रोजाना के प्रयोग वाले – Daily Use English Words With Hindi Meaning With Sentence Examples

आज हम Daily Use English Words With Hindi Meaning पर चर्चा करेंगे जिसमें आपको हर शब्द के साथ आसान English Sentences For Daily Use भी मिलेगा। 

मित्रों, एक अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए एक व्यक्ति को अंग्रेजी के शब्दों में बहुत अच्छा बनना पड़ता है और ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि हमें Daily Use Words of English अर्थात दैनिक जीवन वाले अंग्रेजी के शब्दों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 

मेरे प्यारे मित्रों, हमने पहले भी Daily Use Words Meaning पर 2 आर्टिकल लिखा है जिसमें 50 ऐसे शब्दों का जिक्र किया है जिन्हें आप अपने रोजाना दैनिक जीवन में प्रयोग कर सकते हैं और अपने अंग्रेजी को उन अंग्रेजी शब्दों के माध्यम से सुधार सकते हैं। दोस्तों, अगर अपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो उन्हें जरूर पढ़ लेना। उन सभी आर्टिकल का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। 


Daily Use English Words With Hindi Meaning | रोजाना प्रयोग होने वाले अंग्रेजी के शब्द

मेरे प्यारे छात्रों, जिस तरह एक घर को बनाने के लिए हमें सर्वप्रथम घर के चार पिलर को खड़ा करना पड़ता है उसी प्रकार एक अच्छी अंग्रेजी सीखने के लिए हमें सर्वप्रथम अंग्रेजी के शब्दों पर अच्छी पहुंच लानी पड़ती है इसलिए हमने आपके लिए Daily Use English Words With Hindi Meaning पर एक आर्टिकल लिखा है। 
Daily Use English Words With Hindi Meaning
Daily Use English Words With Hindi Meaning

यह हमारे शब्दों की सीरीज का तीसरा पार्ट है इससे पहले भी हमने कई आर्टिकल Daily Use English Sentences पर भी लिखा है तो वह भी आप जरूर पड़े क्योंकि उससे आपको शब्दों का वाक्यों में इस्तेमाल करना आ जाएगा, उसका लिंक नीचे दे दिया गया है। 

चलिए दोस्तों, अब हम अपना आर्टिकल शुरू करते हैं और उससे पहले मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। 

Daily Use English Words Meaning and Sentences | उदाहरण के साथ रोजाना वाले अंग्रेजी के शब्द

दोस्तों ने जितने भी Words Meaning दिए गए हैं उन्हें आप अपनी कॉपी में जरूर लिखें और उन्हें समय-समय पर प्रैक्टिस करते रहे और दोस्तों आप अंग्रेजी शब्दों के लिए एक अलग से कॉपी बना सकते हैं और उस कॉपी के प्रथम पेज पर Daily Use English Words With Hindi Meaning लिखें ताकि आपको यह याद रहे की यह कॉपी Words Meaning के लिए है और इससे आपके रुचि बनी रहेगी। 
यह भी पढ़ें!



Words Meaning With Hindi Meaning

1) At a glance 👉 एक बार में  / एक ही नजर में
👉 मैंने कल रोहित को एक ही बार में पहचान लिया था  
Yesterday, I had recognized Rohit at a glance.
2) In a matter of seconds 👉 कुछ ही पलों में / कुछ ही चरणों में
👉 मेरे कुछ दोस्तों को कुछ ही पलों में ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया
Some of my friends were kicked out of the office in a matter of seconds.
3) Run out of 👉 किसी चीज का खत्म हो जाना
👉 पिछली रात, मेरे पिताजी के पास बाजार में कागज खत्म हो गए थे
Last night, My Dad had run out of paper in the Market.
4) Safe and Sound 👉 सही सलामत / सुरक्षित तरह से / सकुशलता पूर्वक 
👉 हम लोग सही सलामत पहाड़ों पर चढ़ गए
We climbed the mountain safe and sound.
5) Have a word with 👉  किसी से बात करना
👉 अगर आप बुरा ना माने तो मेरी मम्मी आपसे बात कर सकती है?
If you don’t mind, Can my mom have a word with you?
6) From scratch 👉 बिल्कुल शुरुआत से शुरू करना
👉 आप मे से पांच लोगों को बिल्कुल शुरुआत से अंग्रेजी सीखना चाहिए
5 of you should learn english from scratch.
7) Day in and day out 👉 लगातार दिन-रात
👉 सुनील ने अंग्रेजी सीखने के लिए दिन रात मेहनत करी थी
Sunila had worked day in and day out to learn English.
8) In the first place 👉 सबसे पहले तो / पहली बात तो यह
👉 पहली बात तो यह की आपको इस जॉब को लेने के लिए अंग्रेजी सीखना पड़ेगा
In the first place, you will have to learn English to get this Job.
9) Like a fish out of water 👉 बेचैनी होना / असामान्य सा
👉 उसके मना कर देने के बाद रोहित बेचैनी सा महसूस कर रहा है
After her rejection, Rohit is feeling like a fish out of water
10) Turn a deaf ear to 👉 अनदेखा करना / ध्यान ना देना
👉 उस लड़की ने अपने पिताजी के बातों पर ध्यान नहीं दिया
That girl turned a deaf ear to her father’s words
Daily Use English Words With Hindi Meaning
पढ़ना जारी रखें


11) As easy as ABC 👉 बहुत सरल या आसान
👉 इस नौकरी को पाना मेरे लिए बहुत आसान है
To get this job for me as easy as ABC.
12) Keep an eye on 👉 ध्यान रखना या फिर नजर रखना
👉 हम सभी को उस चोर पर नजर रखना होगा
All of us will have to keep an eye on that thief.
13) A couple of 👉 एक दो बार
👉 हम दो हफ्तों के लिए मुंबई जा रहे है
We are going to Mumbai for a couple of weeks
14) In/Over the course of 👉  के साथ /  के दौरान
👉 मोहित अपनी गलती समय के साथ मान जाएगा
Mohit will accept his faults over the course of time.
15) For the time being 👉 कुछ समय के लिए
👉 हम कुछ समय के लिए इसे सीख रहे हैं
We are leaning this for the time being.
16) Far and near 👉 दूर-दूर से
👉 छात्र बहुत दूर-दूर से राकेश सर को देखने के लिए आए थे
Students had come from far and near to see Rakesh sir.
17) Speak highly of 👉 की बड़ाई करना या तारीफ करना
👉 सभी बच्चे खान सर की तारीफ करते हैं
Every children speak higly of Khan sir.
18) Poke one’s nose into 👉 दखल देना / टांग अड़ाना
👉 रोहित को अपने पिताजी के काम में दखल नहीं देना चाहिए था
Rohit should not have poked his nose into his father’s business.
19) Ups and down 👉 उतार-चढ़ाव
👉 हर किसी को अपने जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है
Everyone have to face ups and down in their life.
20) Hodge Podge 👉 गड़बड़ करना
👉 उन लड़कियों ने सब कुछ गड़बड़ कर दिया
Those grils made everything hodge-podge.

आपने क्या सीखा 

दोस्तों आपने ऊपर अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द देखें जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन में अर्थात Daily Use प्रयोग कर सकते हैं और इन Daily Use English Words With Hindi Meaning का प्रयोग करके आप अपनी अंग्रेजी को बहुत सुधार सकते हैं। 
दोस्तों अगर ऊपर दिए गए किसी भी अंग्रेजी शब्द से कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर बात करना चाहते है तो आप हमें सीधा कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब 48 घंटों के अंदर जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे। 
See also  1000 प्रत्येक दिन के वाक्य | Daily Use English Sentences With Hindi Meaning