि वाक्य किस काल के अंतर्गत कहीं गई है और हम उसी प्रकार से सहायक क्रिया का चयन करते हैं
3) जब आप भलीभांति सहायक क्रिया का प्रयोग कर लेते हैं तो ऐसे में इसके बाद आपको क्रिया का प्रयोग करना होता है। 
4) क्रिया के पश्चात आपको उस वाक्य में ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करना होता है। 
5) इस प्रकार से आपके समक्ष जो लाइन बनकर आती है वह एक संपूर्ण वाक्य होता है। 
 Hindi to English Translation Sentences

Daily Use English Positive Sentences Examples

👉 आज मेरा मन कहीं जाने का कर रहा है।
Today, I feel like going somewhere.
👉 आज मैं कुछ नहीं खाऊंगा। 
Today, I will not eat anything.
👉 आज दीपक की तबीयत भी सही नहीं है। 
Deepak’s health is also not good Today.

👉 हम आते वक्त दीपक के लिए कुछ ले आएंगे। 

See also  100+ Idioms Meaning in Hindi - Most Usefull Idioms With Definition and Examples
We’ll get something for Deepak when we come.

👉 पिछली बार हमें बहुत मजा आया था। 

We had a lot of fun last time.

👉 तुम्हारे दोस्त ने मुझे बहुत हंसाया। 

Your friend made me laugh.

👉 बंगला साहिब यहां से ज्यादा दूर नहीं है। 

Bangla Sahib is not far from here.

👉 बांग्ला साहिब एक बहुत अच्छी जगह है। 

Bangla Sahib is a very nice place.

👉 वह सभी एक दूसरे से प्रेम करते हैं। 

They all love each other.

👉 आज मैं बहुत जरूर जाऊंगा। 

Today, I will definitely go.
READ ALSO!




Daily Use English Negative Sentences

👉 मैं तुमसे बातें नहीं करना चाहता हूं। 
I don’t want to talk to you.

👉 रोहित तुम्हारे घर नहीं आएगा।

Rohit will not come to your house.

👉 तुम्हें उसको नहीं बुलाना चाहिए था। 

You shouldn’t have called him.

👉 वह किताब तुम्हारी नहीं थी। 

That book was not yours.

👉 हम तुम्हारा काम नहीं करेंगे। 

We won’t do your work.

👉 रोहित और सोहन को नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए। 

Rohit and Sohan should not leave the job.

👉 हमें देर नहीं करना चाहिए। 

We shouldn’t be late.

👉 आज बस नहीं आएगी। 

The bus will not come today.

👉 हम आपको नहीं पढ़ाएंगे।

We will not teach you.

👉 आपको वहां पर नहीं खड़ा होना चाहिए। 

You should stand there.

👉 मैं आपकी बातें नहीं मान सकता हूं। 

I can’t take your words.

Interrogative Sentences With Hindi Meaning

👉 दोस्त आप कैसे हैं ?
How are you, friend?

👉 आपका परिवार कैसा है ?

See also  Direct Indirect Speech In Hindi - Rules Examples Exercises
How is your family?

👉 क्या तुम बंगला साहब जाना चाहोगे ?

Would you like to go to Bangla Sahib?

👉 क्या तुम पहले कभी गए हो ?

Have you ever gone?

👉 आप पिछली बार कैसे गए थे ?

How did you go last time?

👉 आप रोहित को कैसे जानते हो ?

How do you know Rohit?

👉 क्या आपकी माताजी बंगला साहिब गई है ?

Has your mother gone to Bangla sahib?

👉 तुम कितने रुपए लेकर जाओगे ?

How much money will you take?

👉 क्या तुम खाना लेकर जाते हो ?

Do you take food?

👉 क्या मुझे आपके मम्मी से आज्ञा लेनी पड़ेगी ?

Do I have to take permission from your mother?

👉 क्या तुम्हारे पास अपनी गाड़ी है ?

Do you have your own car?

👉 कैसा रहेगा अगर हम अपनी बाइक में जाए ?

How about if we go on our bikes?

👉 क्या तुम्हारे मित्र भी चलेंगे ?

Will your friends also go?

👉 मोहित आपका क्या लगता है ?

What do you think Mohit?

👉 क्या तुम मेरी बात मानोगे ?

Will you listen to me?

👉 क्या हम रास्ते में पराठे खाएंगे ?

Shall we have parathas on the way?

👉 क्या तुम्हें डॉक्टर ने आलू खाने से मना किया है ?

Has the doctor forbidden you to eat potatoes?

👉 क्या तुम्हारे पास कपड़े हैं ?

Do you have clothes?

👉 तुम मुझे अपने जूते कब दोगे ?

When will you give me your shoes?

👉 जूते की मार्केट कब खुलती है ?

When does the shoe market open?

READ ALSO!





Conclusion

मेरे प्यारे दोस्तों, Hindi to English Translation Sentences के इस आर्टिकल English Sentences Used In Daily Life में आपने देखा कि हम किस प्रकार से अपने दैनिक जीवन में साधारण वाक्यों का प्रयोग करके अपने वार्तालाप को जारी कर सकते हैं सिर्फ जारी ही नहीं बल्कि हम अपनी पूरी बातचीत साधारण अंग्रेजी के वाक्यों के माध्यम से कर सकते हैं। यह Simple Sentence Of English आपके अंग्रेजी को सीखने की एक नई शुरुआत कर सकती है। 
मेरा यह मानना है अगर आप ऊपर दिए गए सभी वाक्यों का इस्तेमाल अगर आप दैनिक जीवन में करते हैं तो इससे आपको अपने आप में एक अलग ही प्रकार का मोटिवेशन दिखेगा जिससे आप अंग्रेजी को सीखने के लिए उत्साहित हो पाएंगे। 
दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल Daily Use English Sentences With Hindi Meaning में अगर आपको किसी भी प्रकार का संशय हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे और यह कोशिश करेंगे कि आपके अंदर किसी भी प्रकार का डाउट ना रहे। 
अगर आपको ऊपर दिए गए हमारे इस आर्टिकल से कोई शिकायत हो तो भी आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं हम आपके द्वारा शिकायत किए गए चीज को मात्र 48 घंटे के अंदर ठीक कर देंगे।