आज का आर्टिकल Daily Use English Sentences with Hindi meaning पर आधारित हैं जिसमें हम प्रत्येक दिन जीवन के Common और Useful वाक्य पर बात करेंगे ।
Daily Use English Sentences ( प्रत्येक दिन जीवन के इंग्लिश वाक्य ) के इस आर्टिकल में, हम आपको कुछ प्रत्येक दिन में उपयोग होने वाले English Sentence से रूबरू करेंगे और फिर आप भी एक छोटी सी शुरुआत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Daily Use English Sentence, Daily Life English Sentences पर चर्चा करेंगे
प्रत्येक दिन के वाक्य – Daily Use English Sentences With Hindi Meaning
मेरे प्यारे साथियों और प्रिया छात्रों, आज इस आर्टिकल ( Daily Use English Sentences With Hindi Meaning ) मैं आपको दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले कुछ ऐसे वाक्यों को आपके सामने रखने वाला हूं जिनका प्रयोग करके आप अंग्रेजी बोलने की शुरुआत कर सकते हैं
मेरे प्यारे मित्रों, जब कोई व्यक्ति अंग्रेजी सीखना शुरू करता है तो शुरुआती समय में व्यक्ति के पास अपना इंग्लिश बोलने का डर निकालने के लिए वाक्यों की जरूरत पड़ती है और वह खुद से अंग्रेजी शुरुआती समय में नहीं बना पाता है इसलिए हमारा यह आर्टिकल ( Daily Use English Sentence ) उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।
इसके साथ साथ, आप इन बातों का प्रयोग करके अपनी अंग्रेजी को बेहतर कर सकते हैं और कहने का मतलब आप बिना इंग्लिश सीखे भी छोटे-मोटे वाक्यों का प्रयोग करके अपनी बातों को अंग्रेजी में समझा सकते हैं और यहीं से एक व्यक्ति के लिए अंग्रेजी सीखने की शुरुआत होती है।
|
Daily Use English Sentences With Hindi Meaning |
चलिए अब आर्टिकल शुरू करते हैं और आप सभी से विनती है कि आप इन वाक्यों का प्रयोग अपनी बोलचाल में जरूर लाएं और इनका अभ्यास करें।
Daily Use English Sentences with Hindi meaning
1) कैसे हैं आप?
How are you?
2) आपको यहां आना पड़ेगा ।
You have to come here.
3) यह मेरी बस की नहीं है ।
It’s out of my reach.
It’s not my cup of Tea.
It’s beyond my reach.
4) तुम क्या कर सकते हो ?
What can you do?
5) तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ।
How dare you?
6) तुमने मुझे नहीं पहचाना ।
You didn’t recognize me.
7) क्या लेना चाहेंगे आप ?
What would you like to have?
8) मैं जानता था उसको ।
I knew him.
9) मैं देख लूंगा आपको ।
I will see you.
10) क्या हो गया?
What happened?
Daily Use English Sentences With Meaning
( प्रत्येक दिन में उपयोग होने वाले वाक्य )
11) यह तुम्हारे बस की बात नहीं है ।
It’s out of your reach.
It’s not the cup of your Tea.
It’s beyond your reach.
12) राहुल बहुत चलाक था ।
Rahul was so clever.
13) वह पढ़ रहा था ।
He was reading.
14) आप कौन हो?
Who are you?
15) मैं यह सब नहीं मानता ।
I don’t believe in such things.
16) मुझे भगवान पर विश्वास है ।
I believe in god.
17) क्या कर लोगे तुम?
What can you do?
18) मैं सीख सकता हूं ।
I can learn.
प्रत्येक दिन जीवन में उपयोग होने वाले इंग्लिश के महत्वपूर्ण शब्द –
19) कल बात करेंगे ।
I will talk to you tomorrow.
20) मेहमान आ रहे हैं ।
Guests are coming.
21) ठीक है, फिर मिलते हैं ।
Ok, See you next time.
22) वह लड़की सुंदर है ।
She is pretty.
23) मेरा भाई ऑफिसर है ।
My brother is an Officer.
24) आपके पिताजी क्या करते हैं ।
What does your father do?
What is your Father?
What is your business?
25) रोहित किसी काम का नहीं है ।
Rohit is good for nothing.
26) मेरी बाइक बहुत तेल पीती है ।
My bike burns a lot of Petrol.
27) यह आपको ₹10 का पड़ेगा ।
It will cost you 10 rupees.
Daily Use English Sentences
( प्रत्येक दिन के इंग्लिश वाक्य)
28) यह आपके ऊपर है ।
It is up to you.
29) इसे साफ कर दो ।
Clean it.
30) क्या आप मेरा फोन ठीक कर सकते हो?
Can you repair my phone?
31) मेरा सपना पूरा हो गया ।
My dream came true.
32) आप गलत पढ़ रहे हो ।
You are reading incorrectly.
33) आपका क्या सपना है?
What is your dream?
34) वह कौन था?
Who was he?
35) क्या आप कोशिश करेंगे?
Will you try?
36) मुझे यह मुश्किल लगता है ।
It seems to me to be difficult.
I find it difficult.
37) आपको भी यह करना चाहिए ।
You should do this too.
( प्रत्येक दिन के वाक्य )
38) आप किसकी बात कर रहे हैं ।
Whose are you talking about?
Which one do you mean?
39) कल बारिश होगी ।
It might rain tomorrow.
40) कल आपकी छुट्टी है ।
It’s you off tomorrow.
41) तुम्हें उसे मनाना होगा ।
You will have to persuade him.
42) जो हो गया उसे भूल जाओ ।
What done is done.
Let the bygone be bygone.
43) हम भी किसी से कम नहीं है ।
We are second to none.
44) हमें मौका दिया जाना चाहिए ।
We should be given a chance.
45) यह हमारा अधिकार है ।
It’s our right.
46) किसने आपको रोका?
Who stopped you?
47) मैंने यह टीवी ₹10000 में खरीदा ।
I purchased this TV for 10000 rupees.
48) कल मैं एक टी-शर्ट खरीदूंगा ।
Tomorrow, I will purchase a T-Shirt.
49) यह मेरा नहीं है ।
It’s not mine.
50) मैं जी भर कर खाना खाऊंगा ।
I will eat to my heartily.
यह भी पढ़े!
आपने क्या सीखा
मेरे प्यारे दोस्तों, आज हमने अपने इस आर्टिकल ( Daily Use English Sentences With Hindi Meaning ) में आपको हमारे प्रत्येक दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी के वाक्यों पर चर्चा किया है अगर आप इन्हें अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत ही सरल तरीके से एक अच्छे अंग्रेजी बोलने की शुरुआत कर सकते हैं
ऊपर आपने ऐसे 50 प्रत्येक दिन उपयोग होने वाले वाक्यों को देखा जिन्हें आप खुद अपने स्पीकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( Daily Use English Sentence ) अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ और अपने घर के सदस्यों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी इन वाक्यों का प्रयोग करके अपनी अंग्रेजी सुधारने में लाभ उठा सकें
दोस्तों, अगर आपको किसी भी प्रकार से हमसे बात करनी हो या ऊपर दिए गए किसी भी चीज से आपको शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट करें हम उस चीज को 48 घंटे के अंदर अंदर ठीक कर देंगे या आप हमसे किसी अन्य विषय पर बात करना चाहते हैं तो आप हमें
सीधे संपर्क भी कर सकते हैं