Should क्या है? – Use Of Should In Hindi ( Modals ) – Should Be, Should Have का प्रयोग – Sentence Examples

आज हम Modals का Use Of Should In Hindi सीखने वाले हैं जिसमें हम Use Of Should In Sentences, Use Of Should Have, Use Of Should Be In English Grammar, Should Ka Hindi Meaning, Should Ka Prayog पर चर्चा करेंगे। 

मेरे प्यारे साथियों अगर आप गूगल पर Use of Should In Hindi या Should Ka Paryog से संबंधित कुछ भी लिखकर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं और आज हम आपको यहां पर Should ( शुड ) से संबंधित हर एक चीज बहुत ही गहराई से समझाने वाले हैं। 

Use of should in Hindi
Use of should in Hindi

Should क्या है? -Use Of Should In Hindi ( Modals ) – Should Be, Should Have का प्रयोग – Sentence Examples 

प्रिय छात्रों, Should ( शुड ) एक एडवाइजरी ( Advisory ) वाक्यों को बनाने वाला Modal है। इसमें हम जब भी किसी भी प्रकार की लाइनें बनाते हैं तो हमेशा अन्य व्यक्ति को सलाह देने के लिए प्रयोग करते हैं और इस तरह का मॉडल ( Modals ) अच्छे अंग्रेजी बोलने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 
आज हम इसमें Use Of Should In Hindi ( यूज़ ऑफ़ शुड ) से संबंधित हर एक पक्ष को बहुत ही गहराई से आपके समक्ष रखेंगे और यह प्रयास करेंगे कि आपको यह आर्टिकल पढ़ने के किसी भी प्रकार का डाउट ना रह जाए इसलिए हम इन सभी चीजों का ध्यान रखेंगे। 
साथियों, आर्टिकल शुरू करने से पहले आपसे निवेदन है आर्टिकल पढ़ रहे होंगे तो बहुत ही गहराई से पढ़ें और जल्दबाजी में ना पढ़े। अगर आप जल्दबाजी में पढ़ेंगे तो हो सकता है आपको कुछ समझ ना आए इसलिए अपनी कॉपी लेकर इसे पढ़ना शुरू करें आज जरूरत पड़ने पर उसे अपनी कॉपी में लिख ले। 

Use Of Should In Hindi – Should Ka Prayog कैसे करे 

साथियों, शुड का प्रयोग ( Should Ka Use ) हमेशा दूसरे व्यक्ति को सलाह देने के लिए किया जाता है इसलिए इस प्रकार के वाक्यों को या Modals को एडवाइजरी मॉडल ( Advisory Modals ) भी कहते हैं और इसके अंतर्गत ” क्या चीजें करनी चाहिए और क्या चीज नहीं करनी चाहिए ” जैसे वाक्य बनाए जाते हैं। 
इस तरह के वाक्य को बनाते समय, हमें हमेशा ही वाक्य के साथ Verb 1 Form प्रयोग करना होता है अगर आपको नहीं पता है की V1 V2 और V3  Form क्या होता है तो इस पर भी हमें एक आर्टिकल लिख रखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

Should ka Hindi Meaning

मेरे प्यारे साथियों, Should Ka Hindi Meaning “ करना चाहिए ” होता है और कई परिस्थितियों में Should का हिंदी मतलब ” जरूरी है ” के रूप में भी किया जाता है

Should का Subject के साथ प्रयोग

दोस्तों Should Ka Use हर एक Subject के साथ होता है चाहे सब्जेक्ट Singular हो या Plural. आप नीचे उदाहरणों के माध्यम से बेहतर समझ पाएंगे 
He Should
She Should
It Should
That Should
This Should
Rohit Should
They Should
We Should
You Should
I Should
Those Should
These Should
Rohan and Sohan Should
यह भी पढ़ें!





Use Of Should In Sentences

दोस्तों, Should एक एडवाइजरी Modals है और Use of Should in Sentences ( शुड का वाक्यों में प्रयोग ) हमेशा ही किसी को सलाह ( Advise ) देने के लिए किया जाता है और इसमें Verb1 का प्रयोग किया जाता है। इसमें हम हमेशा ही एक व्यक्ति को या किसी भी चीज को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए जैसी बातें करते हैं। 

Should Positive Sentence – सकारात्मक वाक्य

रोहित को  इधर आना चाहिए
👉 Rohit should come here
तुम्हें सही समय पर पढ़ना चाहिए
👉 You should study on time.
उसे अपना रहस्य उजागर कर देना चाहिए
👉 He should reveal his mystery.

Should Negative Sentence – नकारात्मक वाक्य

तुम्हें यह नहीं करना चाहिए
👉 You should not do this.
उन लोगों को आज नहीं आना चाहिए
👉 They should not come today.
पिताजी को यह दवाई नहीं लेनी चाहिए
👉 Father should not take this medicine.

Should Interrogative Sentence – प्रश्नवाचक वाक्य

क्या मुझे आपके साथ जाना चाहिए ?
👉 Should I go with you?
क्या उन्हें फूटबाल खेलना चाहिए ?
👉 Should they play football?
क्या रोहन को बासुरी बजाना चाहिए?
👉 Should Rohan play the flute?

Should Sentence With WH-Family – 

उसे यहां कब आना चाहिए ?
👉 When should he come here?
तुम्हे यह कैसे समझना चाहिए?
👉 How Should you understand this?
इसे क्यों कूदना चाहिए?
👉 Why Should it jump?

Practice Sentence Of Should 

  1. आपको लिखना चाहिए
  2. इसे अध्यापक होना चाहिए
  3. रोहित को अपने घर पर होना चाहिए
  4. यह मेरा फोन होना चाहिए
  5. रोहित को समय पर पढ़ना चाहिए था
  6. दीपक को इधर बुला लिया जाना चाहिए था
  7. सब कुछ मिटा दिया जाना चाहिए था
  8. रोहित को भुला दिया जाना चाहिए था
  9. आपको दरवाजा बंद कर देना चाहिए
  10. मोहित को एक अच्छा कलाकार होना चाहिए
  11. हमारे पास हथियार नहीं होना चाहिए
  12. क्या छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  13. आपके कागज आपके बैग में होने चाहिए
  14. हम लोगों को एक अभियंता होना चाहिए
  15. यह कमरा सिर्फ मेरा होना चाहिए
  16. मूलभूत शिक्षा बच्चों को समय पर दे दिया जाना चाहिए
  17. आपको बिना मतलब में कागज नहीं पलटना चाहिए
  18. क्या आपको याद दिलाया जाना चाहिए
  19. आपको अपनी राइटिंग सुधारने चाहिए
  20. आप लोगों के पास कला होना चाहिए
  21. तुम्हें इस समय घर पर नहीं होना चाहिए
  22. वहां मेरे मेज पर मेरा कलम होना चाहिए
  23. आपको अपना पूरा कोशिश करना चाहिए था
  24. खिड़की खुली हुई होनी चाहिए
  25. मुश्किल परिस्थितियों में तुम्हे मेरे साथ खड़ा होना चाहिए
See also  Story Translation Hindi to English - 2 Practice Story | Easy Steps
यह भी पढ़ें!




Conclusion

मेरे प्यारे साथियों, आपने ऊपर हमारे इस आर्टिकल ( Use Of Should In Hindi ) में देखा कि हम किस प्रकार से Should ka prayog अर्थात Should ka Use कर सकते हैं। हमने आपको ऊपर बताया कि हम हमेशा Should का प्रयोग ( Use Of Should ) एक एडवाइजरी वाक्यों के लिए करते हैं जिसमें हम किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ सलाह या मशवरा देने की बात करते हैं। 
मेरे प्यारे साथियों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें आप इसे व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य जगहों पर शेयर कर सकते हैं और अगर आप ऐसा करेंगे तो दूसरे ऐसे जरूरतमंद लोग जो अंग्रेजी सीखना चाहते हैं,  उन्हें फायदा होगा और वह अपनी अंग्रेजी को सुधार पाएंगे। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप उनकी अंग्रेजी को सुधारने में सहायता करेंगे। 
अगर आपको ऊपर दिए गए किसी भी चीज से दिक्कत है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब मात्र 48 घंटे के अंदर अंदर और जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।