Had का प्रयोग कब करते है? – Use Of Had With Example – सबकुछ सीखे

 जब हम Had Use In Sentences करने की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में Has और Have आता है जो इससे सीधे तौर पर संबंधित है।  यहां हम आपको Use of Had को लेकर सभी प्रकार के Sentences और Rule को बड़े गहराई से समझेंगे। 

मेरे प्यारे दोस्तों, यहां आपको Past Perfect Tense के अंतर्गत आने वाले ” HAD ” का प्रयोग एकदम गहराई से और काफी सारे उदाहरणों के साथ मिलने वाला है।  यहां पढ़ने के बाद – आप अपनी रोजाना की भाषा में HAD का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे। 

दोस्तों हमारे इस Had Ka Use आर्टिकल  को आरंभ करने से पहले – आप सभी मेरे प्यारे भाई बहनों का अपने इस वेबसाइट SeekhoYha.In पर स्वागत करता हूं और निवेदन करता हूं की आर्टिकल को धीरे धीरे पढ़ें ताकि आप इसका 100% फायदा ले सके। 

Had use in Sentences
Had का प्रयोग कब करते है? 

Had का प्रयोग कब करते है? – सीखो हिंदी में Past Perfect Tense

दोस्तों अंग्रेजी की दुनिया में हेड का प्रयोग करना कोई मुश्किल काम नहीं है। जिस प्रकार हम बचपन से स्कूलों में Past Perfect Tense सीखते आते हैं उसी प्रकार यह Had Use भी है। आपने यह देखा होगा कि हम पास्ट परफेक्ट टेंस के अंदर हमेशा अतीत वाले वाक्यों को बनाते हैं। जिस प्रकार से अंग्रेजी के अंदर Has और Have का इस्तेमाल होता है उसी प्रकार से Has or Have वाले लाइनों को अतीत में बदलने के लिए Had ka Use किया जाता है। 

Had Use For Singular or Plural

दोस्तों इस HAD का प्रयोग सभी प्रकार के संज्ञा के साथ इस्तेमाल होता है चाहे वह सिंगलर हो या फिर प्लूरल अर्थात वाक्य में काम करने वाला व्यक्ति यानी कि Subject एक हो या फिर ज्यादा – इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपको हर एक सब्जेक्ट के साथ Had Use करना है। 
  • I
  • You
  • They
  • We
  • He
  • She
  • It, Etc.

Types of Had Use in Sentences

जब हम हेड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके अंदर भी दो अलग-अलग तरह के वाक्य बनते हैं जिसे समझना आपके लिए बेहद जरूरी है। नीचे आपको दोनों अलग-अलग टाइप किए गए हैं जहां Had Use किया जाता है :-
  1. पास था
  2. क्रियात्मक वाक्य
See also  English bolna kaise sikhe | घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे - English bolna sikhe
    • कर चुका था
    • कर चुकी थी
    • कर चुके थे
    • कर लिया था
    • कर दिया था

 पास था – के सेंस में Had Use In Hindi

दोस्तों अंग्रेजी में Had ka Paryog पास था वाले वाक्यों के लिए भी किया जाता है जिसमें अक्सर कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से अतीत में अपने पास कुछ होने का दावा करता है।  जैसे :-
मेरे पास लाइट था
आपने ऊपर वाक्य में देखा कि कोई व्यक्ति अपने पास पास्ट में लाइट होने का दावा कर रहा है जो कि उसके पास वर्तमान में नहीं है इसलिए इस प्रकार के सिचुएशन में आप हमेशा Had Use In Sentences करेंगे। 

क्रियात्मक वाक्य में Had Use In Hindi 

दोस्तों जो काम अतीत में पूरी तरह से खत्म हो चुका हो उन वाक्यों के लिए हम अंग्रेजी के अंदर Had का प्रयोग करते हैं। अगर और साधारण तरीके से बात करें तो जिस भी Did Use वाले हिंदी वाक्य में ” था, थी और थे “ आ जाए वाह हम बिना सोचे समझे Had Use in Sentences कर सकते हैं जोकि 100% सही होता है।  नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिन्हें देखकर आप इसे आसानी से समझ जाएंगे। 
Did 👉 आप पाठशाला गए → You went to school.
Had 👉 आप पाठशाला गए थे → You had gone to school.

Had Use Formula in Past Perfect Tense

  • Affirmative ➡ Subject + Had + Verb3 + Object
  • Negative ➡ Subject + Had + Not + Verb3 + Object
  • Interrogative ➡ Had + Subject + Verb3 + Object
  • Interrogative and Negative ➡  Had + Subject + Not + Verb3 + Object
  • Wh Family + Had ➡ Wh Word + Had + Subject + Verb3 + Object

Had Sentences in Hindi | हद के वाक्य

दोस्तों नीचे दिए गए सभी तमाम वाक्य को आपको अपनी कॉपी पर लिखना है और उसके बाद एक-एक करके सभी वाक्यों को अपनी तरफ से बिना देखे इंग्लिश में रूपांतरण करने की कोशिश करना है।  तत्पश्चात देखें कि आपके कितने सही हैं और कितने गलत। 

सकारात्मक वाक्य

  • मेरे पास कैमलिन कलर था 👉 I had Camlin Colour.
  • रोहन के पास बच्चों का किताब था 👉 Rohan had book of kids.
  • आप यह सब समझ चुके थे 👉 You had understood all this things.
  • रोहन ने अमित को पहले ही बता दिया था 👉 Rohan had already told Amit.
  • यह अध्याय दीपक ने पहले ही पढ़ लिया था 👉 Deepak had already read this chapter.
See also  Use Of Should Have In Hindi ( Should का प्रयोग कब किया जाता है? ) - Sentence Examples In Hindi

नकारात्मक वाक्य

  • हम गरीबों के पास लैपटॉप नहीं था 👉 We poor had no laptop / We poor did not have laptop.
  • हम में से 5 लोग वहां नहीं गए थे 👉 5 of us had not gone there.
  • मेरे पास कुछ नहीं था 👉 I had nothing.
  • मैंने उसे यह नहीं बताया था 👉 I had not told him this.
  • तुमने अपनी इच्छा के अनुसार नहीं चुना था 👉 You had not choosed according to your wish.

प्रश्नवाचक वाक्य

  • क्या आपने फाइल बना लिया था 👉 Had you made file?
  • क्या मैंने अपना फोन उसे दिया था 👉 Had i given my phone to him?
  • क्या रोहित ने भगत सिंह के विषय में पढ़ा था 👉 Had Rohit read about Bhagat Singh?
  • क्या दीपक के पास 4 कुर्सियां थी 👉 Did Deepak have 4 charis?
  • क्या सुनीता के पास ₹500 का पुराना नोट था 👉 Did Sunita have an old 500 rupees note?

प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्य

  • क्या मोहित ने आपको नहीं बताया था   👉  Had Mohit not told you? 
  • क्या जादूगर जादू नहीं दिखा चुका था  👉 Had magician not shown the magic?
  • क्या आपके पास आकर्षित कपड़े नहीं थे  👉 Did you not have the attractive clothes?
  • क्या रोहित कैमरे नहीं लगा चुका था  👉 Had Rohit not installed the cameras?
  • क्या हम सारे चिड़िया घर नहीं गए थे  👉 Had all of us not gone to Zoo?

W.h. फैमिली के साथ हद का प्रयोग

  • आपके पास फोटो क्यों नहीं था 👉 Why did you not have the photo?
  • रोहित ने पहाड़ा कैसे याद किया था 👉 How had rohit learnt the Table?
  • आपने यह काम कहां किया था 👉 Where had you done this work?
  • उसने कल क्या पढ़ाया था 👉 What had he taught yesterday?
  • मैंने उसका सामना कैसे किया था 👉 How had i faced him?
See also  1000+ Daily Use English Sentence To Hindi - बहुत जरूरी वाक्य

Had Practice Sentences In Hindi – Worksheet

  1. क्या आप सफाई कर चुके थे?
  2. क्या आपने गणित समझ लिया था?
  3. मेरे फोन में पिक्स आर्ट एप्लीकेशन था
  4. उसने ब्लैक बोर्ड साफ कर दिया था
  5. मैं अपनी बाइक खोल चुका था
  6. मोहित ने सुनील का घर कब्जा कर लिया था
  7. वह लोग प्रसिद्व पाने के लिए कलाकार बन चुके थे
  8. उसने मेरे कपड़े वापस नहीं किए थे
  9. मौसम अचानक ही बदल चुका था
  10. बच्चे देव अकादमी का हिस्सा बन चुके थे
  11. तुम्हारे पास बहुत सारे फल थे
  12. आज मेरे पास कुछ नहीं था
  13. आप समय पर घर नहीं पहुंच चुके थे
  14.  मुझे रोहित ने सब कुछ बता दिया था
  15.  आप रोहित से बातें कर चुके थे
  16.  यह आपका घर नहीं था
  17.  वह कंप्यूटर चलाना सीख चुका था
  18.  मैं मोहित से बातें कर चुका था
  19.  उसने रवि बाजार से कपड़ा खरीद लिया था
  20.  उसने अपना काम कर लिया था ।
Worksheet 1 Answer 
  1. Had you cleaned up?
  2. Had you understood maths?
  3. I had pics art app on my phone
  4. He had cleaned the blackboard
  5. I had unlocked my bike
  6. Mohit had captured Sunil’s house
  7. they had become artists to get fame.
  8. He had not returned my clothes
  9. The weather had suddenly changed
  10. The kids had become a part of the Dev Academy
  11. You had a lot of fruit
  12. I had nothing today
  13. You didn’t reach home on time
  14. Rohit told me everything
  15. You had spoken to Rohit
  16. This was not your home
  17. He had learned to operate a computer
  18. I had spoken to Mohit
  19. She had bought clothes from Sunday Market
  20. He had done his work.

आपने क्या सीखा

आपने ऊपर देखा कि हम किन दो अलग-अलग तरीकों के वाक्यों में हद का प्रयोग कर सकते हैं यानी कि Had Use in Sentence कर सकते हैं। उम्मीद है कि यहां से सीखने के बाद आप इसे अपने दैनिक जीवन में भी उतारेंगे और अधिक अभ्यास करके अपने व्यक्तित्व में भी सुधार लाएंगे। 
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे इस Had Use In Sentences In Hinid आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने इससे कुछ नया सीखा होगा अगर वास्तविकता में ऐसा है तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और अपने प्यारे प्यारे कमेंट करके हमें और भी आर्टिकल लाने के लिए मोटिवेट करें। 
अगर आपको किसी अन्य तरीके की बातें करनी हो तो आप हमें नीचे कमेंट के साथ कांटेक्ट भी कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब समय पर देंगे। 
यह भी पढ़ें!