फ्यूचर कंटीन्यूअस की पहचान क्या होती है? – Will Be और Shall Be यूज़ कैसे करे – सम्पूर्ण कांसेप्ट

 लोग अक्सर Will Be Use और Shall Be Use को लेकर चिंतित रहते हैं और इसका English Sentence में प्रयोग जानने के लिए यहां वहां Use of Will Be या Use of Shall Be लिखकर ढूंढते रहते हैं। 

आज यहां आपको Shall Be or Will Be Meaning के साथ-साथ Will Be Sentence, Shall Be Sentence, Rules और Practice के लिए Worksheet भी मिलेगा जिससे आपको अंग्रेजी का यह कांसेप्ट अच्छे से समझ आ जाएगा। 

shall be or will be use in English
shall be or will be use in English

आज के हमारे इस लेख को प्रारंभ करने से पहले मैं आप सभी का सीखो यहाँ के इस Will Be or Shall Be के आर्टिकल पर स्वागत करता हूं और विनती करता हू कि आर्टिकल को पूरा और आराम से समझते हुए पढ़ेंगे ताकि आर्टिकल का हर एक चीज एकदम अच्छे से आपके दिमाग में घुस जाए और आसानी से आप इसे व्यबहार में भी ला सके।  चलिए देर ना करते हुए हम विल बी और शैल बी को समझते है। 

Will Be Use और Shall Be Use कैसे करे : Rule, Meaning, Sentence, Examples और Worksheet

इंग्लिश में Will be और Shall be का प्रयोग दो अलग-अलग कंडीशन में होता है और Future Continues Tense के अंतर्गत पढ़ाया जाता है। दोस्तों जिस प्रकार आपने देखा कि हमने विल का प्रयोग भविष्य के बातों के लिए किया करते थे उसी प्रकार विल और शैल बी का प्रयोग भविष्य के होने वाली घटनाओं या बातों के लिए करते हैं और इसका प्रयोग अक्सर आए दिन लोग अपने रोजमर्रा की बातों में करते हैं इसलिए आपके लिए यह सीखना बहुत जरूरी है। और आप इसे कतई भी एडवांस ना समझना क्योंकि यह इंग्लिश टेंस में पढ़ाए जाने वाला एक छोटा सा कांसेप्ट है। 

Shall Be or Will Be Meaning in Hindi | शैल बी और विल बी का मतलव 

मेरे प्यारे मित्रों इस Shall Be or Will Be के 5 अलग-अलग मतलब होते हैं और दोनों ही भविष्य पर आधारित वाक्यों के लिए किया जाता है आइए देखते हैं उन दोनों Hindi Meanings को
  • किया जाएगा
  • कर रहा होगा, होगी या होंगे
  • रहेगा
  • बनेगा
  • होगा

Shall Be और Will Be प्रयोग करने के लिए – सिचुएशन

दोस्तों बिल बी और शैल  बी प्रयोग करने के लिए तीन अलग-अलग स्थितियां होती है जहां पर हम इनका वाक्यों में इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप उन दोनों ही स्थितियों को बहुत ही ध्यान से समझो अन्यथा आपको अंग्रेजी के वाक्यों को बनाने में दिक्कत होगी। 
👉 V3 वाले सेंटेंस के लिए
👉 V1 + Ing वाले वाक्यों के लिए
👉 पहचान वाले वाक्य

पहली सिचुएशन – किया जाएगा

मेरे प्यारे दोस्तों विल बी और शैल बी का प्रयोग करने के लिए एक सिचुएशन ( किया जाएगा ) है अर्थात हिंदी के जिस भी वाक्य के अंत में किया जाएगा आ जाए तो उस स्थिति में हम हमेशा विल बी और शैल बी का इस्तेमाल करते हैं अगर इसे और भी साधारण तरीके से समझे तो हिंदी के जिस वाक्य का अर्थ भविष्य में होने वाले कार्यों से हो तो वहां हम Will be use या Shall Be Use करेंगे। 
आपको एक कलम दिया जाएगा
आपने ऊपर वाक्य में देखा कि वाक्य के अंत में ( दिया जाएगा) आया है जिसका मतलब भविष्य में कोई काम किया जाएगा से संबंधित है इसलिए यहां पर विल बी और शैल बी के साथ क्रिया के तीसरे फॉर्म ( V3 ) का इस्तेमाल किया जाएगा। 

दूसरा सिचुएशन – कर रहा होगा

विल बी और शैल बी के इस दूसरे सिचुएशन में हमेशा भविष्य में कोई भी लगातार चल रहे कार्यों के लिए किया जाता है अर्थात Will or Shall के साथ Be V1 + ing करने से वाक्य ( कर रहा होगा, होगी या होंगे ) के सिचुएशन में बदल जाती है जैसे
मोहित अपनी किताब लिख रहा होगा
आपने ऊपर दिए गए लाइन में देखा कि मोहित के किताब लिखने की बात हो रही है और जो कि सीधे तौर पर भविष्य से संबंधित है और वाक्य के आखिरी में रहा होगा आ रहा है इसलिए यहां पर हम विल बी और शैल बी का इस्तेमाल करेंगे

तीसरी सिचुएशन – पहचान वाले

इसके तीसरे सिचुएशन के अंतर्गत पहचान वाले वाक्य बनाए जाते हैं जिसमें कभी किसी के कुछ होने की बात करते हैं अर्थात जिस वाक्य में विल बी या फिर शैल बी के साथ किसी क्रिया का प्रयोग ना करके सीधे तौर पर ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह वाक्य भविष्य में पहचान वाले वाक्य से संबंधित हो जाती है
आप एक प्रकृति प्रेमी होंगे
अभी आपने ऊपर जो वाक्य देखा इस वाक्य में कोई भी क्रिया नहीं है और अंत में होंगे शब्द भी आ रहा है इसलिए यहां पर हमेशा Use of Will Be होगा या फिर Use of Shall Be होगा। 

Subject के अनुसार Will Be or Shall Be का प्रयोग

इसमें हमें कर्ता के अनुसार सहायक क्रियाओं का चयन करना होता है इसलिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से देखें :-
  • I और We के साथ हमेशा Shall Be का प्रयोग होगा
  • I और We को छोड़कर सभी कर्ता के साथ Will Be इस्तेमाल होगा

सूत्र: Future Continues Tense Formula 

यह बात सभी को ध्यान रखना बहुत जरूरी है की सहायक क्रिया के बाद (Not) का इस्तेमाल करने से वाक्य नकारात्मक अर्थात नहीं में बदल जाता है उसी प्रकार जब सहायक क्रिया को वाक्य के शुरुआत में इस्तेमाल किया जाता है तो वाक्य प्रश्नवाचक अर्थात क्वेश्चन में बदल जाता है 
👉 किया जाएगा ➡ Subject ➕ Will Be ➕ V3 ➕ Object
👉 कर रहा होगा ➡ Subject ➕ Will Be ➕ V1 – ing ➕ Object
👉 होगा ➡ Subject ➕ Will Be ➕ Object

Use of Shall Be and Will be in Sentence

आप सभी को निचे दिए गए सभी लाइन को कॉपी पर लिखकर करना है इससे आपको ज्यादा फायदा होगा इसलिए कॉपी पर लिखे और फिर करे 

Positive Sentence

👉 इसे आज बेचा जाएगा
It will be sold today
👉 रोहित को मध्यप्रदेश बुलाया जाएगा
Rohit will be callled in Madhya Pradesh
👉 रोहित कहानी सुना रहा होगा
Rohit will be narating story
👉 वह बाजार से प्याज खरीद रही होगा
She will be buying onion from the market
👉 हम एक सहायक ऑफिसर होंगे
We shall be an Asistant Officer
👉 मैं होशियार बच्चा बनूंगा
I shall be a smart boy

Negative Sentence

👉 आप एक प्रकृति प्रेमी नहीं होंगे
You will not be Nature Lover
👉 रोहित को चादर नहीं दी जाएगी
Rohit will not be given Bedsheet
👉 हम मेज को नहीं तोड़ रहे होंगे
We shall not be breaking Table
👉 रोहित के द्वारा सुहानी का दिल नहीं दुखाया जाएगा
Suhani will not be hurted by Rohit
👉 हम अंधेरे में अपनी किताब नहीं ढूंढ रहे होंगे
We shall not be searching our book in dark
👉 मुंबई में ओले नहीं पढ़ रहे होंगे
It will not be hailing in Mumbai

Interrogative Sentence

👉 क्या मोहित भैरव बाबा की पूजा कर रहा होगा
Will Mohit be worshiping Bhairav ​​Baba?
👉 क्या मोहिनी फूलों को छू रही होगी
Will Mohini be touching the Flowers?
👉 क्या इसके लिए आप लोगों का धन्यवाद किया जाएगा
Will you be thanked for this?
👉 क्या कपड़े को फाड़ दिया जाएगा
Will clothes be torn?
👉 क्या आप एक डिलीवरी बॉय होंगे
Will you be a delivery boy?
👉 क्या मैं कंप्यूटर एक्सपर्ट हूंगा
Shall i be a computer expert?

Wh Family के साथ Sentence 

👉 कपड़ों को कैसे सुखाया जाएगा
How will clothes be dried?
👉 आप क्यों नहा रहे होंगे
Why will you be taking bath?
👉 रोहित और मोहित को फिल्म कब दिखाई जाएगी
When will Rohit and Mohit be shown movie?
👉 कौन आपके कपड़े गीले कर रहा होगा
Who will be drenching the Clothes?
👉 कब आप एक आयकर विभाग के अधिकारी होंगे
When will be an officer of the Income-tax Department?
👉 क्या मेरा दोस्त दीपक अभी कन्याकुमारी में होगा 
Will My friend Deepak be in Kanyakumari now?

अब आपकी बारी –  Practice Worksheet

  1. रोहित पानी बर्बाद कर रहा होगा
  2. मेरा परिवार शिमला में मजे कर रहे होंगे
  3. आज गंदगी साफ की जाएगी
  4. सिक्योरिटी गार्ड  सीटी मार रहा होगा
  5. वह लोग दीपक की बात मान रहे होंगे
  6. रोहित को इस टीम में शामिल किया जाएगा
  7. क्या मोहित को आज मोटिवेट किया जाएगा
  8. आज इसके लिए भुगतान किया जाएगा
  9. मोहिनी कश्मीर में होगी
  10. प्रधानमंत्री जी विदेश में होंगे
  11. इन गलतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा
  12. क्या रोहित अध्यापक से बहस कर रहा होगा
  13. आज कक्षा में अच्छा सुझाव नहीं दिया जाएगा
  14. रोहित आलू को तेल में भून रहा होगा
See also  Sentence Rearrangement Questions, Exercises, Worksheet & PDF - 10 मिनट में सीखो

आपने क्या सीखा

आपने ऊपर देखा कि हम किस प्रकार से अंग्रेजी के अंदर Will Be और Shall Be का इस्तेमाल कर सकते हैं आपने यह भी देखा की इसका इस्तेमाल तीन अलग-अलग सिचुएशन में किया जाता है और उम्मीद करता हूं कि आपको इसका इस्तेमाल करना आ गया होगा यदि अभी भी आप में डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी कमेंट का जवाब शीघ्र ही देंगे। और किसी अन्य प्रकार की बातों के लिए आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं
यह भी पढ़ें!