Can का उपयोग कैसे करें? – All Use of Can in Hindi ( Modals ) Can Be, Can Have – गहराई से सीखे

अक्सर Can का उपयोग कैसे करें? को लेकर कई सवाल उठते है जैसे इस Can Modal में आने वाले Can Be और Can Have को English Sentence में इस्तेमाल कैसे करे, Can Grammar Rules, Can Verb है या नहीं और Can Sentence Examples और अंत में Can and Could भी एक चर्चा का विषय है। 

इस आर्टिकल में आज आपको Can Be, Can Have और Can Use In Sentence के सभी चीजे बोहोत ही गहराई से मिलेगी इसलिए आर्टिकल को मन लगाकर धियान से पढ़े ताकि आप ज्यादा से ज़्यादा समझ पाए और इस कैन का यूज़ कर पाए। 

Can Can be Can Have Use in hindi
Can ,Can be, Can Have Use in Hindi

Here Use Of Can In Hindi ( Can Be, Can Have ) – Modal or Verb

“Can एक Verb है या Modal” यह सवाल बहुत ही कॉमन सवाल बन गया हैं और क्या यह किसी अंग्रेजी के टेंश नियम के अंतर्गत पढ़ा जाता है तो मेरा खुद का जवाब होगा कि यह एक Helping Verb ही हैं जिसका नाम Modal रखा गया है क्योंकि यह सहायक क्रिया की तरह काम करता है। 
मेरे प्यारे दोस्तों इस Can Ka Use अंग्रेजी के अलग-अलग वाक्यों में होता है अर्थात अंग्रेजी के अंदर इसका इस्तेमाल कई अलग अलग स्थितियों में किया जाता है परंतु हर एक वाक्यों को बनाने का तरीका लगभग समान ही होता है। 

All Meaning of Can In Hindi | कैन का हिंदी में मतलब

दोस्तों Can के बहुत सारे Meaning होते है क्यूंकि यह अलग अलग सिचुएशन में इस्तेमाल होता है और हर एक सिचुएशन में अलग मतलव देता है इसलिए आप इसे धियान से समझे 
  1. सकती है, सकता है और सकते है 
  2. लूंगा, लेंगे और लुंगी 
  3. बन सकता है
  4. हो सकता है 
  5. ले या लूँ 
  6. पास हो सकता है 
  7. किया जा सकता है 

Can का इस्तेमाल करने के लिए फार्मूला

Affirmative: Subject ➕ Can ➕ V1
Negative: Subject ➕ Can ➕ Not ➕ V1
Introgative: Can ➕ Subject ➕ V1
Affirmative: Subject ➕ Can Be ➕ V3
Negative: Subject ➕ Can ➕ Not Be ➕ V3
Introgative: Can ➕ Subject Be ➕ V3
Affirmative: Subject ➕ Can Have ➕ Noun
Negative: Subject ➕ Can ➕ Not Have ➕ Noun
Introgative: Can ➕ Subject Have ➕ Noun

English में Can Use करने के लिए सिचुएशन 

प्यारे साथियों, 5 अलग-अलग स्थितियों में Use of Can होता है इसलिए आप किसी भी चीज रटने की कोशिश ना करें बल्कि हर एक चीज को समझने का कोशिश करें। 
  1. Ability ( योग्यता या  क्षमता )
  2. Possibility ( संभावना )
  3. Request ( अनुरोध )
  4. Permission ( आज्ञा )
  5. Power ( शक्ति )

Ability ( योग्यता ) – Can Use in Hindi

Can के Ability Type में हमेशा Use Of Can योग्यता और क्षमता के लिए होता है जिसमे कोई काम करने की क्षमता या फिर योग्यता का बोध होता है अर्थात जब भी कोई एक व्यक्ति अपने कोई काम करने की योग्यता या क्षमता का प्रदर्शन करे तो वहा पर Can का इस्तेमाल होता है। 
Ability: Can Sentence In Hindi

👉 आप यह दाग साफ कर सकते हो
You can clean this spot
👉 रोहन छात्रों को पहाड़े सिखा सकता है
Rohan can teach table to Students
👉 मैं कंप्यूटर से समझा सकता हूं
I can make understand with the help of a Computer
👉 वह पेड़ पर चढ़ सकती है
She can climb the tree
👉 आप कपड़े काट सकते हो
You can cut the Clothes

Possibility ( संभावना ): Use of Can

संभावना के स्थिति में कैन का प्रयोग अंग्रेजी में एक ऐसी स्थिति में किया जाता है जब किसी कार्य के होने या करने की बात संभावना के आधार पर की जाती है तो वह हमेशा Can Use होता है
Possibility: Can Sentence In Hindi

👉 आज मोहित मुंबई आ सकता है
Today Mohit can come to Mumbai
👉 आंधी आ सकती है
I can storm 
👉 कबूतर यहां से पानी पी सकते हैं
Pigeon can drink water from here
👉 इससे आपकी आंखें खराब हो सकती है
It can damage your eyes
👉 लाइट जा सकती है
Light can go out

Request ( अनुरोध ) और Permission ( आज्ञा ): Can का प्रयोग

Use of Can रिक्वेस्ट और अनुमति के सिचुएशन में भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल जब किसी से कोई विनती की जाती है तो वहां किया जाता है और रिक्वेस्ट और आज्ञा में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है और इनका इस्तेमाल करने का तरीका भी बिल्कुल एक जैसा ही होता है
Request or Permission: Sentence Example of Can

👉  क्या आप उस जानवर की मदद कर सकते हैं
Can you help that animal?
👉  क्या मैं आपका डस्टर इस्तेमाल कर सकता हूं
Can i use your Duster?
👉  क्या आप मुझे अपना फोन दिखा सकते हो
Can you show me your phone?
👉  क्या भाई यहां बैठ सकता है
Can Brother sit here?
👉  क्या रोहित मेरे लिए चार्जर ला सकता है
Can Rohit bring charger for me?

Power ( शक्ति ): Can Use In English

Can का इस्तेमाल शक्ति की स्थिति में भी किया जाता है इस प्रकार के वाक्य में जब किसी के कोई काम करने की ताकत या फिर शक्ति का जिक्र होता है तो वहां इसका इस्तेमाल किया जाता है। 
Power: Sentence Example
👉 रोहित 1 क्विंटल उठा सकता है
Rohit can lift one quintel
👉 लड़कियां लड़कों को हरा सकती है
Girls can defeat boys
👉 मेरा दोस्त हाथी से तेज दौड़ सकता है
My friend can run faster than an Elephant
👉 यह कबूतर उड़ सकता है
This Pigeon can fly
👉 वह खाना ला सकता है
He can bring foods
Note 👉 ऊपर दिए गए वाक्यों को नकारात्मक में बदलने के लिए आप Can के बाद Not लगा सकते हैं

Use Of Can Be In Hindi | Can Be का प्रयोग

Can Be का Use इंग्लिश में Passive Voice ( पैसिव वौइस् ) की तरह किया जाता है जिसका Hindi Meaningकिया जा सकता है” या “हो सकता है”  होता है और इसके साथ हमेशा किर्या वाले वाक्य में Verb 3rd Form इस्तेमाल किया जाता हो और वाकी में Noun ( नाउन ) का इस्तेमाल करते है। 

Can Be Use के लिए कंडीशन

वाक्य जिसमें किया जा सकता है आता हो वह क्रिया वाला वाक्य है जिसमें हमें हमेशा Third Form of Verb का ही इस्तेमाल करना होता है और यह एक तरह का पैसिव वॉइस वाला वाक्य है जिसमें कोई काम उस इंसान के ऊपर स्वयं होता हुआ प्रतीत होता है और जिन लाइन में हो सकता है आता हो वह एक संज्ञा पर आधारित वाक्य है जिनमें Verb का प्रयोग नहीं होता है

Can Be Sentence In Hindi

आप यहां दिए गए सभी वाक्यों को कॉपी पर लिख कर करें और अच्छे से एक अपनी राइटिंग में नोट्स तैयार करें

Affirmative Sentence

👉आपको यह बताया जा सकता है
It can be told you
👉 डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया जा सकता है
Digit Marketing Course can be learned
👉 आपका इंटरव्यू लिया जा सकता है
Your Interview can be taken
👉 आपको ऑफिस में डांटा जा सकता है
You can be scolded in Office
👉 आज रोहित के द्वारा सवाल पूछा जा सकता है
A question can be asked by Rohit today
👉 सुनील दिल्ली में हो सकता है
Sunil can be in Delhi.
👉 मेरी पत्नी अध्यापक हो सकती है
My wife can be a Teacher.

Negative Sentence

👉 आपका मन यहा नहीं हो सकता है
Your mind can not be here
👉 वह वकील नहीं हो सकता है
He can not be a lawyer
👉 जानवरों को नहीं पढ़ाया जा सकता है
Animals can not be taught
👉 इन कपड़ों को नहीं दिया जा सकता है
These clothes can not be given
👉 यह फ्लाईओवर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है
This fly over can not be used

Interrogative Sentence

👉 क्या मुकेश अंबानी इमानदार हो सकता है
Can Mukesh Ambani be honest?
👉 यह कार मेरी क्यों हो सकती है
Why can this car be mine?
👉 आज सुनील को स्कूल से क्यों भगाया जा सकता है
Why can sunil be kicked out from the School?
👉 क्या यह मशीन ठीक किया जा सकता है
Can this machine be repaired?
👉 क्या आज दवाइयां वितरित की जा सकती है
Can medicne be disturbuted today?

Can Have Use In English | Can Have का इस्तेमाल सीखे 

दोस्तों Can Have ( कैन हैव ) का पॉसिबिलिटी के स्थिति में “पास हो सकता है” के लिए होता है और  इसमें किसी प्रकार से Verb का इस्तेमाल नहीं होता है क्यूंकि यह कोई किर्या वाले वाक्य से सम्बंधित नहीं है इसलिए इसमें हमेशा एक संज्ञा यानी की Noun ( नाउन ) का इस्तेमाल करे। 

Use of Can Have को पहचानने के लिए शब्द 

मित्रों कैन हैव को पहचानने के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि वाक्य में कोई भी क्रिया नहीं होनी चाहिए और साथ ही साथ वाक्य के अंत में पास हो सकता है लिखा होना चाहिए। 

Affirmative 

👉 उन लोगों के पास सोना हो सकता है
They can have Gold
👉 मुकेश के पास चादर हो सकता है
Mukesh can have Bedsheet
👉 उसके पास दूध हो सकता है
She can have milk
👉 आप सभी के पास कुछ ना कुछ हो सकता है
All of you can have something
👉 5 लोगों के पास मोबाइल हो सकता है
5 of you can have a phone

Negative

👉 आपके पास बाल्टीया नहीं हो सकती है
you can not have Buckets
👉 गौरव के पास जादू नहीं हो सकता है
Gaurav can not have magic
👉 रोहित के पास मोहित के कपड़े नहीं हो सकते हैं
Rohit can not have clothes of mohit
👉 उसके पास इमानदारी नहीं हो सकती है
She can not have honesty
👉 रोहन और दीपक के पास जूते नहीं हो सकते हैं
Rohan and Deepak can not have shoes

Interrogative

👉 क्या सुनील के पास डंडा हो सकता है
Can sunil have a Stick?
👉 क्या हमारे पास कोई सहारा हो सकता है
Can we have any support?
👉 क्या उसके पास 5 घर हो सकते हैं
Can he have 5 house?
👉 क्या उनके पास बगीचा हो सकता है
Can they have a garden?
👉 क्या चिड़िया के पास घोंसला हो सकता है
Can bird have a nest?

अभ्यास के लिए कार्य – Practice Worksheet

  1. आप यह समझ सकते हो 
  2. रोहित किताब पढ़ सकता है 
  3. दीपक घर पर हो सकता है 
  4. तुम्हारे पास मेरा कलम हो सकता है 
  5. सुनील को पढ़ाया जा सकता है 
See also  How can I improve my English? - इंग्लिश कैसे सुधारे

आज आपने क्या सीखा

आज आपने देखा कि हम अंग्रेजी में Can, Can be और Can Have का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं। आपको ऊपर अकेले Can Use करने के पांच अलग-अलग मतलब दिखाए गए और साथ ही साथ Can Be or Can Have का इस्तेमाल अलग से दिया गया। 
उम्मीद करता हूं हमारा यह आर्टिकल आपको खूब भाया होगा अगर वास्तविकता में यह आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ सांझा जरूर करें ताकि वह लोग भी हमारे इस काम से कुछ सीख सके और ऐसे ही मिलता हूं और भी दिलचस्प और जानकारी से भरपूर अंग्रेजी आर्टिकल के साथ। 
यह भी पढ़ें!