Would क्या होता है? – Use Of Would Be in Hindi – सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों आज का आर्टिकल पूरी तरह से Would Be Use Kaise Kare पर आधारित है, आज इसमें  Would Be का प्रयोग करके हम आपको Examples के साथ Affirmative, Negative, Interogative और WH Family वाले Sentences बना कर दिखाएंगे। 

मेरे प्यारे दोस्तों, एक अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए हमें Modals की अच्छी जानकारी होनी चाहिए इसलिए हम अपने इस SeekhoYha.In पर बिल्कुल फ्री में Modals का प्रयोग सिखा रहे हैं और आज का यह आर्टिकल Use of Would Be से संबंधित है

Would क्या होता है? – Would Be Use कैसे करे | Use Of Would Be in Hindi Examples, Exercise 

Would Be Use कैसे करें? यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा और इसे सीखने में थोड़ी बहुत कठिनाई भी हो रही होगी पर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के आर्टिकल में आप Would Be का प्रयोग करना बहुत ही अच्छी तरह सीख जाएंगे
would be use kaise kare
would be use Kaise kare

प्यारे दोस्तों, आपको इस आर्टिकल में, हमने जो चीजें समझाने की कोशिश करी है उसे आप भी समझने का प्रयास करें और आर्टिकल में दिए गए सभी चीजों को अपनी कॉपी में लिखकर अभ्यास करें और अगर आपने इससे पिछले आर्टिकल को नहीं पढ़ा है जो हमने Would Ka Use पर लिखा था तो उसे जरूर पढ़ना। आर्टिकल का लिंक नीचे दे दिया गया है
चलिए दोस्तों, अब हम आर्टिकल शुरू करते हैं और आपसे विनती है कि अगर आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करना।  इसी से हमें आगे भी काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है

Would Be Use कैसे करे

मेरे प्यारे साथियों, Would Be का यूज़ चार अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है और यह Will का Past Form माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि इसमें वर्तमान समय की बातें भी की जाती है और साथ ही साथ यह Would एक तरह के कंडीशनल वाक्यों के लिए प्रयोग किया जाता है और इस तरह की बातों को बनाने के लिए Verb Form 1 का इस्तेमाल किया जाता है या फिर Object / Noun का प्रयोग करके वाक्य बनाये जाते है। 

Would Be Meaning In Hindi

वूड का प्रयोग का प्रयोग 5 अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है और 5 अलग हिंदी मीनिंग होते हैं जो नीचे दिए गए हैं
  1. होता
  2. होगा
  3. होता था
  4. कर रहा होता
  5. कर रहा होगा
See also  Use of is am are in hindi sentence - Rules, Examples, Worksheet and Exercise - SeekhoYha.In
शब्दों पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए निचे क्लिक करे 

कहाँ Would Be यूज़ होता है

मेरे प्यारे दोस्तों, अब थोड़ा ध्यान से समझने का प्रयास कीजिएगा : दोस्तों Would Be चार अलग-अलग स्थितियों में प्रयोग करते हैं जिसमें तीन स्थिति भूतकाल की और एक स्थिति वर्तमान काल पर आधारित होती है परंतु ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही 4 परिस्थितियां है बल्कि इसके अलावा भी एक Would be Ka Paryog वर्तमान संभावनाओं पर आधारित होता है।  इस प्रकार कुल मिलाकर 5 जगहों पर प्रयोग होता है
आइए अब, इसे गहराई से समझते हैं

Ist Type : होता

Would Be 
“होता” के रूप में
Would Be के इस प्रकार में, इसका प्रयोग किसी के वर्तमान में कुछ होने की बात की जाती है परंतु वह होता नहीं है और यह कल्पनाओं पर आधारित होता है। इस तरह के वाक्य में हमेशा कुछ ना कुछ कंडीशन दी जाती है, आइए इसे कुछ वाक्यों से समझने का प्रयास करते हैं  
👉 अगर रोहित ने मेरी बात मानी होती तो रोहित आज अमीर होता
If Rohit had considered my says, He would be rich today.
👉 अगर मैंने साइंस पढ़ लिया होता तो मैं रेलवे में कर्मचारी होता
If i has studied science, I would be an employer of railway.
👉 अगर मैंने अंग्रेजी सीख ली होती तो मैं एक अध्यापक होता
I had learned english, I would be a teacher.
👉 अगर तुमने मुझे अंग्रेजी सिखा दी होती तो मैं अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का कर्मचारी होता
If you had taught me English, I would an employer of an Internation call center.
👉 अगर उसने एबीवीपी का सेमिनार लिया होता तो है वह एबीवीपी की वरिष्ठ राष्ट्रीय वक्ता होती
If she had joined the seminar of ABVP, She would be a senior national speaker of ABVP

2nd Type: होगा

Would Be
” होगा ” के रूप में
यहां Would Be Use वर्तमान में किसी के कुछ होने की कल्पना की जाती है और इस तरह के वाक्य संभावनाओं पर आधारित होते हैं।  आइए कुछ वाक्यों के उदाहरणों के सहायता से समझने का प्रयास करते हैं
👉 रोहित आज एनएसयूआई का सदस्य होगा
Now Rohit would be a member of NSUI
👉 मेरा मित्र अभी कारखाने का मालिक होगा
Now, My friend would be an owner of an Industry.
👉 अभी मेरे मामा अमेरिका के स्कूल के अध्यापक होंगे
Now, my father would be a teacher of America’s school.
👉 सोनू अभी अगले कमरे में होगा
Now, Sonu would be in next room.
👉 चाचा जी अभी आज-तक के पत्रकार होंगे
Now, Uncle would be a journilist of the AajTak

3rd Type: कर रहा होता

Would Be
” कर रहा होता ” के रूप में
👉 अगर उस दिन मैंने आपको अनदेखा कर दिया होता तो आज मैं सरकारी नौकरी कर रहा होता। 
If i had ignored you that day, I would be working as government servent today.
👉 अगर उसने तुम्हारा फोन नहीं चलाया होता तो आज यह अच्छी तरह से काम कर रहा होता। 
If she had not used your phone, It would be working well today.
👉 अगर आपने उसे परेशान ना किया होता तो आप आज आजाद घूम रहे होते। 
If you had not bothered him, You would be roaming free today.
👉 अगर किसी ने मुझे समय पर समझा दिया होता तो मैं यह गलती ना कर रहा होता। 
If someone had made me undersrtand well, I would not be doing this mistake.
👉 अगर मैंने परीक्षा में एक सवाल और कर लिया होता तो आज आयकर ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहा होता।
If i had attempted one more question in the exam, I would be working as Income Tax Officer today.

4th Type: कर रहा होगा 

Would Be
” कर रहा होगा ” के रूप में
👉 अभी सुनील पटना जा रहा होगा
Sunil would be going to Patna now.
👉 अभी मुकेश घर पर फोन चला रहा होगा
Mukesh would be using phone right now.
👉 शायद वह अभी बच्चों को नहीं पढ़ा रही होगी
She would not be teaching children right now.
👉 क्या दीपिका अभी नृत्य के लिए अभ्यास कर रही होगी
Would Deeika be reaharsling for dance now.
👉 मोहित अपनी टंकी में अभी तेल भरवा रहा होगा
Mohit would be getting filled oil in his tank.
ह भी पढ़े!

5th Type: होता था

Would be
” होता था ” के रूप में
👉 जब भी मैं मुकेश को बुलाता तो वह अपने घर पर नहीं होता था। 
Whenever i would call him, He would not be at home.
👉 जब भी वह मेरे लिए सरप्राइस लाती थी तो मेरा दोस्त मेरे साथ होता था
Whenever she used to bring me a surprise, My friend would be with me.
👉 जब मैं 12वीं के बच्चों को पढ़ाता था तो पांचवी के बच्चे कक्षा में नहीं होते थे
when I would teach 12th students, The students of the 5th would not be in the class.
👉 जब कभी भी मैं उसकी समस्याओं को समझने का प्रयास करता तो वह तैयार नहीं होता था
Whensoever I would try to understand his problems, He would not be ready.
👉 जब कभी रोहित मुझसे बात नहीं करता था तो मैं हमेशा उदास होता था
whenever Rohit would not talk to me, I always would be upset.

Practice Worksheet

  1. अभी सुनाली पुलिस के लिए तैयारी कर रही होगी। 
  2. मामा अभी अपने भांजे को कविता सुना रहे होंगे। 
  3. जब भी पुलिस चोर को ढूंढा करती थी तो चोर उस इलाके में नहीं होते थे। 
  4. अगर तुमने फुटबॉल सीख लिया होता तो आज आप भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेल रहे होते। 
  5. अगर तुमने रोहित को अच्छी शिक्षा दे दी होती तो रोहित आज बेरोजगार ना होता। 
  6. आप सभी इस समय सिलाई सीख रहे होंगे। 
  7. कुछ लोग इस समय अपने आप को छुपाने के लिए जगह ढूंढ रहे होंगे। 
  8. अगर तुमने मुझे आज्ञा दे दी होती तो आज मैं एक कंपनी का मालिक होता। 
  9. अगर तुम लोगों के पास कुछ अंग्रेजी का जुनून होता तो आप लोग भी अंग्रेजी सीख रहे होते। 
  10. आज यह बिल्ली अपने बच्चों के साथ होती। 
See also  घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? - इंग्लिश क्यों जरूरी है
यह भी पढ़े!

आज आपने क्या सीखा 

आज हमने आपको Use Of Would Be से संबंधित हर एक की समझाने का प्रयास किया, आपने ऊपर देखा की हम इसका प्रयोग पांच अलग-अलग परिस्थितियों में कर सकते हैं और आपने देखा कि यह परिस्थितियां वर्तमान व भूतकाल दोनों की ही हो सकती है। 
मेरे प्यारे मित्रों, अगर आपको यह कांसेप्ट समझ आया हो और हमारा यह लेख पढ़कर कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य ही शेयर करें। आपके ऐसा करने से एक व्यक्ति को इंग्लिश सुधारने में मदद मिल सकती है और मुझे उम्मीद है कि आप उस व्यक्ति की अंग्रेजी को सुधारने में मदद जरूर करेंगे। 
अगर आपको किसी भी विषय पर हमसे कुछ पूछना हो या ऊपर दिए गए किसी भी चीज को लेकर संशय हो तो आप हमें बेहिचक नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब सिर्फ 24 घंटे के अंदर जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे।