हद बीन का मतलब क्या होता है? – Had Been Use In Hindi – सबकुछ गहराई से

 हद बीन का मतलब क्या होता है? (had been use in hindi ) : एक साधारण तरीके से अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए व्यक्ति को English Sentence में Use of Had Been आना चाहिए जो Had Been Use इंग्लिश के Past Perfect Continues Tense में आता है। 

अगर आप गूगल पर Had Been Ka Paryog, Had Been Ka Matlab, Meaning In Hindi या फिर हेड बीन का प्रयोग आदि सर्च कर रहे है और आप हमारी वेबसाइट SeekhoYha.In पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहां पर आपको Had Been से संबंधित सभी जानकारियां बहुत ही गहराई के साथ मिलेंगी। 

had been use in hindi
had been use in Hindi

हमारे इस Had Been Use in Hindi आर्टिकल को शुरू करने से पहले, हम आप सभी का अपने वेबसाइट पर स्वागत करते हैं और उम्मीद करता है की हम आपको अच्छे से हेड बीन का प्रयोग सिखा सकें लेकिन दोस्तों उसके लिए आपको भी अपनी तरफ से अपना 100% लगाना होगा और आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। 

Had Been Use In Hindi – हेड बीन का प्रयोग सीखें – Sentence, Worksheet and Examples

दोस्तों आपने यह कई दफा पढ़ा होगा की संपूर्ण अंग्रेजी भाषा तीन Tense के आधार पर बटी होती है जिसमें आपने वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल के बारे में पढ़ा होगा। दोस्तों इसी प्रकार Had Been Ka Use भी पास्ट टेंस के एक भाग Past Perfect Continues Tense के अंतर्गत आता है। मेरे प्यारे मित्रों, बिना इस काल को सीखें अंग्रेजी बोलना और लिखना बिल्कुल असंभव है इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अंग्रेजी के इस Had Been Ka Matlab जाने। 

Had Been Meaning In Hindi | हेड बीन का मतलब

मेरे प्यारे दोस्तों इस हेड बीन का मतलब ( Had Been Meaning ) दो अलग-अलग आधार पर किया जाता है जिसे आप नीचे देख सकते हैं 
  • से 一 कर रहा है
  • किया गया था

Sense : Use Of Had Been In Hindi

मेरे प्यारे सभी पाठक, अंग्रेजी में Had Been Use दो अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है जिसे आप नीचे देखकर भली-भांति समझ सकते हैं। 

समय के साथ – कर रहा, रही, और रहे हैं

दोस्तों जब भी किसी भी हिंदी के वाक्य में समय के साथ रहा है, रही है या फिर रहे हैं आ जाए तो वहां हमेशा Had been ka paryog होता है अर्थात जब भी किसी Is Am or Are वाले हिंदी के वाक्यों में समय दे दिया जाए तो वहां Is/Am/Are का प्रयोग ना करके Had Been का इस्तेमाल किया जाता है। 
Is Am Are ➡ रोहित जानवरों के साथ चल रहा है। 
Had Been ➡ रोहित जानवरों के साथ 5 घंटों से चल रहा है। 

किया गया था के लिए Had Been Use

जब भी अतीत में कोई भी हिंदी का वाक्य ( किया गया था ) के साथ समाप्त होता है तो उस स्थिति में अंग्रेजी वाक्य को बनाने के लिए Had Been का इस्तेमाल होता है अर्थात भूतकाल में घटने वाले वाक्यों के लिए हेड बीड का प्रयोग करके इंग्लिश सेंटेंस बनाया जाता है जैसे →
  • आपको यहां से हटाया गया था
  • फोन को छत से गिराया गया था

सूत्र – Had Been Use Formula

मेरे प्यारे मित्रों, Had Been Sentence बनाने के लिए हर सहायक क्रियाओं की तरह इसमें भी कुछ सूत्र होते हैं जिनके माध्यम से आपको नकारात्मक, सकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य को बनाने में अत्यधिक सहायता मिलेगी। 

समय : वाली स्थिति के लिए फार्मूला

सकारात्मक → Subject ➕ Had Been ➕ V1 ➕ Ing ➕ Since/For ➕ Time
नकारात्मक → Subject ➕ Had Not Been ➕ V1 ➕ Ing ➕ Since/For ➕ Time
प्रश्नवाचक → Had ➕ Subject ➕ Been ➕ V1 ➕ Ing ➕ Since/For ➕ Time

किया गया था : वाली स्थिति के लिए फार्मूला

सकारात्मक → Subject ➕ Had ➕ Been ➕ V3 ➕ Object
नकारात्मक → Subject ➕ Had Not  Been ➕ V3 ➕ Object
प्रश्नवाचक →  Had ➕ Subject ➕ Been ➕ V3 ➕ Object

Since or For Use कहां होता है

Since or For दोनों अलग-अलग परिस्थितियों में किया जाता है। अगर हम इसके शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब ( से ) होता है जो कि समय के लिए किया जाता है। Since हमेशा किसी भी निश्चित समय के लिए आता है और For अनिश्चित समय के लिए होता है। Since और For को गहनता से समझने के लिए हमारा Has Been or Have Been आर्टिकल जरूर पढ़े जिसमें हमने इसे बहुत ही बारीकी से समझाने का प्रयास किया है। 

कर्ता के अनुसार Had Been का इस्तेमाल

दोस्तों इस सहायक क्रिया के लिए कोई भी सब्जेक्ट का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि Had Been का कोई भी अल्टरनेट नहीं होता है इसलिए इसमें कोई भी सिंगुलर या फिर प्लूरल का नियम लागू नहीं होता है
  • I
  • You
  • They
  • We
  • he
  • It
  • She
  • Singular noun
  • Plural noun

Had Been Sentence Examples 

आप सभी से विनती है की नीचे दिए गए सभी had been sentence को सर्वप्रथम स्वयं से करने का प्रयास करें और अंत में यह देखें कि आपने कितना सही किया है और यह सभी अपनी कॉपी पर लिख कर करें और ऐसा करने से आपको ज्यादा अच्छे से समझ आएगा। 

Positive Sentence

👉 रोटी का टुकड़ा एक बार में निगल गया था
The Peace of bread had been swallowed at once
👉 यह कागज सूचना पट पर चिपका दिया गया था
This paper had been stuck on the Notice Board
👉 मैं 1 घंटे से इस मेज को घसीट रहा था
I had been dragging this table for a hours.
👉 सुनील कुछ महीनों से इस घर को परख रहा था
Sunil had been assessing this house for some months.
👉 रोहित को देखकर, मोहिनी 2 घंटों से मुस्कुरा रही है
Mohini had been smileing for 2 hours seeing Rohit

Negative Sentence

👉 आपको यहां से नहीं हटाया गया था
You had not been removed from here
👉 यह कमरा मोहित के द्वारा नहीं साफ किया गया था
This room had not been cleaned by Mohit
👉 मुझे दीपक के द्वारा नहीं सिखाया गया था
I had not been taught by Deepak
👉 आप 5 घंटों से काम की बातें नहीं कर रहे हो
You had not been talking logically for 5 hours.
👉 मेरा दोस्त मुन्ना 2012 से बीपीओ में काम नहीं कर रहा है
My friend Munna had not been working in BPO since 2012

Interrogative Sentence

👉 क्या दीपक कल से वर्ग से खा रहा था
Had Deepak been teaching since yesterday?
👉 क्या आपको ऑफिस से भगा दिया गया था
Had you been kicked out from office?
👉 क्या आप सभी 2 महीनों से ट्रक चलाना सीख रहे थे
Had all of you been learning to drive a car for 2 months?
👉 क्या मेरा बेटा 5:00 से फ्री फायर खेल रहा था
Had my son been playing free fire since 5o’clock?
👉 क्या उसे भूत वाली मूवी निकालने दिया गया था
Had he been allowed to get horror movie?

Wh – Family Sentence

👉 आपको साइकिल क्यों दी गई थी
Why had you been given a Bicycle
👉 कब रोहित को सूचना दी गई थी
When had Rohit been informed
👉 आप सर्दियों से मेरा यह काम क्यों कर रहे हो
Why had you been doing my this work since winter
👉 मेरा इंटरनेट 3:00 बजे से ढंग से काम क्यों नहीं कर रहा है
Why had my internet not been working properly since 3 o’clock 
👉 पक्षियों को यहां से कैसे उड़ा दिया गया था
How had birds been flown away from here

अब आपकी बारी – Had Been Worksheet for Practice

  1. अंग्रेजी टेंस के आर्टिकल डाल दिए गए थे
  2. कुछ बच्चों को टेली सिखा दी गई थी
  3. आप में से 5 लोग नवंबर से तैरने के लिए जा रहे थे
  4. दीपक कल से समझने की कोशिश नहीं कर रहा था
  5. आप लोगों को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित क्यों किया गया था
  6. मुझसे यह काम जानबूझकर करवाया गया था
  7. मेरा मित्र 3 घंटों से उसकी और लगातार देख रहा था
  8. आपको रोहित के द्वारा सम्मान के साथ बुलाया गया था
  9. मेरा यूट्यूब कल से नहीं चल रहा था
  10. क्या यह सब आपको सिखाया गया था
Had Been Worksheet 2
  1. इसे कलम के द्वारा लिखा गया था
  2. यह बातें मुकेश के द्वारा समझाई गई थी
  3. मुश्किल समय में भगवान को याद किया गया था
  4. सीमाओं पर सेनाओं को तैनात किया गया था
  5. यह निर्णय अमीरों के द्वारा लिया गया था
  6. अकैडमी में मात्र 10 बच्चों को बुलाया गया था
  7. गरीबों को खाना परोसा गया था
  8. यह सभी बातें मुकेश के द्वारा उजागर की गई थी
  9. मामलों को पुलिस के द्वारा रफा-दफा किया गया था
  10. उसे अदालत के द्वारा 3 साल का सजा सुनाया गया था
The answer of had been worksheet 2
  1. It had been written with a pen
  2. These things had been explained by Mukesh 
  3. God had been remembered in difficult times
  4. Armies had been deployed on the borders 
  5. This decision had been taken by the rich
  6. Only 10 children had been invited to the academy
  7. Food had been served to the poor
  8. All these things had been exposed by Mukesh
  9. The cases had been hushed up by the police
  10. He had been sentenced by the court to 3 years imprisonment.
See also  How can I improve my English? - इंग्लिश कैसे सुधारे

आज आपने क्या सीखा

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपने देखा कि हम किस प्रकार से अपनी अंग्रेजी में Use Of Had Been In Hindi करके अपनी अंग्रेजी को बहुत अच्छी कर सकते हैं और आपने समझा कि इसका प्रयोग दो अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है साथ ही साथ अंतिम में आपने कुछ वाक्य भी बनाए। 
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि हम और भी ऐसे ही आर्टिकल आपके लिए आगे भी लाते रहे। अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी प्यारे प्यारे सवालों का उत्तर देंगे। 
यह भी पढ़ें!