आज के इस Free English Speaking Course के सीरीज ( Series ) में हम ( प्रीपोजिशन का प्रयोग कैसे करते हैं? ) Use Of Preposition In Hindi पर चर्चा करेंगे और इसमें सभी Preposition ( प्रीपोजिशन ) से संबंधित जानकारी देंगे।
अगर आप गूगल पर Use Of Preposition In Hindi, Preposition Meaning In Hindi, Types of Preposition, Preposition Words या Prepostion Sentence Examples लिखकर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं और यह आर्टिकल खास तौर पर आपके लिए ही है।
आज के इस आर्टिकल में हम Preposition Defination और कई सारे Sentence Examples ( सेंटेंस एग्जांपल ) आपके सामने रखेंगे जिससे आपको सभी प्रीपोजिशन को समझने में आसानी होगी।
|
Use Of Preposition In Hindi |
प्रीपोजिशन का प्रयोग कैसे करते हैं? -Use Of Preposition In Hindi With Examples and Definition – Sentence Preposition Examples
मेरे प्यारे मित्रों, एक व्यक्ति से अंग्रेजी सीखना शुरू करता है तो वह अंग्रेजी सीख जरूर जाता है परंतु उसे अक्सर अंग्रेजी के अंदर Prepositon से संबंधित बहुत परेशानी आती है। कई स्थितियों में हमें समझ ही नहीं आता है की कब कौन सा Preposition Use ( यूज़ ) होगा।
आपके प्रीपोजिशन इस्तेमाल करने के डर को खत्म करने के लिए, हम आपके लिए ( Use Of Preposition In Hindi ) आर्टिकल लेकर आए हैं और यह आर्टिकल आपके अंदर Preposition का डर हटा देगा और आपके अंग्रेजी को सुधारने में मदद करेगा।
Use Of Preposition In Hindi
प्रीपोजिशन का इस्तेमाल ( Use of Preposition in Hindi ) हमेशा किसी भी चीज की स्थिति को दर्शाने के लिए किया जाता है अर्थात कोई भी चीज किस स्थिति ( Position ) में है या किस जगह पर है को दिखाने के लिए प्रयोग करते हैं।
उदाहरण:
- कागज मेज के ऊपर है
- हम दिल्ली में है
- रोहित घर पर है
- पटना बिहार की राजधानी है
- आपके पिताजी आप के बगल में खड़े हैं
Preposition Meaning In Hindi – प्रीपोजिशन का मतलब क्या है
दोस्तों, Preposition Meaning In Hindi ( प्रीपोजिशन मीनिंग ) अंग्रेजी के दो शब्दों Pre और Position से मिलकर बना है जिसमें Pre का मतलब पहले और Position का मतलब जगह होता है अर्थात किसी भी चीज की जगह को बताने वाला अंग्रेजी का शब्द Preposition ( प्रीपोजिशन ) कहलाता है।
या
Noun ( नाउन ) और Other Words ( Noun और Verb ) को जोड़ने वाला शब्द अर्थात Noun और Verb/Adjective/ Noun के बीच संबंध बताने वाला शब्द Preposition ( प्रीपोजिशन ) कहलाता है
Types Of Preposition
Types of Prepositions ( पोजीशन का प्रकार ) तीन स्थितियों पर निर्भर करता है जो नीचे दिए गए हैं
👉 When ( कब )
कोई कार्य कब शुरू हुआ
( In, On, After, Before और At आदि )
👉 Where ( कहां )
कोई कार्य कहां शुरू हुआ
( Under, In, Above, On और At आदि )
👉 Direction ( दिशा )
कोई कार्य किस स्थिति या दिशा में शुरू हुआ
( To, Into, From और Of आदि )
Preposition Words
- From
- Off
- Of
- For
- With
- At
- on
- Onto
- Towards
- Beneath
- Except
- Among
- Above
- Upwards
- Of
- Ago
- Outside
- Without
- Before
- Adjacent
- Besides
- Ahead of
- In front of
- Left to
- Immediately left to
- Alongside
- Across
- Opposite
- Out of
- Around
- After
- Up to
- Until
- By
- By
- In
- On
- Upon
- To
- under
- Underneath
- Between
- Amongst
- Above
- Downwards
- About
- Inside
- Within
- Next to
- Beside
- Except
- Behind
- Right to
- Immediately right to
- Alongside
- Along
- Beyond
- During
- Against
- Through
- Throughout
- Till
- Via
यह भी पढ़ें!
Preposition Examples Sentences
मेरे प्यारे साथियों, नीचे जितने भी प्रीपोजिशन दिए गए हैं उन्हें आप बहुत ही ध्यान से समझे और उन्हें अपनी कॉपी में लिखते जाए ताकि भविष्य में अगर आपको दोहराने की आवश्यकता पड़े तो आप कर सके अन्यथा आप SeekhoYha.In पर आकर भी तोहरा सकते हैं।
From Use
Use of From का इस्तेमाल जब कोई चीज, किसी जगह से या किसी समय से शुरू होती है या फिर किसी स्रोत से आरंभ होती है तो ऐसी परिस्थिति में From Use करते हैं। चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है।
👉 किसी जगह से
मैं अमेरिका से आ रहा हूं
I am Coming from America
रोहित ऑफिस से आया
Rohit has come from Office.
मैं तमिलनाडु से हूं
I am from Tamilnadu.
👉 किसी समय से
रोहित कल से लिखेगा
Rohit will write from tomorrow.
आप लोग 8:00 बजे से लिखेंगे
You will write from 8 o’clock.
मोहित 3:00 से 4:00 बजे तक लगता है
Mohit writes from 3 to 4 o’clock.
👉 किसी स्रोत से
आपने यह दीपक से सुना
You heard it from Deepak.
रोहित ने सोहन की कॉपी से लिखा
Rohit wrote it from Sohan’s notebook.
मैं अपने कपड़े बाजार से खरीद रहा हूं
I am buying my clothes form the market.
Off Use
Off Preposition का इस्तेमाल एक ऐसे समय पर होता है जहां दो अलग अलग वस्तुएं आपस में अलग हो रही होती है। आइए कुछ उदाहरणों के सहायता से समझने का प्रयास करते हैं
👉 किसी सतह से अलग होना
रोहित ने अपना कलम भेज से उठाया
Rohit picked his pen off the table.
मोहित छत से कूदा
Mohit jumped off the roof.
आपने अपने फोन के स्क्रीन से धूल हटाया
You wiped off the screen of your phone.
Since Use
Since का इस्तेमाल ” से ” के लिए होता है जब दिए गए समय में निश्चिता होती है अर्थात वाक्य में दिया गया समय बिल्कुल सही होता है। चलिए कुछ उदाहरण देखते है
👉 ” से “ निश्चित समय के लिए
सुमन 2:00 बजे से विज्ञान पढ़ रही है
Suman has been reading science since 2 o’clock
मैं 1994 से यह नौकरी कर रहा हूं
I have been serving this job since 1994.
आप मार्च से कंप्यूटर सीख रहे हो
You have been learning computer since march.
मैं पिछले महीने से रोहित का इंतजार कर रहा हूं
I am waiting for Rohit since last month.
For Use
Preposition For का इस्तेमाल अलग-अलग परिस्थितियों में होता है इसमें से एक अनिश्चित समय के लिए और दूसरा ” के लिए ” होता है और “ से या में ” की जगह पर आता है। नीचे कुछ उदाहरण दिया गया है।
👉 ” से ” अनिश्चित समय के लिए
मैं 5 घंटों से आपका इंतजार कर रहा हूं
I have been waiting for you for 5 hours.
रोहित यह कई दिनों से कर रहा है
Rohit has been doing this for many days.
हम कुछ देर से ऑफिस पर हैं
We are at office for a while.
बे 4 सालों से आपकी बातें समझ रहे हैं
They have been understanding your says for 4 years.
👉 के लिए
मैं पढ़ाई के लिए आपके घर आऊंगा
I shall come your home for study.
वह आपकी मदद के लिए आपके साथ है
He is with you for your help.
आपके पिताजी ने यह आपके लिए किया है
Your father has done it for you.
👉 में या के बदले
मैंने यह कंप्यूटर ₹10000 में खरीदा
I purchased this computer for ten thousand rupees.
अध्यापक ने मुझे काम के बदले तोहफा दिया
Teacher gave me gift for work.
मैंने यह सवाल ₹5 में पूछा
I asked this question for 5 rupees.
By Use
दोस्तों, Prepostion By का इस्तेमाल अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है कई बार यह ” द्वारा, से, तक, बगल में ” के लिए होता है। आइए कुछ उदाहरण से समझते हैं।
👉 द्वारा ( Possive Voice )
मुझे रोहित के द्वारा समझाया गया
I was made understand by Rohit
मुझे यह टीचर के द्वारा बताया गया
I was informed it by teacher.
आपको रोहित के द्वारा पढ़ाया जाएगा
You will be taught by Rohit.
👉 से ( वाहन से सफर करने के लिए )
मैंने जहाज से यात्रा किया
I travelled by Aeroplane.
आप ट्रेन से मुंबई जा रहे हो
You are going to Mumbai by Train.
मैं रोहित के घर कार से जाता हूं
I go to Rohit’s house by car.
👉 तक ( समय के साथ )
मैं 8:00 तक आपके घर पहुंच जाऊंगा
I will reach your house by 8 o’clock.
रोहित अपना काम शाम तक कर देगा
Rohit will finish his work by evening.
रोहित और सोहन जनवरी तक यह सीख जाएंगे
Rohit and Sohan will learn it by january.
👉 बगल में
आप रोहित के बगल में खड़े थे
You were standing by Rohit.
सोहन के बगल में कौन बैठा है
Who is standing by Sohan.
उसका घर अक्षय कुमार के घर के बगल में है
His house is located by house of Akshay Kumar.
Note :- आप यहां पर ” BY ” की जगह पर ” Adjacent / Next to / Besides ” का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
With Use
Preposition With का इस्तेमाल “ से / के द्वारा या के साथ ” के लिए कर सकते हैं नीचे कुछ उदाहरण दिए गए जिनके माध्यम से आप इसे बेहतर समझ सकते हैं।
👉 से ( के द्वारा )
अमन काले पेन से लिख रहा था
Aman was writing with black pen.
रोहित बांस की मदद से संतुलन बना रहा था
Rohit was making balance with the help of bamboo.
अध्यापक मार्कर से लिख रहा है
The teacher is writing with Marker.
वह चम्मच से चाऊमीन खा रही है
She is eating chowmein with spoon.
Note:- जब हम किसी भी चीज का इस्तेमाल करके जब कोई दूसरा कार्य करते हैं तब उस परिस्थिति में ” से या फिर के द्वारा ” के लिए With Use होता है
👉 के साथ
मैं अपने परिवार के साथ हूं
I am with my family.
रोहित हमेशा ईमानदारी के साथ खड़ा होता है
Rohit always stands with honesty.
वह मेरे साथ है
She is with me.
Preposition Exercises With Answers
जल्दी ही आपको Excercises देखने को मिलेगा
यह भी पढ़ें!
आपने क्या सीखा
अभी ऊपर आपने, कुछ भी पोजीशन देखें जिसमें आपने देखा कि हर एक प्रीपोजिशन का प्रयोग अलग-अलग सिचुएशन में होता है कई बार एक ही Preposition ( प्रीपोजिशन ) अलग-अलग स्थितियों में उपयोग हो जाता है।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( Use Of Preposition In Hindi ) पसंद आया हो तो ऐसे अपने सभी मित्रों के साथ साझा जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका फायदा हो सके
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको Preposition से संबंधित अब कोई डाउट नहीं रहा होगा यदि आपको अभी भी किसी भी तरह से डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब 48 घंटों के अंदर देंगे।
अगर आपको ऊपर दिए गए किसी भी चीज से किसी भी प्रकार का समस्याएं हैं तो आप हमें नीचे कांटेक्ट कर कर बता सकते हैं हम उस चीज को जल्दी ही ठीक कर देंगे या आप हमसे किसी अन्य विषय पर बात करना चाहते हैं तो आप हमें नीचे
कांटेक्ट अस पर क्लिक करके हमसे संपर्क कर सकते हैं