इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के इस आर्टिकल Have Been or Has Been में आपका स्वागत है। आज यहां आपको सभी चीजें बहुत ही बारीकी से मिलेंगी जिसमें Have Been or Has Been Examples के साथ-साथ Sentences में Usage और अभ्यास करने के लिए Exercises भी दी जाएगी।
हम आपसे विनती करते हैं कि आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की यहां आप Have Been or Has Been इस्तेमाल करना अच्छे से सीख जाएंगे जिसके बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल नहीं रहेगा परंतु उसके लिए आपको भी एक काम करना होगा की आपको इस आर्टिकल को ध्यान से समझते हुए आराम से पढ़ना है
|
have been or has been use |
Have Been or Has Been Ka Use In Hindi | Present Perfect Continues Tense
मेरे प्यारे मित्रों अंग्रेजी भाषा के अंदर Have Been or Has Been का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना अंग्रेजी बोलना असंभव सा झलकता है। वैसे तो आपने पहले कभी ना कभी प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में इसे पढ़ा होगा लेकिन जब भी हम किसी भी चीज को अंग्रेजी के नियमों के अनुसार अर्थात फार्मूले के अनुसार पढ़ते हैं तो कुछ ना कुछ डाउट मन में रह जाता है।
परंतु आज के आर्टिकल से हम आपको हर एक चीज बड़े ही आसानी से समझा देंगे उसके लिए आपको भी हमारा साथ देना होगा और इसे लगन से पढ़ना होगा। चलिए फिर स्वागत करते हैं आपका अपने वेबसाइट
SeekhoYha.In पर।
Have Been or Has Been Ka Use करने के लिए सिचुएशन
दोस्तों Have Been और Has Been का इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना हमने अपने पुराने आर्टिकल
Use of Has and Have और
Use of Is Am Are को सीखा था क्योंकि Have Been तथा Has Been इन दोनों ही सहायक क्रिया से संबंधित है इसलिए आपके लिए इन्हें पढ़ना बहुत जरूरी है।
पहली सिचुएशन
दोस्तों अंग्रेजी के अंदर ऐसी कोई भी लाइन भूतकाल से चलते हुए आए और वर्तमान में भी लगातार चलती रहे तो ऐसे सिचुएशन में हमें Have Been or Has Been Usage करना होता है। अगर साधारण सी बात करें तो Is Am Are वाले वाक्यों में अगर समय भी दे दिया जाए तो वहां Has Been या फिर Have Been का इस्तेमाल होता है।
आप 5 घंटे से फ्री फायर खेल रहे हो
दूसरी सिचुएशन
दूसरे सिचुएशन के अनुसार अगर कोई भी काम भूतकाल में किया गया हो और उसकी बातें वर्तमान में हो रही हो तो वहां भी हमें Have Been या Has Been इस्तेमाल करना होता है। अगर आसान शब्दों में बात करें तो हिंदी के जिस भी वाक्य के अंत में ⇒ किया गया है ⇐ आ जाए तो वहां हमेशा Have Been or Has Been का यूज होगा।
छात्रों को देव एकेडमी में बुलाया गया है
Have Been or Has Been Difference – कर्ता के अनुसार इनका इस्तेमाल
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपने Has and Have वाला आर्टिकल जरूर पढ़ा होगा जिसमें हमने बताया था कि हमें किस प्रकार से सब्जेक्ट के अनुसार Has or Have का प्रयोग करना होता है बिल्कुल उसी प्रकार इनका भी इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कोई भी Have Been or Has Been difference नहीं होता है।
सब्जेक्ट के अनुसार Have Been Use
- I
- We
- You
- They
- Those
- These
- Plural noun
सब्जेक्ट के अनुसार Has Been Use
- He
- She
- It
- That
- This
- Singular Noun
Have Been or Has Been Sentences बनाने के लिए सूत्र
दोस्तों यहां पर आपको जितने भी सूत्र दिए गए हैं इसे कतई भी रटने की कोशिश ना करें। यह सूत्र सिर्फ आपको देखकर समझना है। अगर आप इस सूत्र को तीन से चार बार देखेंगे तो यह आपको ऑटोमेटिक याद हो जाएगा।
सकारात्मक ⇒ Subject ➕ Has/Have ➕ Been ➕ Verb1 ➕ Ing ➕ Object ➕ Since/For
नकारात्मक ⇒ Subject ➕ Has/Have ➕ Not ➕ Been ➕ Verb1 ➕ Ing ➕ Object ➕ Since/For
प्रश्नवाचक ⇒ Has/Have ➕ Subject ➕ Been ➕ Verb1 ➕ Ing ➕ Object ➕ Since/For
प्रश्नवाचक एवं नकारात्मक ⇒ Has/Have ➕ Subject ➕ Not ➕ Been ➕ Verb1 ➕ Ing ➕ Object ➕ Since/For
W.h. फैमिली के साथ ⇒ Wh Family ➕ Has/Have ➕ Subject ➕ Been ➕ Verb1 ➕ Ing ➕ Object ➕ Since/For
Since and For Use In Hindi
दोस्तों इंग्लिश भाषा में Since and For Use हमेशा समय वाले वाक्यों में किया जाता है। जिसके तहत इन दोनों को दो अलग-अलग सिचुएशन में इस्तेमाल किया जाता है जिसे आप नीचे देख कर अच्छे से समझ पाएंगे।
Since Use
किसी भी वाक्य में Since Use तभी होता है जब किसी समय का जिक्र किया गया हो और वह एक निश्चित समय होना चाहिए अर्थात समय का नाम दिया गया हो तो हम Since Use करते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ समय दिए गए हैं जिन्हें देखकर आप अच्छे से समझ पाएंगे।
- Hour ➡ 3 O’Clock, 5O’Clock
- Week ➡ Sunday, Tuesday, etc
- Month ➡ February, March, May, etc.
- Year ➡ 1985, 2022, 2015, etc.
- Season Name ➡ Summer, Winter, etc.
- Birthday / Ceremony / Last Day / Last Night / Last Year Etc.
For Use
Has been or have been sentences में For Use सिर्फ समय के पीरियड के लिए होता है जिसमें कार्य के शुरू होने का कोई भी समय निश्चित नहीं होता अर्थात अनिश्चित समय होता है इसे आप नीचे देख कर अच्छे से समझ पाएंगे।
- Hour ➡ 5 घंटों से, 4 घंटों से, 15 घंटे से
- Days ➡ 18 दिनों से, 7 दिनों से, 24 दिनों से
- Weeks ➡ 4 हफ्तों से, 3 सप्ताह से
- Months ➡ 5 महीनों से, 18 महीनों से
- Years ➡ 7 सालों से, 9 सालों से
Have Been or Has Been in a Sentences
मेरे प्यारे मित्रों नीचे जितने भी Have Been or Has Been Sentences दिए गए हैं उन्हें आप पहले स्वयं से करने की कोशिश करें फिर उसे देखें कि आपने कितना सही किया है आर्य सभी प्रक्रिया कॉपी में लिखकर करें इससे ज्यादा परिणाम मिलेगा
Positive
👉 मोहित 8 सालों से ट्रक चलाने की कोशिश कर रहा है
Mohit has been trying to drive the truck for 8 years.
👉 हम सभी सफेद बोर्ड पर 4:00 बजे से अंग्रेजी के नियम लिख रहे हैं
All of us have been writing English rules on the whiteboard since 4 o’clock.
👉 आपको यहां पर जादू दिखाने के लिए बुलाया गया है
You have been called here to perform magic.
👉 वह कल रात से बिना किसी मतलब के रो रही है
She has been weeping without any reason since last night.
👉 मेरा प्यारा दोस्त दीपक 2020 से मुझे बुला रहा है
My lovely friend Deepak has been calling me since 2020
Negative
👉 आप 3:00 बजे से मेरी तरफ नहीं देख रहे हो
You have not been looking at me since 3o’clock
👉 रोहित 5 महीनों से दीपक का इलाज नहीं कर रहा है
Rohit has not been treating Deepak for 5 months.
👉 चौहान 2012 से स्कूल में गणित नहीं पढ़ा रहा है
Chauhan has not been teaching math in school since 2012.
👉 मैं अप्रैल से सुबह वाकिंग पर नहीं जा रहा हूं
I have not been going for walk in the morning since April.
👉 आप रोहित को 5 घंटों से जानबूझ कर नहीं डरा रहे हो
You have not been scaring Rohit knowingly for 5 hours.
Interrogative
👉 क्या आप पिछले महीने से अभ्यास कर रहे हो?
Have you been practicing since last month?
👉 क्या मोहित को गणित का सवाल समझाया गया है?
Has the math question been explained to Mohit?
👉 क्या हम में से कुछ लोग नौकरी की तैयारी 2 साल से कर रहे हैं?
Have some of us been preparing for a job for 2 years?
👉 क्या दीपक सुबह से यमुना में डुबकी लगा रहा है?
Has Deepak been taking a dip in the Yamuna since morning?
👉 क्या मैं 2 घंटे से फ्रिज खोल रहा हूं?
Have I been opening the Refrigerator for 2 hours?
Wh Family
रोहित कैसे अपने बारे में दो महीनों से लिख रहा है?
How has Rohit been writing about himself for 2 months?
आप आधे घंटे से मापक पर अपना नाम तो लिख रहे हो?
Why have you been writing your name on the Scale for a half-hour?
आप दीवार पर गधे की फोटो 1 घंटे से क्यों लटका रहे हो?
Why have you been hanging the Donkey photo on the wall for 1 hour?
Have Been और Has Been के लिए – Worksheet 1
- आप 15 साल से यहां पर किसी का इंतजार कर रहे हैं
- रोहित अपने शादी का निर्णय 2019 से ले रहा है
- आप अंग्रेजी 2018 से सिखा रहे हो
- आप में से दोनों 1 घंटे से राकेश जी की किताबें पढ़ रहे हो
- पक्षियों 3 बजे से आसमान में उड़ रही है
- क्या आप गर्मियों से मार्केटिंग सीख रहे हैं?
- क्या आप बिना किसी सीमा के 2 घंटों से पानी पी रहे हो?
- रोहित पिछले 5 दिनों से नहीं पढ़ रहा है
- यह बच्चे 6 वर्षों से भीख मांग रहे हैं
- हम 5:00 बजे से टीवी नहीं देख रहे हैं
Has been or have been Worksheet 2
- आप रोहित को 5 घंटों से बता रहे हो
- रोहित दीपिका के साथ बैंकॉक 3 दिनों से जा रहा है
- वह तुमसे बातें 4 घंटों से नहीं कर रहा है
- मुकेश तुमको पिछले हफ्ते से डरा रहा है
- मुझे उसके जन्मदिन से ही बुखार है
- वे लोग मुझे कुछ दिनों से भूल रहे हैं
- मैं 25 अगस्त से रोहित का इंतजार कर रहा हूं
- हम उस दरवाजे को 1 घंटे से खोल रहे है
- मेहमान 4 दिनों से मेरे घर आ रहे हैं
- मैं 2018 से अंग्रेजी पढ़ा रहा हूं
Has Been or Have Been Worksheet 3
- कौवे की कहानी स्कूल में पढ़ा दी गई है
- 10 में से 5 लोगों को इस प्रतियोगिता के लिए चुन लिया गया है
- कुछ अच्छे कलाकारों को प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेज दिया गया है
- हमारे दोस्तों के लिए द्वार खोल दिया गया है
- कुछ लोगों को विद्यालय में धमकाया गया है
- पानी में से गंदगी को साफ कर दिया गया है
- दीपक को रोहित के बारे में बता दिया गया है
- उस खिड़की को बंद कर दिया गया है
- अक्षय कुमार की फोटो लटका दी गई है
- फेसबुक में सलमान खान की छवि को नापसंद किया गया है
Worksheet 1 Answer
- You’ve been waiting for someone here for 15 years
- Rohit has been taking his marriage decision since 2019
- You have been teaching English since 2018
- Both of you have been reading Rakesh ji’s books for 1 hour
- Birds have been flying in the sky since 3 o’clock
- Have you been learning marketing since summer?
- Have you been drinking water without limit for 2 hours?
- Rohit has not been reading for the last 5 days
- These kids have been begging for 6 years
- We haven’t been watching TV since 5:00
Worksheet 2 Answer
- You have been telling Rohit for 5 hours
- Rohit has been going to Bangkok with Deepika for 3 days
- he hasn’t been talking to you for 4 hours
- Mukesh has been threatening you since last week
- I have been suffering from a fever since his birthday
- They have been forgetting me for a few days
- I have been waiting for Rohit since 25th August
- We’ve been opening that door for 1 hour
- Guests have been coming to my house for 4 days
- I have been teaching English since 2018
Answer Has Been or Have Been Worksheet 3
- The story of the crow has been taught in school
- 5 out of 10 people have been selected for this contest
- Some good artists have been sent to America for training
- The door has been opened for our friends
- some people have been threatened at school
- Filth has been cleared from the water
- Deepak is informed about Rohit
- That window has been closed
- Akshay Kumar’s photo has been hung
- Salman Khan’s image has been disliked on Facebook
आपने क्या सीखा
अभी आपने ऊपर सीखा कि हम किस प्रकार से अंग्रेजी के अंदर Has Been and Have Been का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने देखा कि हम इस सहायक क्रिया का प्रयोग दो अलग-अलग सिचुएशन में करते हैं और उम्मीद करता हूं कि आपको यह दोनों ही सिचुएशन समझ आ गए होंगे।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या किसी अन्य बातों के लिए आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें!