माइट का प्रयोग कब होता है ( Use of Might In Hindi ) – Might Meaning In Hindi – Sentence, Examples

माइट का प्रयोग कब होता है ( Use of Might In Hindi ) के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज इसमें हम Might Meaning In Hindi, Might Use In Sentence, Might Sentences Examples, Rules आदि पर चर्चा करेंगे। 

दोस्तों आज का यह Might Ka Use आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Might Ka Prayog आर्टिकल में हम आपको माइट का प्रयोग से संबंधित प्रत्येक चीजें बहुत गहराई से बताने वाले हैं ताकि आप इसका अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करके लाभ उठा सकें। 

दोस्तों पहले यूं तो आपने कई जगह पर Might Use In Sentence के बारे में अवश्य पढ़ा ही होगा परंतु फिर भी मैं आपको यह दवा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें जितने भी प्रकार के वाक्य जोड़े गए हैं सभी अपने आप में कुछ स्पेशल अली खास है। 

Use Of Might In Hindi
Use Of Might In Hindi

Use of Might In Hindi ( माइट का प्रयोग कब होता है ) – Might Meaning In Hindi – Sentence, Examples

Use of Might In Hindi ( माइट का प्रयोग कब होता है ) : में हम आपको Might का प्रयोग से संबंधित बहुत सारी चीजें गहराई से बताने वाले हैं ताकि भविष्य में अगर आपके मन से यह निकल भी जाता है तो आप अपने ही सोच के अनुसार दोबारा से याद कर लोगे। 
दोस्तों हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि हम आपको बिना ग्रामर के नियम ( Grammer Rule ) बताए ही आपको ग्रामर सिखा दे ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप खुद से ग्रामर के नियम बनाने के लायक बन सके। 
दोस्तों आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपसे एक विनती करना चाहता हूं और मैं यह चाहता हूं कि अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो इससे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि वह लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर इसका लाभ उठा सके और अपने अंग्रेजी में Might का यूज़ कर सके। 

Use of Might In Hindi | माइट का प्रयोग कब होता है

आपने अपने आसपास लोगों को, टीवी में और अखबार आदि में Use of Might in Hindi जरूर देखा होगा और आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि अंग्रेजी में माइट का प्रयोग कब होता है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की माइट का प्रयोग संभावनाओं ( Possibility ) को जिक्र करने की स्थिति में होता है। 
दोस्तों अगर मैं बात करूं May और Might की तो एक प्रकार से दोनों समान है अर्थात भाई भाई है यानि की जिस तरह से May का प्रयोग होता है उसी प्रकार से Might का प्रयोग भी होता है। 

May और Might में अंतर – Difference Between May and Might

दोस्तों May ( मे ) और Might ( माइट ) में कोई अंतर नहीं होता है बस अगर कोई अंतरिम के बीच होता है तो वह अंतर है संभावना का जिसे हम नीचे कुछ उदाहरणों के माध्यम से अच्छे से समझ सकते हैं। 
I Can Go – ( 100% ) – मैं जा सकता हूं
I Could Go – ( 50 to 70% ) मैं जा सकता हूं
I May Go – ( 20 to 50% ) मैं जा सकता हूं
I Might Go –  ( 1 to 20% ) मैं जा सकता हूं

Might Meaning In Hindi | Might Ka Hindi Meaning

साथियों,  Might के कई सारे Hindi Meaning होते हैं जो कि अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग मतलब निकालते हैं चलिए कुछ नीचे ऐसे ही मतलब दिए गए हैं :-
  1. शायद
  2. सकता है
  3. सकता था
  4. पाएगा
  5. पाता
  6. शक्ति
  7. क्षमता
  8. सामर्थ्य, आदि
See also  Use Of Would Have In Hindi (Meaning In Hindi, Sentences, Examples, Rules) - सबकुछ गहराई से जाने

What is the formula of Might – Might का फार्मूला 

दोस्तों, Might Formula ( माइट का सूत्र ) – वाक्यों के अनुसार अलग-अलग होता है चले उन सभी माइक फार्मूला को देख लेते हैं :-
Possitive ( सकारात्मक वाक्य ) 
        Subject ➡ Might ➡ Verb1 ➡ Object
Negative ( नकारात्मक वाक्य के लिए सूत्र )
        Subject ➡ Might Not ➡ Verb1 ➡ Object
Interrogative ( प्रश्नवाचक वाक्य के लिए सूत्र )
        Might ➡ Subject ➡Verb1 ➡ Object?
Interrogative + Negative ( नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्यों के लिए सूत्र  )
        Might ➡ Subject Not ➡Verb1 ➡ Object?
WH Que + Interrogative ( डब्ल्यू एच के साथ प्रश्नवाचक वाक्य के लिए सूत्र )
        Wh Words ➡ Might ➡ Subject ➡Verb1 ➡ Object?

Might Use करने का नियम | Might Use In Sentence

मेरे प्यारे मित्रों, अंग्रेजी में Might Use In Sentence अलग-अलग स्थितियों में करते हैं और इन सभी स्थितियों को बनाने के लिए अंग्रेजी में अलग-अलग नियम दिए गए हैं और इन नियमों को समझकर आप आसानी से अंग्रेजी में माइट का प्रयोग कर सकते हैं आइए उन नियमों को एक बार देख लेते हैं :-

पहला नियम 

जब भी किसी हम अतीत के वाक्य के आखरी में  सकता था, शायद सकता था, शायद सकते थे या फिर शायद सकता थी आदि शब्द दिखते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस वाक्य को अंग्रेजी में रूपांतरण ( Translate ) करने के लिए Might Ka Paryog करेंगे और ऐसा भी जरूरी नहीं है कि उस वाक्य में आपको ” शायद ” शब्द देखने को मिले।  कई बार ऐसा होता है कि वाक्य में शायद शब्द नहीं आता है परंतु उस वाक्य को अगर हम थोड़ा ध्यान से सोचें या समझने का प्रयास करें तो उस वाक्य में शायद का भाव छिपा हुआ रहता है। आइए कुछ उदाहरणों के माध्यम से इसको समझने का प्रयास करते है

Might Sentences Examples

शायद तुम फोन चला सकते थे
    👉 You might use Phone.
शायद रोहित तुम्हें याद कर सकता था
    👉 Rohit might miss you.
अध्यापक शायद हमारा टेस्ट ले सकते थे
    👉 Teacher might take out test.
वे लोग शायद कार चला सकते थे
    👉 They might drive the car.
कल शायद बारिश हो सकती थी
    👉 It might rain yesterday.
बिना शायद के वाक्य

मैं तुम्हें भुला सकता था
    👉 I might forget you.
तुम इसे सीख सकते थे
    👉 You might learn it.
तुम विद्यालय समय पर पहुंच सकते थे
    👉 You might reach school on time.
वह मुझसे यह सवाल पूछ सकती थी
    👉 She might ask me this question.
रोहित यह लिख सकता था
    👉 Rohit might write it.

जरा ध्यान दें :- ऊपर दिए गए सभी वाक्य के उदाहरण ( Sentence Examples ) पॉसिबिलिटी के आधार पर बनाए गए अर्थात माइट का प्रयोग संभावनाओं के लिए ही किया जाता है।

 

दूसरा नियम 

मेरे प्यारे दोस्तों, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि हम Use of Might ( माइट का प्रयोग ) सिर्फ अतीत के वाक्यों के लिए किया जाता है बल्कि इसका प्रयोग वर्तमान समय के संभावनाओं को बताने के लिए भी किया जाता है।  जब कभी भी किसी हिंदी वाक्य के आखिर में हमें शायद सकता है, शायद सकती है, शायद सकते हैं या फिर बिना शायद के भी सकता है, सकती है या फिर सकते हैं आदि देखने को मिले तो आप उस स्थिति में Might Ka Use करेंगे।  आइए कुछ उदाहरणों के माध्यम से समझते हैं

Might Sentences Examples

शायद आज हमें मैडम गणित पढ़ा सकती है
    👉 Today, Madem might teach us math.
शायद आज रोहित आ सकता है
    👉 Rohit might come today.
हम शायद फोन खरीद सकते हैं
    👉 We might buy the phone.
तुम शायद इस फोटो को लटका सकते हो
    👉 You might hang this photo.
शायद आज बारिश हो सकती है
    👉 It might rain today.
बिना शायद के वाक्य
वे यह कविता पढ़ सकते है
    👉 They might read this poem.
अमिता ट्रेन को समय पर पकड़ सकती है
    👉 Amita might catch the train on time.
वह अधिकारी हमें पहचान सकता है
    👉 That officer might recognize us.
मोहित सब कुछ बता सकता है
    👉 Mohit might tell everything.
दीपक और सुनील अपना घर छोड़ सकते हैं
    👉 Deepak and Sunil might leave their home.

जरा ध्यान दें :- ऊपर दिए गए सभी वाक्य संभावनाओं पर आधारित है

मोहित उसको हरा सकता है
    👉 Mohit might defeat him.
मामा मुझे आज जानकारी दे सकते हैं
   👉 Maternal Uncle might give me information.
वह आज हमारा खाना खा सकते हैं
    👉 He might eat our food today.
शायद आज हम कबड्डी का मैच जीत सकते हैं
    👉 Today, We might win the match.

Might Practice Sentence Worksheet 1

  1. तुम शायद सिलाई सीख सकते थे
  2. वह हमारा राज खोल सकती थी
  3. हम इस मामले को सुलझा सकते थे
  4. मैं पेड़ से एक फूल तोड़ सकती थी
  5. शायद वह घर आ सकता था
  6. शायद तुम इस बाल्टी को उठा सकते हो
  7. आज अध्यापक मुझे बुला सकता है
  8. शायद शाम को मैं अपना काम कर सकता हूं
  9. शायद आज मम्मी हलवा बना सकती है
  10. वह कल उस संस्था को ज्वाइन कर सकता है
The answer of Worksheet 1
  1. You might learn to sew.
  2. She might reveal our secret.
  3. We might compound this matter
  4. I might pluck a flower from the tree
  5. He might come home.
  6. You might lift this bucket
  7. Today, the teacher might call me
  8. In the evening, I might do my work
  9. Today mummy might cook halwa
  10. He might join that organization tomorrow
See also  Tense कितने प्रकार के होते हैं? ( Tense Chart ) - Present Tense, Past Tense, Future Tense - डिटेल में जाने
Read Also!





आज आपने क्या सीखा 

दोस्तों, आज आपने ऊपर Use of Might in Hindi आर्टिकल में देखा कि हम किस प्रकार से अपने अंग्रेजी में ( Use of Might अर्थात Might का प्रयोग कर सकते हैं।  हमने यह देखा कि Might Ka Use संभावना को जताने के लिए किया जाता है अर्थात यह पॉसिबिलिटी के केस में होता है। 
मेरे प्यारे साथियों, अगर ऊपर दिए गए आर्टिकल में आपको किसी भी प्रकार से डाउट हो या किसी भी तरह का सवाल पूछना हूं तो आप हमें सीधा नीचे कमेंट कर दे हम आपके डाउट को जल्दी से जल्दी सॉल्व करने की कोशिश करेंगे। 
अगर आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल से किसी भी प्रकार का कोई शिकायत हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर चीजें ही हमें संपर्क कर सकते हैं आपके द्वारा बताएं गए लेख को हम जल्दी से जल्दी ठीक कर देंगे
मेरे प्यारे मित्रों इसी प्रकार के और भी आर्टिकल के साथ हम आपको जल्दी ही मिलेंगे तब तक आप हमारे कुछ पुराने आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा और कम समय में जानकारी ले सके इसलिए अब हम आपसे अगले आर्टिकल में मिलने की आज्ञा लेते हैं।