मेरे प्यारे दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम 20 अलग-अलग तरह से Use of Would ( Would का प्रयोग ) जानने वाले हैं और साथ ही साथ हम Would के सभी प्रयोगों के Examples, Exercise, Sentence और Condition पर चर्चा करेंगे।
इस आर्टिकल के अंतर्गत हम (Use of Would) वुड से संबंधित उन सभी स्थितियों पर चर्चा करेंगे जिसमें वुड का प्रयोग होता है और Would के सभी संबंधित इस्तेमाल जैसे :- Would, Would Be, Would Have, Would Have Been, Would Have Had, Would Have Had To और Would Have To सीखेंगे।
|
Use of Would In Hindi |
दोस्तों अब हम बिना देर करते हुए, अपने इस आर्टिकल ( Would Use In Hindi ) को शुरू करते हैं और आपसे निवेदन करता हूं की पसंद आने पर इस आर्टिकल को अपने मित्र और सहपाठियों के साथ शेयर जरूर करें।
All Use of Would in Hindi: 20 तरीको से Would का प्रयोग – Sentences, Examples, and Exercise आदि
अब हम इस आर्टिकल में Would के अलग-अलग 20 प्रयोगों पर बात करेंगे जिसमें हम सर्वप्रथम सिर्फ Would को जानने का प्रयास करेंगे और उसके बाद बाकी के Would का इस्तेमाल जानेंगे।
मेरे प्यारे मित्रों, यह आप बहुत अच्छी तरह जानते हैं की Would एक Modal है जिसमें हर एक प्रकार के वाक्य सिचुएशन पर आधारित होता है इसलिए आपको भी इसे रटना नहीं है बल्कि इसके सिचुएशन को समझने की कोशिश करनी है
Hindi Meaning of Would – हिंदी मीनिंग
7 अलग-अलग Conditions to Use of Would
- करता
- करता था
- Want ( चाहना )
- Offer / Proposal ( सुझाव या प्रस्ताव )
- Request ( अनुरोध या निवेदन )
- Future in Past ( अतीत में भविष्य की बात करने के लिए )
- Possibility ( संभावनाओं के लिए )
यह भी पढ़ें
Condition 01
Condition 1
करता
कंडीशन एक में हमें Would का प्रयोग ( Use of Would ) एक ऐसी स्थिति पर आधारित होता है जिसमें आप वर्तमान में कुछ अतीत के कार्यों के लिए कल्पना करते हैं जिसे आप अतीत में किसी कारण नहीं कर पाए। हालांकि आपके पास उस कार्य को करने के लिए योग्यता थी परंतु आपने नहीं किया। हम नीचे कुछ उदाहरणों से इसे बेहतर से समझने का प्रयास करेंगे।
- मैं खिड़की खोलता 👉 I would open the window
- आप मुझे यह बताते 👉 You would tell me it
- हम यह सीखते 👉 We would learn this
- रोहित और दीपक वातावरण साफ करते 👉 Rohit and Deepak would clean atmosphere
- मैं आपकी बातें नहीं सुनता 👉 I would not listen you
Condition 02
Condition 2
करता था
Would के इस Condition 2 में हम अतीत के कुछ ऐसे कार्यों की बातें करते हैं जो हम अक्सर किया करते थे अर्थात हम अपनी आदतों को बताने का प्रयास करते हैं और इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए वैकल्पिक तरीका Used To होता है। अगर हम इसे और गहराई से समझें तो हम यह पाएंगे कि हम इस सिचुएशन में Use of Would एक ऐसे स्थिति के लिए किया जाता है जिसमें व्यक्ति अपने अतीत के घटना के विषय में बताता है जिसे वह अक्सर किया करता था परंतु वह अब नहीं करता है।
- मैं कंप्यूटर चलाता था 👉 I would use the Computer
- रोहित और सोहन पार्क जाते थे 👉 Rohit and Rohan would go to the park
- शीला तुम्हें याद करती था 👉 Sheela would miss you
- मैं सरकारी जॉब की तैयारी करता था 👉 I would prepare for govt job
- वह आपकी बातें मानती थी 👉 She would fall with you.
Used to के साथ
- मैं कंप्यूटर चलाता था 👉 I used to use the Computer
- रोहित और सोहन पार्क जाते थे 👉 Rohit and Rohan used to go to the park
- शीला तुम्हें याद करती था 👉 Sheela used to miss you
- मैं सरकारी जॉब की तैयारी करता था 👉 I used to prepare for govt job
- वह आपकी बातें मानती थी 👉 She used to fall with you.
Condition 03
Condition 3
चाहना ( Want )
यहां Would के Condition 3 में हम किसी की इच्छा, चाहत को बताते हैं। इस तरह के वाक्यों की पहचान वाक्य के अंत में आने वाले चाहूंगा, चाहेंगे, चाहूंगी से होती है और इस तरह के वाक्यों को English Translate करने के लिए हमें Would Like To का प्रयोग करना पड़ता है। आइए अब हम इसे Sentence Examples के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।
- मैं एक सेब खाना चाहूंगा 👉 I would like to eat an Apple
- रोहित इतिहास पढ़ना चाहेगा 👉 Rohit would like to read History
- मैं यहां से अमेरिका जाना चाहूंगा 👉 I would like to go America from here
- वह बच्चों को पढ़ाना चाहेगी 👉 She would like to teach children
- मैं अपना राज नहीं खोलना चाहूंगा 👉 I would not like to reveal my mystery
Condition 04
Condition 4
प्रस्ताव या सुझाव ( Offer / Proposal )
Would Condition नंबर 4 में हम Would का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति को कुछ सुझाव देने या उसके समक्ष कुछ प्रस्ताव रखने के लिए करते हैं। इस तरह के Would Sentences को Hindi to English करने के लिए हमें Would like to (वुड लाइक) का इस्तेमाल करना पड़ता है और इस तरह के वाक्य हमेशा Interrogative (इंटेरोगेटिव) रूप में ही बनाए जाते हैं आइए अब Would को उदाहरणों के माध्यम से समझते हैं
- क्या आप मेरे साथ हंसना पसंद करेंगे 👉 Would you like to laugh with me
- क्या दीपिका अक्षय के साथ बातें करना चाहेगी 👉 Would Deepika like to talk with Akshay
- आप इसे कब लेना चाहोगे 👉 When would you like to take it
- क्या हम फिल्मों में जाना चाहेंगे 👉 would we like to go in movie
- क्या निर्देशक रोहित का गाना लेना पसंद करेगा 👉 Would Director like to take song of Rohit
Condition 05
Condition 5
विनती या अनुरोध ( Request )
Would Codtion नंबर 5 में हम Would का इस्तेमाल किसी से कोई कार्य करवाने के लिए विनती या अनुरोध करते हैं। अक्सर इन वाक्यों में हमें Please जैसे शब्द का इस्तेमाल देखने को मिलता है परंतु ऐसा कोई निश्चित नहीं है लेकिन Please जैसे शब्द का प्रयोग करने से वाक्य में नम्रता और आदर का भाव उत्पन्न हो जाता है जिससे वाक्य और भी प्यारा लगने लगता है। चलिए कुछ उदाहरण से देखते हैं
- क्या आप कृपया मुझे अपना पैन देंगे 👉 Would you please give me your pen
- क्या आप यहां देखेंगे 👉 Would you please look at here
- क्या आप मेरे लिए पानी लाएंगे 👉 Would you please bring me water
- क्या आप ढूंढने में मदद करेंगे 👉 Would you please help to find out
- क्या आप मुझे इंग्लिश सिखाओगे 👉 Would you please teach me English
Condition 06
Condition 6
अतीत में भविष्य के वाक्य ( Future in Past )
Would के इस स्थिति में हमेशा आपको भविष्य के वाक्य, भूतकाल के वाक्यों में देखने को मिलेगा अर्थात जब किसी अतीत के वाक्य में भविष्य के लिए कोई बात कहीं गई हो तो ऐसी स्थिति में हमेशा भविष्य वाले लाइनों के लिए Will का प्रयोग ना करके हम Would Use करते हैं। चलिए कुछ उदाहरणों पर नजर मारते हैं
- उसे यह पता था की रोहित किताब नहीं पड़ेगा 👉 She had an idea that Rohit would not read book
- उसने कहा कि मैं तुम्हें बुला लूंगी 👉 She said that i would call you
- रोहित ने मुझे बताया की मुकेश घर नहीं आएगा 👉 Rohit told me that Mukesh would not come home
- हम सब को यह पता था कि अध्यापक हमें नहीं छोड़ेंगे 👉 All of us had an idea that teacher would not left us.
- मैंने उसे कहा की आपकी कोई क्लास नहीं होगी 👉 I said him that there would be no class.
Condition 07
Condition 7
संभावना ( Possibility )
Would के इस तरह के वाक्य अक्सर देखने में भविष्य वाले वाक्य जैसे लगते हैं परंतु वहां पर Will का इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि इस तरह के वाक्य में कही गई बातें संभावनाओं पर आधारित होती है जिसका होना या ना होना कोई निश्चित नहीं होता है। इसलिए वाक्य में संभावना दिखाने के लिए हमें Would Use करना होता है आइए कुछ उदाहरण देखते हैं
- आज शायद मेरा दोस्त घर आएगा 👉 My friend would come home today
- शायद मैं पहचान लूंगा 👉 I would recognize
- कल शायद तुम 92 किलो के हो जाओगे 👉 you would be 92 kg tomorrow
- कल शायद बारिश नहीं होगी 👉 It would not rain tomorrow
- 2 घंटे बाद शायद मेरा दोस्त मुझे कॉल करेगा 👉 My friend would call me after 2 hours
यह आर्टिकल आगे भी जारी रहेगा
आपने क्या सीखा
दोस्तों ऊपर, हमने आपको Would का प्रयोग अर्थात Use of Would सिखाने का प्रयास किया जिसमें आपने देखा कि हम अकेला सिर्फ Would का इस्तेमाल 7 अलग-अलग जगह पर कर सकते हैं जिनके लिए अलग-अलग स्थितियां होती है।
मेरे प्यारे मित्रों, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा किया गया यह आर्टिकल ( Use of would ) पसंद आया होगा। अगर आपको यह जरा सा भी पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ तथा अपने संबंधियों के साथ जरूर भेजें ताकि वह भी ऐसे लेख का फायदा ले सके।
साथियों अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें सीधे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब शीघ्र देने का प्रयास करेंगे तथा आपको किसी और विषय पर बातें करनी हो तो आप हमें सीधे
कांटेक्ट कर सकते हैं।